More
    HomeHomeकतर में ईरान के हमले के बाद कई देशों ने बंद किया...

    कतर में ईरान के हमले के बाद कई देशों ने बंद किया एयरस्पेस, भारतीय उड़ानों पर भी असर, दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

    Published on

    spot_img


    इजरायल-ईरान युद्ध के बीच अब अमेरिका और ईरान भी आमने-सामने आ गए हैं जिससे मिडिल ईस्ट में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. सोमवार रात कतर की राजधानी दोहा के आसमान में मिसाइलें उड़ती दिखीं और जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी पुष्टि की. ईरान की सेना ने दावा किया है कि उसने कतर स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डे अल-उदीद एयरबेस पर ‘तबाही मचाने वाला शक्तिशाली मिसाइल हमला’ किया है. ईरान की इस कार्रवाई ने आसपास के देशों में एयरस्पेस को प्रभावित किया है.

    रविवार सुबह अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने ईरान के भूमिगत परमाणु ठिकानों पर 30,000 पाउंड के बंकर-बस्टर बम गिराए थे. ईरान की इस कार्रवाई को अमेरिकी हमलों के बदले के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि कतर के रक्षा मंत्री ने अल जजीरा को बताया कि कतर की वायु सेना ने अधिकांश मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया.

    पूरे क्षेत्र में हवाई यातायात बाधित

    अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कतर ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है. इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हवाई यातायात बाधित हो गया है. बहरीन और कुवैत ने एहतियातन अपना हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. वहीं Egypt Air ने अपनी खाड़ी देशों के लिए उड़ानें स्थगित कर दी हैं.

    यह भी पढ़ें: ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेसों पर हमला करने से पहले ट्रंप प्रशासन को किया था अगाह, कोई हताहत नहीं

    भारतीय उड़ानें भी प्रभावित

    भारत में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी कि कोचीन से उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट को मस्कट डायवर्ट किया गया है, जबकि दोहा जाने वाली अगली फ्लाइट रद्द कर दी गई है. कतर से आने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट भी देर से पहुंचेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि उनकी कतर के लिए कोई अन्य फ्लाइट शेष नहीं है और वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

    इंडिगो ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में उड़ान भरने वाली उनकी कई फ्लाइट्स में देरी या डायवर्जन हो सकता है. यात्रियों से लगातार फ्लाइट स्टेटस चेक करने को कहा गया है.

    यह भी पढ़ें: ईरान के हमले से भड़का कतर, डोनाल्ड ट्रंप भी सिचुएशन रूम पहुंचे, क्या होगा पलटवार?

    भारतीय दूतावास ने की घरों के भीतर रहने की अपील

    कतर में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और घर के अंदर ही रहने की अपील की है. दूतावास ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से बचें. हालात को देखते हुए दूतावास सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लगातार जानकारी देता रहेगा.



    Source link

    Latest articles

    Italian trio’s Wajle Ki Bara performance wows judges on India’s Got Talent. Watch

    Italian singers Giulia, Laura, and Silvia delivered a Marathi rendition of 'Wajle Ki...

    Hoff Names David Tourniaire-Beauciel Head of Design, the Designer Responsible for Balenciaga’s Triple S Sneaker

    LONDON — The Spanish sneaker brand Hoff founded by Fran Marchena in 2017...

    More like this

    Italian trio’s Wajle Ki Bara performance wows judges on India’s Got Talent. Watch

    Italian singers Giulia, Laura, and Silvia delivered a Marathi rendition of 'Wajle Ki...