More
    HomeHomeRJD के लिए क्यों जरूरी हैं लालू? 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने...

    RJD के लिए क्यों जरूरी हैं लालू? 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की वजह जानिए…

    Published on

    spot_img


    लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. 13वीं बार लालू के आरजेडी अध्यक्ष बनने की केवल औपचारिकता ही पूरी की जा रही है. सोमवार को लालू यादव आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. 

    लालू ने पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे के सामने नामांकन दाखिल किया. लालू यादव अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता भी साफ हो चुका है और 5 जुलाई को लालू यादव की ताजपोशी भी तय है. 

    बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से लालू प्रसाद यादव का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर फिर से निर्वाचित होना बेहद खास है. लालू परिवार के अंदर की सियासत और महागठबंधन के सामने मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए लालू की ताजपोशी अहम है. 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने तेजस्वी यादव को चेहरा बनाया था, तब भी लालू प्रसाद यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे लेकिन पोस्टर बैनर में लालू से ज्यादातर तरजीह तेजस्वी को मिली थी. 

    तेजस्वी यादव ने पूरे चुनाव अभियान को लीड किया था, इसके बावजूद महागठबंधन को जीत हासिल नहीं हुई और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते बनते रह गए थे. अब राजद ने शायद इसी वजह से राजद के नेतृत्व और चेहरे को लेकर लालू से किनारा करने से परहेज किया है. 

    हाल ही में अपना 78वां जन्मदिन मनाने वाले लालू प्रसाद यादव की सेहत फिलहाल ठीक नहीं है. लालू चुनाव में भी किस हद तक एक्टिव रह पाएंगे इसको लेकर सवाल है. लेकिन बावजूद इसके लालू ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. 

    जाहिर है आरजेडी के कैडर और उसके समर्थक अभी भी नेतृत्व के तौर पर लालू को ही देखना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि तेजस्वी के सीएम पद के दावेदार होने के बावजूद लालू का चेहरा ही आगे रखा गया है और लालू के बजाय किसी और के हाथ में पार्टी की कमान देने का जोखिम खुद लालू यादव भी नहीं उठा रहे हैं.

     



    Source link

    Latest articles

    ‘Love Island USA’ Season 7 Reunion: Is Huda Mustafa Really Dating Louis Russell?

    Huda Mustafa didn’t find love during the latest season of Love Island USA,...

    भारत पर आज लागू होने वाला है ट्रंप का 50% टैरिफ… जानिए भारत के पास अब क्या हैं विकल्प

    डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ऐलान के मुताबिक भारत पर लगाया गया एक्स्ट्रा...

    Netflix Cancels ‘The Waterfront’ After One Season

    It’s one and done for The Waterfront, with The Hollywood Reporter confirming that...

    More like this