More
    HomeHomeराजा रघुवंशी हत्याकांड: गोविंद ने शीलोम-बलबीर को पहचानने से किया इनकार, बोले-...

    राजा रघुवंशी हत्याकांड: गोविंद ने शीलोम-बलबीर को पहचानने से किया इनकार, बोले- सोनम को बदनाम किया जा रहा है!

    Published on

    spot_img


    मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. रविवार को शिलांग पुलिस ने इंदौर से एक प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बलबीर को गिरफ्तार किया. इसके बाद सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने बयान देकर पूरे मामले को नई दिशा दे दी. उन्होंने कहा कि वह शीलोम जेम्स और बलबीर अहिरवार को पहले से नहीं जानते हैं.

    गोविंद रघुवंशी ने कहा, “हमारे परिवार का इन लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. हमें इस हत्याकांड की खबर भी मीडिया से ही मिली थी. सोनम के पास लाखों रुपए कैश होने की बात झूठी है. इसके साथ ही समलैंगिक संबंधों को लेकर जो कहानियां फैलाई जा रही हैं, वो महज अफवाह हैं. हमारी बहन को बेवजह घसीटा जा रहा है. हमारे परिवार का चरित्र हनन किया जा रहा है, जिससे बेहद आहत हैं.”

    उन्होंने कहा कि उनका परिवार इस घटना से बेहद दुखी है. पुलिस अपनी जांच पूरी स्वतंत्रता से करे, लेकिन बिना तथ्यों के किसी के चरित्र पर उंगली न उठाई जाए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि राजा रघुवंशी के परिवार को उनके परिवार से कोई शिकायत है, तो वह उनका अधिकार है, लेकिन उनके परिवार को इस हत्याकांड की कोई जानकारी नहीं थी. यह बात कि उनकी मां को पहले से कुछ पता था, पूरी तरह गलत है. 

    इधर, शिलांग पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. एसआईटी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के देवास जिले के भौंरासा टोल प्लाजा से प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स को गिरफ्तार किया. वह भोपाल भागने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद रविवार सुबह बलबीर अहिरवार उर्फ बल्ला नामक चौकीदार को गिरफ्तार किया गया. वह उसी इमारत का सुरक्षा गार्ड था, जिसमें बने फ्लैट में सोनम वारदात के बाद रुकी थी.

    शिलांग के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि शीलोम जेम्स और बलबीर को इंदौर की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से शिलांग ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगा जाएगा. इसी बीच, रविवार को पुलिस शीलोम को लेकर उस फ्लैट में पहुंची, जहां सोनम रुकी थी. वहां से एक काले बैग के जले हुए अवशेष मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है.

    बताते चलें कि 11 मई को राजा और सोनम रघुवंशी की शादी हुई थी. इसके बाद वे हनीमून के लिए मेघालय गए थे, जहां से राजा 23 मई को लापता हो गया. 2 जून को उसका शव मेघालय के सोहरा में एक झरने के पास खाई से बरामद हुआ. जांच में सामने आया कि सोनम ने सुपारी किलर के जरिए अपने पति की हत्या करवाई थी. इस केस में अब तक कुल सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.



    Source link

    Latest articles

    ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ को मिलेगी ग्रैंड ओपनिंग! तोड़ पाएगी अपनी स्पाई यूनिवर्स ‘वॉर’ का रिकॉर्ड?

    ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' यशराज के स्पाई यूनिवर्स की...

    Why Jennifer Aniston Went to Battle With Studio Execs Over Wig in ‘Horrible Bosses’

    When Jennifer Aniston really wants something, even as simple as a wig, she is...

    Taylor Swift unveils Life of a Showgirl album, cover, and features

    All eyes were on Taylor Swift’s social media accounts on Wednesday, August 13,...

    When R Ashwin nearly got scammed into giving away Virat Kohli’s phone number

    Former India Test cricketer Ravichandran Ashwin revealed a hilarious story about nearly giving...

    More like this

    ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ को मिलेगी ग्रैंड ओपनिंग! तोड़ पाएगी अपनी स्पाई यूनिवर्स ‘वॉर’ का रिकॉर्ड?

    ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' यशराज के स्पाई यूनिवर्स की...

    Why Jennifer Aniston Went to Battle With Studio Execs Over Wig in ‘Horrible Bosses’

    When Jennifer Aniston really wants something, even as simple as a wig, she is...

    Taylor Swift unveils Life of a Showgirl album, cover, and features

    All eyes were on Taylor Swift’s social media accounts on Wednesday, August 13,...