More
    HomeHomeAir India Crash Victims: डीएनए टेस्ट से 247 पीड़ितों की पहचान, 232...

    Air India Crash Victims: डीएनए टेस्ट से 247 पीड़ितों की पहचान, 232 शव परिजनों को सौंपे गए

    Published on

    spot_img


    12 जून को अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान का काम तेजी से चल रहा है. शनिवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक 247 शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए हो चुकी है और उनमें से 232 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

    इस हादसे में लंदन जा रहा विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद मेघाणीनगर स्थित एक हॉस्टल कैम्पस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 270 लोगों की मौत हुई थी. विमान में कुल 241 लोग सवार थे, जबकि बाकी मृतक हॉस्टल बिल्डिंग में मौजूद थे. हादसे में सिर्फ एक यात्री बच पाया था, जिसका इलाज चल रहा है.

    यह भी पढ़ें: यात्रियों का सामान छोड़ पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गई Air India की फ्लाइट,  15 दिन में दूसरी घटना

    फिल्म निर्माता महेश जिरावाला की मौत की पुष्टि

    डीएनए सैंपल की जांच के बाद अहमदाबाद के रहने वाले फिल्म निर्माता महेश जिरावाला की मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस के मुताबिक, वह दुर्घटना के समय दोपहिया वाहन से वहां से गुजर रहे थे. उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया है. उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए के अलावा जले हुए स्कूटर के इंजन और चैसिस नंबर और सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया गया.

    247 डीएनए सैंपल का मिलान किया गया

    अहमदाबाद सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने बताया कि अब तक 247 डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है, जिनमें 187 भारतीय, 52 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल हैं. भारतीय मृतकों में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दीव और नागालैंड के लोगों के शव शामिल हैं.

    डॉक्टर जोशी ने बताया कि आठ मामलों में पहले लिए गए परिजन के डीएनए सैंपल का मिलान नहीं हो पाया, इसलिए अन्य रिश्तेदारों के सैंपल मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि “हम आमतौर पर पिता, पुत्र या पुत्री का सैंपल लेने को प्राथमिकता देते हैं, अगर मौजूद न हो तो भाई-बहन का सैंपल लिया जाता है.”

    डीएनए टेस्ट के लिए काम कर रही एजेंसियां

    डीएनए टेस्ट एक सेंसिटिव प्रोसेस होने की वजह से सभी कानूनी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसे तेजी और गंभीरता से किया जा रहा है. इसके लिए फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और अन्य एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं.

    यह भी पढ़ें: Air India Flights Cancelled: एअर इंडिया की एकसाथ 8 उड़ानें हुईं रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दीपक पाठक और पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में इरफान शेख को भावुक विदाई दी गई. दीपक पिछले 11 वर्षों से राष्ट्रीय एयरलाइंस में काम कर रहे थे. उनका अंतिम संस्कार हजारों लोगों की मौजूदगी में किया गया. इरफान के पार्थिव शरीर को डीएनए मिलान के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंपा गया. उनके अंतिम संस्कार में परिवार, मित्र, पड़ोसी और कई राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद थे.



    Source link

    Latest articles

    Google Pixel 10 to launch in 3 days: Everything we know

    Google Pixel to launch in days Everything we...

    Form 7 in voter ID: Meaning, uses and how to apply

    India’s robust democracy relies on accurate and up-to-date voter lists. The Election Commission...

    Bahrain announces new 2025–26 academic calendar: Key dates every parent should know | World News – Times of India

    Ministry of Education has released the official academic calendar for the 2025–26...

    More like this

    Google Pixel 10 to launch in 3 days: Everything we know

    Google Pixel to launch in days Everything we...

    Form 7 in voter ID: Meaning, uses and how to apply

    India’s robust democracy relies on accurate and up-to-date voter lists. The Election Commission...

    Bahrain announces new 2025–26 academic calendar: Key dates every parent should know | World News – Times of India

    Ministry of Education has released the official academic calendar for the 2025–26...