HomeHomeयूक्रेन का हथियारों के लोकल उत्पादन पर जोर, निर्माण के लिए पश्चिमी...

यूक्रेन का हथियारों के लोकल उत्पादन पर जोर, निर्माण के लिए पश्चिमी सहयोगियों से मांगा फंड्स

Published on

spot_img


यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने पश्चिमी सहयोगी देशों से अपील की है कि वे अपने GDP का 0.25% हिस्सा यूक्रेन की हथियार उत्पादन क्षमता को मजबूत करने में लगाएं. शनिवार को राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में जेलेंस्की ने कहा कि देश अब इस गर्मी में हथियार निर्माण तकनीकों के निर्यात से संबंधित समझौते करने की योजना भी बना रहा है.

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन वर्तमान में डेनमार्क, नॉर्वे, जर्मनी, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और लिथुआनिया के साथ मिलकर हथियारों का संयुक्त उत्पादन शुरू करने के लिए बातचीत कर रहा है. राष्ट्रपति जेलेंस्की का मानना है कि यह सिर्फ यूक्रेन की नहीं, बल्कि यूरोप की सुरक्षा का भी मुद्दा है.

यह भी पढ़ें: उस महिला मेकअप आर्टिस्ट की कहानी जो यूक्रेन जंग से पलायन कर इजरायल में बसी और ईरानी मिसाइल ने उजाड़ दिया आशियाना

हथियारों और गोला-बारूद की जरूरत लगातार बढ़ी

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन यूरोप की सुरक्षा का हिस्सा है और हम चाहते हैं कि हर साझेदार देश अपने GDP का 0.25% हमारे रक्षा उद्योग और घरेलू उत्पादन के लिए आवंटित करे.” रूस के साथ जारी युद्ध के बीच, जो कि हथियारों और सैनिक संसाधनों में यूक्रेन से कहीं अधिक है, यूक्रेन की नई हथियारों और गोला-बारूद की जरूरत लगातार बढ़ रही है. ऐसे में हथियारों का घरेलू निर्माण अब देश की प्राथमिकताओं में शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन से युद्ध लड़ रहे पुतिन इजरायल-ईरान जंग में बनेंगे शांतिदूत! ट्रंप संग 50 मिनट की फोन कॉल में रूसी राष्ट्रपति ने क्या-क्या कहा?

43 अरब डॉलर की रकम जुटाई गई

राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि इस साल यूक्रेन ने घरेलू हथियार निर्माण के लिए 43 अरब डॉलर की राशि जुटाई है. यह कदम न सिर्फ देश की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए है, बल्कि दीर्घकालिक आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक मजबूत कदम माना जा रहा है. रूस के साथ यूक्रेन पिछले तीन साल से जंग लड़ रहा है. इस दौरान कई यूक्रेनी शहर पूरी तरह से तबाह कर दिए गए हैं. जेलेंस्की कहते रहे हैं कि आज यूक्रेन का नंबर है, और कल यूरोप का नंबर आएगा. 



Source link

Latest articles

More like this

‘उस फेल पूर्व राष्ट्रपति को बता दो… ‘, पुतिन के इस नेता से क्यों इतने चिढ़ गए हैं ट्रंप, बात न्यूक्लियर सबमरीन तक पहुंच...

डोनाल्ड ट्रंप और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के बीच तीखी बयानबाजी...