More
    HomeHomeचुनाव की घड़ी आते ही बिहार में पेंशन बढ़ी... नीतीश कुमार के...

    चुनाव की घड़ी आते ही बिहार में पेंशन बढ़ी… नीतीश कुमार के ‘दांव’ पर तेजस्वी यादव ने लगाए योजना ‘चोरी’ के आरोप

    Published on

    spot_img


    बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पिच तैयार हो रही है और हर राजनीतिक दल ने अपना ज़ोर लगाना शुरू कर दिया है. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार ने पेंशन वाला दांव जब प्यार के बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को मिलने वाली पेंशन की राशि पहले 400 थी, अब बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमा से कर दिया गया है.

    सीएम नीतीश कुमार ने पेंशन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है और ये बढ़ी हुई पेंशन जुलाई में मिलने वाली है. हर महीने की 10 तारीख को ये पेंशन आएगी. 10 जुलाई को बढ़ी हुई पेंशन राशि भी आएगी. 1,09,00,000 से ज्यादा लाभार्थियों को इसका सीधा फायदा होने वाला है, लेकिन अब सरकार के इस पेंशन योजना में क्रेडिट को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है.

    बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, आज सामाजिक पेंशन का जो 400 रुपये मिलता था, अभी 1100 रुपये मिलेगा. मुख्यमंत्री जी का घोषणा महिला संवाद के तहत लोगों के मांगों को पूरा किया गया. बिहार सरकार के द्वारा ये ऐतिहासिक घोषणा है. लोग 1000 रुपये ही मांग रहे थे, लेकिन उनको 1100 रुपये दिया जा रहा है. हर पंचायत में विवाह भवन बनाने का, जीविका दीदी को 3,00,000 से बढ़ाकर 6,00,007% पर ऋण देने का ये कई ऐतिहासिक मुख्यमंत्री जीके द्वारा घोषणा की गई है. विकसित बिहार के डबल इंजन की सरकार के प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आज द्वारा हर बिहारियों को गौरवान्वित होने का दिन है.

    यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बुजुर्ग-दिव्यांग और विधवा पेंशन में तीन गुना बढ़ोतरी

    वहीं, इस फैसले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर नकलची बनने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, सारा कॉपी हम लोगों का कर रहे हैं, नकलची बने हुए हैं. अभी तो हम कुछ बोलेंगे नहीं आगे तो और बोलेंगे. अभी तो सरकार को और घेरा जायेगा. हमने वीडियो में भी देखा होगा कि हमने कहा था कि सरकार का नाक रगड़वा करके मजबूर किया जायेगा. इन योजनाओं को शामिल करना पड़ेगा.

    आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, बिहार की डबल इंजन की एनडीए सरकार आखिरकार तेजस्वी यादव जीके दबाव में घुटने पर आकर झुक गई. 400 रुपये वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर 1100 रुपये करने की घोषणा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो किया है वो तेजस्वी यादव ने लगातार कई महीनों से इस बात का ऐलान किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो वृद्धा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये राशि की जाएगी. सारी मांगों को तेजस्वी यादव के दबाव में ये नीतीश सरकार पूरा करने वाली है. ये तेजस्वी जी का विजन था, ये उनकी सोच है.

    जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से एक ऐतिहासिक फैसला किया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा उन्होंने स्वयं की है. इससे वृद्धजनों को दिव्यांगजनों को खासा लाभ होगा. सबसे अच्छी बात यह है कि जुलाई महीने से ही बढ़ी हुई राशि सीधा सबके बैंक के खाते में जाएगी. इस फैसले के माध्यम से नीतीश कुमार ने फिर से एक बार विपक्ष के खोखले दावों की हवा निकाल दी है. तेजस्वी समझते हैं कि लोक-लुभावन वादे करेंगे, लोगों को आकर्षित करेंगे, उनको ठगेंगे और उनका वोट पा लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश के रहते यह संभव नहीं है. 



    Source link

    Latest articles

    Woody Allen ‘extremely distraught’ over death of ex-girlfriend Diane Keaton: report

    Woody Allen is reportedly taking the death of his ex-girlfriend, Diane Keaton, hard. Keaton...

    Rohtak SP, accused of abetting IPS officer’s suicide, shunted | India News – The Times of India

    CHANDIGARH: In the strongest commitment yet of action in the alleged...

    ‘3 दिन में 3 रेप, मेरी बेटी सपना लेकर…’, अब सेकंड ईयर की स्टूडेंट के साथ गैंगरेप पर बोले RG Kar रेप पीड़िता के...

    पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय...

    ‘Annie Hall,’ ‘Baby Boom,’ ‘Father of the Bride’ and More of Diane Keaton’s Most Memorable Movies

    ‘Play It Again, Sam’ (1972) Image Credit: Photo Credit: Courtesy Everett Collection Keaton with Woody...

    More like this

    Woody Allen ‘extremely distraught’ over death of ex-girlfriend Diane Keaton: report

    Woody Allen is reportedly taking the death of his ex-girlfriend, Diane Keaton, hard. Keaton...

    Rohtak SP, accused of abetting IPS officer’s suicide, shunted | India News – The Times of India

    CHANDIGARH: In the strongest commitment yet of action in the alleged...

    ‘3 दिन में 3 रेप, मेरी बेटी सपना लेकर…’, अब सेकंड ईयर की स्टूडेंट के साथ गैंगरेप पर बोले RG Kar रेप पीड़िता के...

    पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय...