More
    HomeHomeइजरायल से जंग के बीच अचानक ओमान पहुंचे ईरान के 3 एयरक्राफ्ट्स,...

    इजरायल से जंग के बीच अचानक ओमान पहुंचे ईरान के 3 एयरक्राफ्ट्स, क्या है वजह?

    Published on

    spot_img


    इजरायल के साथ चल रहे संघर्ष के बीच ईरान के तीन अन्य विमान ओमान के मस्कट के लिए रवाना हो चुके हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ईरान ओमान के जरिए इजरायल के साथ सीक्रेट डिप्लोमेसी का रास्ता भी अपना रहा है. इससे पहले बुधवार को भी ईरान के तीन सरकारी विमान ओमान पहुंचे थे.

    अब शुक्रवार को खबर है कि साहा एयरलाइंस के दो बोइंग 737 और मेराज एयर का एक एयरबस ए320 ईरानी हवाई क्षेत्र से मस्कट, ओमान के लिए रवाना हो गए हैं.

    बुधवार को जो तीन विमान ओमान पहुंचे थे उनके बारे में ईरान ने कहा था कि इसमें राजनयिक प्रतिनिधिमंडल सवार हैं. हालांकि, बाद में ईरान ने अपने बयान को वापस ले लिया था.

    बुधवार को जो तीन विमान मस्कट पहुंचे, उनमें ईरानी राष्ट्रपति का मुख्य विमान और दो अन्य सरकारी विमान शामिल थे. ईरानी विमानों में दो एयरबस A321s और एक एयरबस A340 शामिल था.

    इन विमानों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया लेकिन लोगों ने कहना शुरू किया कि ईरान ओमान के जरिए शांति वार्ता की कोशिश कर रहा है. कुछ लोगों ने कहा कि शायद ईरान का नेतृत्व इसमें सवार होकर देश छोड़ रहा हो.

    ओमान में ईरानी विमानों का जाना ऐसे वक्त में हो रहा है जब ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची शुक्रवार को जेनेवा में यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं.

    क्षेत्रीय संघर्ष में ओमान की तटस्थ भूमिका रही है और इसी वजह से माना जा रहा है कि वो इजरायल और ईरान के बीच शांति वार्ता करा सकता है.

    ईरानी विदेश मंत्री ने इजरायल के साथ शांति समझौते को लेकर क्या कहा?

    ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा है कि जब तक इजरायली हमले जारी रहेंगे, कोई बातचीत नहीं होगी.

    उन्होंने कहा, ‘जब तक इजरायली हमले जारी रहेंगे, हम किसी भी पक्ष के साथ बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं.’ उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि ईरान अमेरिका के साथ संपर्क में है. अरागची ने कहा कि अमेरिका से वार्ता की सभी बातें मनगढ़ंत हैं.

    ये भी पढ़ें- एक साथ दर्जनों धमाके… क्या ईरान ने इजरायल पर दागे थे ‘क्लस्टर बम’? जानिए कितना खतरनाक  



    Source link

    Latest articles

    No leafy greens this monsoon? Eat these veggies instead

    Spinach, methi, and coriander might be monsoon staples, but they’re not always the...

    Worried about termites? Try these natural fixes first

    They don’t bite, sting, or make noise, but termites are one of the...

    More like this

    No leafy greens this monsoon? Eat these veggies instead

    Spinach, methi, and coriander might be monsoon staples, but they’re not always the...