More
    HomeHomeIND vs ENG: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया का नंबर-3 कौन? कप्तान...

    IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया का नंबर-3 कौन? कप्तान शुभमन गिल ने साधी चुप्पी, बोले- कोहली के रिटायरमेंट…

    Published on

    spot_img


    भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 पहले ही घोषित हो चुकी है. लेकिन भारतीय टीम की प्लेइंग-11 को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

    अब चौथे नंबर पर बैटिंग करेंगे शुभमन गिल

    सबसे बड़ा सस्पेंस ये है कि लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग कौन करेगा. शुभमन गिल ने गुरुवार (19 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वो चौथे नंबर पर बैटिंग करेंगे. शुभमन गिल ने ये भी कहा कि विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद उनकी गौतम गंभीर से बैटिंग पोजीशन पर चर्चा हुई थी.

    बता दें कि शुभमन गिल हालिया समय में टेस्ट क्रिकेट में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते रहे हैं. इससे पहले उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि गिल चौथे और वो खुद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन ने खुद की बैटिंग पोजीशन तो बता दी, लेकिन इस बात को रिवील नहीं किया कि तीसरे क्रम पर कौन सा खिलाड़ी बल्लेबाजी करेगा.

    हालांकि इस बात की ज्यादा संभावना बन रही है कि तीसरे क्रम पर साई सुदर्शन या करुण नायर को आजमाएगा. साई सुदर्शन ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है,  वहीं करुण ने सालों बाद टीम में वापसी की है. शुभमन गिल ने कहा, ‘हम इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे. इस बार इंग्लैंड में गर्मी कुछ अलग रही है, मौसम सूखा रहा है, इसलिए अंतिम फैसला लेने से पहले पिच को एक बार और देखना जरूरी था. टीम का फाइनल कॉम्बिनेशन मौसम और पिच की स्थिति पर निर्भर करेगा.’

    शुभमन गिल ने चौथे नंबर पर बैटिंग करने के फैसले पर कहा, ‘विराट भाई (विराट कोहली) के रिटायरमेंट के बाद गौती भाई (गौतम गंभीर) और मैंने इस बारे में चर्चा की थी. वह चाहते थे कि मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करूं. मैं भी यही चाहता था कि उस नंबर पर बल्लेबाजी करूं. हम दोनों इस बार पर एकमत थे.’

    मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने ही होंगे: शुभमन

    शुभमन गिल का मानना है कि टेस्ट मैच जीतने के लिए गेंदबाजों को तो 20 विकेट लेने ही होंगे और उसी पर रणनीति बनाई जा रही है, गिल ने कहा, ‘चाहे आप कितने भी रन क्यों ना बना लें, लेकिन अगर आपको टेस्ट मैच जीतना है तो 20 विकेट लेने होंगे. हम इसी चीज पर फोकस कर रहे हैं कि 20 विकेट कैसे चटकाए जाएं. हो सकता है कि हम कुछ मैचों में सिर्फ 6 विशेषज्ञ बल्लेबाजों, एक बॉलिंग ऑलराउंडर और 3 से 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरे.’

    लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

    19 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्ष‍ित राणा.



    Source link

    Latest articles

    Achyut Potdar Death: ‘3 इडियट्स’ के प्रोफेसर अच्युत पोतदार का हुआ निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर एक्टर...

    Disney Hires Netflix’s Tony Zameczkowski for APAC Exec Role

    Disney has appointed Tony Zameczkowski as senior vice president and general manager, direct-to-consumer...

    Gisou Names Rosie Huntington-Whiteley Global Brand Ambassador

    Gisou has named Rosie Huntington-Whiteley as its first global brand ambassador. “You really have...

    More like this

    Achyut Potdar Death: ‘3 इडियट्स’ के प्रोफेसर अच्युत पोतदार का हुआ निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर एक्टर...

    Disney Hires Netflix’s Tony Zameczkowski for APAC Exec Role

    Disney has appointed Tony Zameczkowski as senior vice president and general manager, direct-to-consumer...