More
    HomeHome19 जून 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): गुरुवार के दिन...

    19 जून 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): गुरुवार के दिन मिथुन राशि वाले हासिल करेंगे आर्थिक उपलब्धियां, जानें अन्य राशियों का हाल

    Published on

    spot_img


    मेष – आर्थिक सूझबूझ बनाए रखने और करियर कारोबार में सावधानी बढ़ाने का समय है. वाणिज्यिक विषयों में लापरवाही न दिखाएं. रिश्तों को बेहतर रखने की कोशिश होगी. नीति नियमों का पालन बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्यों को गति दे पाएंगे. भेंटवार्ता में सहज रहेंगे. रिश्तों के प्रति गंभीरा बनी रहेगी. करीबियों का साथ सहयोग मिलेगा. व्यवसायिक गलतियां करने से बचें. बहस विवाद में न पड़ें. व्यवस्था अनुशासन बने रहेंगे. विनय विवेक बनाए रखेंगे. हड़बड़ी व जल्दबाजी न दिखाएं.

    शुभ अंक : 1 3 7 और 9

    शुभ रंग : ऐप्पल रेड

    आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. लाल पीले फल एवं वस्तुओं का दान करें. व्रत संकल्प बढ़ाएं. सावधानी रखें.

    वृष – आर्थिक विषयों में असरदार प्रदर्शन और प्रबंधन बनाए रखेंगे. कामकाजी संबंध बल पाएंगे. करियर व्यवसाय में प्रभावशाली परिणाम बनेंगे. लाभ बेहतर बना रहेगा. संस्थागत प्रयास गति लेंगे. चहुंओर संवार की स्थिति बनी रहेगी. कार्य विस्तार पर जोर रखेंगे. सहकर्मियों और मित्रों का साथ रहेगा. स्थिति पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. अनुशासन से कार्य करेंगे. विभिन्न उपलब्धियों को बल मिलेगा. वाणिज्यिक अवसरों को भुनाएंगे. तर्कशील रहेंगे. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. कलात्मकता बल पाएगी.

    शुभ अंक : 3 6 और 7

    शुभ रंग : क्रीम कलर

    आज का उपाय : जगतपालक भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. पीले फल व वस्तुओं का दान करें. सक्रिय रहें.

    मिथुन – करियर कारोबार में पेशेवर वार्ताएं संवारेंगे. विभिन्न उपलब्धियां बढ़ेंगी. सहयोगियों में सामंजस्यता बढ़ेगी. प्रशासन से संबंधी कार्यों में गति बनाए रखेंगे. सबके प्रति सहयोग समर्थन का भाव रखेंगे. पैतृक एवं प्रशासनिक कार्य संवरेंगे. विभिन्न स्त्रोतों से लाभ की संभावना रहेगी. जिम्मेदारों और वरिष्ठों का सहयोग रहेगा. इच्छित परिणमों से उत्साहित रहेंगे. योजनाओं को समर्थन मिलेगा. मान सम्मान व प्रभाव में वृद्धि होगी. सहज संवाद बनाए रखेंगे. प्रबंधन बेहतर होगा.

    शुभ अंक : 1 2 3 और 5

    शुभ रंग : ऐप्पल ग्रीन

    आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. लाल पीले फल एवं वस्तुओं का दान करें. संकल्प व वचन रखें.
    ———–

    कर्क – भाग्य की मदद से लाभ और प्रभाव दोनों बल पाएंगे. इच्छित उपलब्धियां बनेंगीं. चहुंओर सफलता पाएंगे. आस्था और अध्यात्म को बल मिलेगा. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. भेंटवार्ता में बेहतर होंगे. धार्मिक आयोजनों में रुचि लेंगे. कार्य व्यापार में तेजी रखेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. स्थितियां बेहतर होंगी. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. लाभ बढ़त पर रहेगा. लंबी दूरी की यात्रा संभव है. सहकर्मियों के साथ सहयोग पाएंगे. आर्थिक व्यावसायिक पक्ष बलवान बना रहेगा.

    शुभ अंक : 1 2 3 और 7

    शुभ रंग : ऑरेंज

    आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. लाल पीले फल एवं वस्तुओं का दान करें. व्रत संकल्प रखें.

    सिंह – स्वास्थ्य से समझौता नहीं करेंगे. घर परिवार के मामलों में सीख सलाह और गंभीरता बढ़ाए रखें. वाणी व्यवहार में सहजता बढ़ाएं. सबका सम्मान रखेंगे. सहज गति से आगे बढ़ते रहेंगे. आवश्यक कार्यों में धैर्य बनाए रखेंगे. घर परिवार में शुभता रहेगी. अपनों के सहयोग कार्य पूरे करेंगे. परस्पर विश्वास रखेंगे. नीति नियमों पर फोकस रहेगा. पहल करने से बचें. व्यवस्था के नियमों का उल्लंघन न करें. विनम्रता से काम निकालें. विनय विवेक रखें. कमियों को अनदेखा करें.

    शुभ अंक : 1 3 और 7

    शुभ रंग : केशरिया

    आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. लाल पीले फल एवं वस्तुएं दान करें. सतर्क रहें.

    कन्या – साझा क्षेत्रों में असरदार प्रदर्शन बनाए रहेंगे. सहभागिता पर जोर बना रहेगा. उद्योग व्यापार में लाभ में वृद्धि होगी. आवश्यक कार्यों वक्त पर पूरा करेंगे. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. टीम वर्क पर जोर रहेगा. व्यक्तिगत संबंधों में सहजता रहेगी. नेतृत्व क्षमता संवार पाएगा. साथी समकक्ष सहयोगी होंगे. भूमि भवन के कार्य बनेंगे. प्रभावकारी प्रयासों को गति मिलेगी. साख सम्मान बना रहेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. सात्विकता बनाए रहें. सामंजस्य पर जोर देंंगे.

    शुभ अंक : 1 3 5 और 7

    शुभ रंग : पीच कलर

    आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. लाल पीले फल एवं वस्तुओं का दान करें. सहयोग बनाए रखें.

    तुला – कामकाजी गतिविधियों में नियमितता व रुटीन पर ध्यान देंगे. सहजता सरलता से आगे बढ़ेंगे. जिद व अहंकार का त्याग करें. मेहनत लगन से आगे बढ़ें. निर्णय क्षमता मजबूत होगी. मेहनत और लगन से आर्थिक प्रयास बनेंगे. सहज सफलता बनी रहेगी. सेवाक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वरिष्ठों और अनुभवियों से बनाए रखेंगे. लोभ प्रलोभन से बचेंगे. बजट से चलेंगे. लापरवाही पर अंकुश रखेंगे. लोगों की बातों में आने से बचें. चर्चा संवाद में संतुलन रखें.

    शुभ अंक : 6 7 9

    शुभ रंग : वासंती

    आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. लाल पीले फल एवं वस्तुओं का दान करें. परिश्रमी बने रहें.
    ——–

    वृश्चिक – जरूरी कार्य वक्त पर पूरे करेंगे. प्रतिस्पर्धा में बेहतर स्थिति बनाए रहेंगे. बड़ों की बात को ध्यान से सुनेंगे. रचनात्मक कार्यों से जुडेंगे. निसंकोच होकर कार्य करेंगे. साहस से आगे बढ़ते रहेंगे. अनुकूलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. मित्रों के साथ स्मरणीय समय बिताएंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. लाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. आधुनिक विषयों में रुचि रहेगी. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. कार्य व्यापार में शुभता का संचार रहेगा. कामकाज पर फोकस रखेंगे.

    शुभ अंक :1 3 7 और 9

    शुभ रंग : चमकदार लाल

    आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. लाल पीले फल एवं वस्तुओं का दान करें. वचन रखें.
    ———-

    धनु – प्रबंधकीय अड़चनों में कमी आएगी. विनय विवेक से काम लेंगे. कामकाज में बेहतर प्रदर्शन बनाए रहेंगे. निजी विषयों पर ध्यान देंगे. करियर व्यापार पूर्ववत् रहेगा. घर परिवार में उत्साह बना रहेगा. विविध गतिविधि व रुटीन संवारेंगे. पेशेवरों का समर्थन पाएंगे. सहजता से आगे बढ़ते रहें. घरेलु मामलों में पहल से बचें. अनुकूलता का प्रतिशत सामान्य रहेगा. जिम्मेदारों का सानिध्य रखेंगे. संवेदनशीलता दिखाएंगे. भावावेश में नहीं आएंगे. करियर व्यापार में सफल होंगे. मितभाषी बने रहें.

    शुभ अंक : 1 2 3 7

    शुभ रंग : केशरिया

    आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. लाल पीले फल एवं वस्तुओं का दान करें. अहंकार से बचें.
    —-

    मकर – साहसिक प्रयासों को गति देंगे. पहल व पराक्रम से परिणाम साधेंगे. सभी करीबी सकारात्मकता बढ़ाएं. सामाजिक विषयों में सक्रियता रखेंगे. अनुभव और योग्यता का लाभ मिलेगा. तेजी बनाए रखेंगे. यात्रा की संभावना बनी रहेगी. फोकस रखेंगे. और सव्यहार बनाए रखेंगे. प्रेम स्नेह के मामले बल पाएंगे. तात्कालिक लक्ष्य पूरे करेंगे. पारिवारिक मामलों में रुचि लेंगे. कारोबारी यात्रा हो सकती है. सभी से सामंजस्य बनाए रखेंगे. सामाजिक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन रहेगा.

    शुभ अंक : 7 8 और 9

    शुभ रंग : पीतांबरी

    आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. लाल पीले फल एवं वस्तुओं का दान करें. प्रवचन सुनें.
    ——-

    कुंभ – सभी से सामंजस्य रखेंगे. आर्थिक लाभ बेहतर बना रहेगा. करियर कारोबार में अनुकूलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. इच्छित परिणाम बनेंगे. सबका साथ और विश्वास बनाए रखेंगे. घर आए का हरसंभव सम्मान करेंगे. अच्छे होस्ट बने रहेंगे. रक्त संबंधों में भरोसा बनाए रखेंगे. अतिथि का सत्कार करेंगे. बड़प्पन की सोच रहेगी . धनधान्य बढ़ेगा. संपत्ति के मामले साधेंगे. सकारात्मक संवाद पर जोर रहेगा. साज संवार पर बनाए रखेंगे. संग्रह संरक्षण में प्रभावी रहेंगे. घर में हर्ष आनंद बढ़ेगा.

    शुभ अंक : 3 7 और 8

    शुभ रंग : फिरोजी

    आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. पीले फल एवं वस्तुओं का दान करें. व्रत व वचन बनाए रखें.
    —–

    मीन – नवीनता व रचनात्मकता पर जोर बना रहेगा. विविध प्रयोगों में सकारात्मकता बढ़ेगी. लाभ की स्थिति बढ़त पर बनी रहेगी. स्मरण शक्ति को बल मिलेगा. सबसे बनाकर चलेंगे. संस्कारों पर जोर बनाए रखेंगे. नीति-रीति का पालन करेंगे. जीवनस्तर ऊंचा रहेगा. सृजनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. व्यक्तित्व में सरलता सौम्यता रहेगी. निजी विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. बजट के अनुरूप खर्च बनाए रखेंगे. कामकाजी प्रयासों में गति आएगी. अपनों का सहयोग बढ़ाएंगे. रचनात्मक प्रयासों में गति आएगी.

    शुभ अंक : 1 2 3 और 7

    शुभ रंग : येलो 

    आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. लाल पीले फल एवं वस्तुओं का दान करें. नया सोचें.



    Source link

    Latest articles

    7 Smart Questions to Ask Recruiters

    Smart Questions to Ask Recruiters Source link

    ‘It’s only identity proof’: After Bihar, will Aadhaar be considered in national SIR? What EC said | India News – The Times of India

    Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar with Election Commissioners Sukhbir Singh Sandhu and...

    5 Tips By Toppers To Crack CAT In 30 Days

    Tips By Toppers To Crack CAT In Days Source...

    More like this

    7 Smart Questions to Ask Recruiters

    Smart Questions to Ask Recruiters Source link

    ‘It’s only identity proof’: After Bihar, will Aadhaar be considered in national SIR? What EC said | India News – The Times of India

    Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar with Election Commissioners Sukhbir Singh Sandhu and...