More
    HomeHomeट्रंप ने पाकिस्तान को बताया क्षेत्रीय शांति में अहम प्लेयर, इजरायल-ईरान पर...

    ट्रंप ने पाकिस्तान को बताया क्षेत्रीय शांति में अहम प्लेयर, इजरायल-ईरान पर मुनीर के साथ क्या हुई बात?

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की बुधवार को व्हाइट हाउस में अहम बैठक हुई. यह मुलाकात कैबिनेट रूम में हुई और इसके बाद एक औपचारिक लंच भी हुआ. बैठक का मुख्य फोकस ईरान-इजरायल संघर्ष और क्षेत्रीय शांति बनाए रखने पर रहा. व्हाइट हाउस ने इससे पहले बताया था कि ट्रंप ने मुनीर को इसलिए बुलाया, क्योंकि उन्होंने ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज दिए जाने की सिफारिश की थी.

    राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमने ईरान-इजरायल के मुद्दे पर बातचीत की. पाकिस्तान ईरान को हमसे बेहतर समझता है – वे क्षेत्रीय शांति के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं.” ट्रंप ने माना कि पाकिस्तान की क्षेत्रीय समझ और प्रभाव को देखते हुए, वह इस बढ़ते संघर्ष को कूटनीति के जरिये कम करने में मदद कर सकता है. व्हाइट हाउस की एक प्रवक्ता ने बताया कि मीटिंग बैठक दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने में पाकिस्तान की भूमिका को मान्यता देने के लिए आयोजित की गई थी.

    यह भी पढ़ें: धमकी से नहीं बनी बात! अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान पर हमले को मंजूरी दी, फाइनल ऑर्डर का इंतजार- रिपोर्ट

    ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज दिए जाने की मुनीर की सिफारिश

    प्रवक्ता ने कहा, “यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर व्हाइट हाउस आए. राष्ट्रपति ने उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने हाल ही में भारत-पाक सीमा पर तनाव को युद्ध में नहीं बदलने दिया.” मीटिंग से पहले व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अन्ना केली ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जनरल मुनीर को इसलिए मिलने बुलाया क्योंकि उन्होंने ट्रंप को भारत और पाकिस्तान में परमाणु युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की.

    व्यापार को लेकर चल रही शुरुआती बातचीत

    मीटिंग के दौरान ट्रंप और मुनीर ने पाकिस्तान-अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को लेकर भी चर्चा की. राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि अमेरिका, पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार को लेकर शुरुआती बातचीत कर रहा है. ट्रंप ने मुनीर के साथ किसी संभावित समझौते की समय-सीमा या ढांचे पर विस्तार से जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने कहा, “हम व्यापार पर शुरुआती चर्चा कर रहे हैं – पाकिस्तान की चिंताओं को सुना जा रहा है.”

    यह भी पढ़ें: ‘हमारा कोई अधिकारी व्हाइट हाउस की चौखट पर नहीं गया’, ट्रंप के दावे और धमकी पर ईरान का पलटवार

    हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बनी थी, जिसे भारत सरकार का कहना है कि दोनों देशों ने कूटनीतिक बातचीत से संभाला था.



    Source link

    Latest articles

    OnePlus 15 India launch: Everything we know

    OnePlus India launch Everything weknow Source link

    ‘Alice in Borderland’: Ending Explained and Will There Be a Season 4?

    After a wait of three years, Season 3 of Alice in Borderland was...

    More like this

    OnePlus 15 India launch: Everything we know

    OnePlus India launch Everything weknow Source link

    ‘Alice in Borderland’: Ending Explained and Will There Be a Season 4?

    After a wait of three years, Season 3 of Alice in Borderland was...