More
    HomeHomeरक्षा सहयोग प्लान, डिजिटल टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी... PM मोदी ने क्रोएशिया के...

    रक्षा सहयोग प्लान, डिजिटल टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी… PM मोदी ने क्रोएशिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

    Published on

    spot_img


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब में अपने समकक्ष एंड्रेज प्लेंकोविच (Andrej Plenković) के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूती देने के लिए व्यापक मुद्दों पर चर्चा की. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी क्रोएशिया की यात्रा पर आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. यह दौरा उनके तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में हो रहा है. इससे पहले वह साइप्रस और कनाडा गए थे.

    मोदी के जाग्रेब पहुंचने पर क्रोएशियाई प्रधानमंत्री प्लेंकोविच ने विशेष सम्मान के साथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इसके बाद मोदी को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. वार्ता के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच (Zoran Milanovic) से भी मुलाकात करेंगे.

    बुधवार को ज़ाग्रेब में क्रोएशियाई प्रधानमंत्री एंड्रेज़ प्लेंकोविच के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने साझा मूल्यों और द्विपक्षीय साझेदारी को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और क्रोएशिया लोकतंत्र, rule of law, pluralism और equality जैसे साझा मूल्यों से जुड़े हैं. इन मूल्यों के आधार पर ही हमारा द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुआ है.”

    उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में दीर्घकालीन सहयोग के लिए एक ‘रक्षा सहयोग प्लान’ बनाया जाएगा, जिसमें ट्रेनिंग और मिलिट्री एक्सचेंज के साथ-साथ रक्षा उद्योग पर भी फोकस किया जाएगा. हमने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने और विश्वसनीय सप्लाई चेन तैयार करने के लिए कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया है. हम फार्मा, agriculture, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, क्लीन टेक्नोलॉजी, डिजिटल टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी, सेमीकंडक्टर में सहयोग को बढ़ावा देंगे. शिपबिल्डिंग और साइबर सिक्योरिटी में सहयोग बढ़ाया जायेगा. यहां पर योग की लोकप्रियता को मैंने स्पष्ट रूप से अनुभव किया है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, और मुझे विश्वास है कि हमेशा की तरह क्रोएशिया के लोग इसे धूम-धाम से मनाएंगे.



    Source link

    Latest articles

    Dinesh Karthik hits back at Bumrah’s critics: India’s defeats are not his fault

    Former India cricketer turned commentator Dinesh Karthik has slammed fast bowler Jasprit Bumrah’s...

    Mumbai crane accident prompts court to reopen safety at construction sites case

    The Bombay High Court on Thursday reopened a petition on safety measures at...

    More like this

    Dinesh Karthik hits back at Bumrah’s critics: India’s defeats are not his fault

    Former India cricketer turned commentator Dinesh Karthik has slammed fast bowler Jasprit Bumrah’s...