More
    HomeHome'हमारा कोई अधिकारी व्हाइट हाउस की चौखट पर नहीं गया', ट्रंप के...

    ‘हमारा कोई अधिकारी व्हाइट हाउस की चौखट पर नहीं गया’, ट्रंप के दावे और धमकी पर ईरान का पलटवार

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि ईरान ने बातचीत के लिए हाथ बढ़ाया है. तेहरान ने इस दावे को झूठा बताते हुए खंडन किया और संभावित अमेरिकी हमले पर बदले की चेतावनी दी.

    संयुक्त राष्ट्र में ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कोई भी ईरानी अधिकारी व्हाइट हाउस की चौखट पर नहीं गया है, बयान में आगे कहा गया कि ईरान कभी भी दबाव में बातचीत नहीं करता और न ही धमकी के साए में शांति स्वीकार करता है.

    ईरान ने ट्रंप की टिप्पणियों को कायरता भरा और झूठा करार दिया और उन्हें एक थका हुआ युद्ध भड़काने वाला बताया. ईरान ने दो टूक शब्दों में कहा कि वह हर धमकी का जवाब धमकी से देगा और हर कार्रवाई का जवाब उचित प्रतिकार से दिया जाएगा.

    ट्रंप का बयान कायरतापूर्ण: ईरान

    बयान में खास तौर पर ट्रंप द्वारा ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई को निशाना बनाने की धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई और कहा गया कि उनके झूठ से ज्यादा घिनौना उनका वह कायरतापूर्ण बयान है, जिसमें उन्होंने हमारे सर्वोच्च नेता को खत्म करने की बात की.

    ट्रंप ने दी थी खुली धमकी

    ईरान-इजरायल संघर्ष को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार बयान आ रहे हैं. ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त सरेंडर करने को है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ सोशल पर बड़े-बड़े बोल्ड अक्षरों में लिखा- UNCONDITIONAL SURRENDER.

    ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के लिए तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि हमें ठीक ठीक पता है कि तथाकथित सुप्रीम लीडर कहा छिपा हुआ है. वह एक आसान टारगेट है लेकिन अभी वह सेफ है. हम उसे अभी नहीं मारने जा रहे हैं, कम से कम अभी तो नहीं मार रहे हैं. लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि मिसाइलों से नागरिकों पर हमला किया जाए और अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया जाए. हमारा धैर्य जवाब दे रहा है.

    खामेनेई ने X पर लिखा- The battle begins

    ट्रंप की धमकियों से बेपरवाह ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने एक्स पर ही अमेरिका और इजरायल को करारा जवाब दिया है और टॉप जनरलों और वैज्ञानिकों की मौत के बावजूद जंग में टिके रहने की मंशा जताई है. अली खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि The battle begins. यानी कि युद्ध अब शुरू हुआ है. खामेनेई ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “हमें आतंकवादी ज़ायोनी शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए. हम यहूदियों पर कोई रहम नहीं दिखाएंगे.

    ईरान-इजरायल हमलों में किसका कितना नुकसान?

    ईरान और इजरायल के बीच भीषण जंग चल रही है. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने बुधवार को कहा कि इजरायल पर नवीनतम हमले के दौरान हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. दोनों देशों के बीच लड़ाई 6 दिन से जारी है. इधर इजरायली वायुसेना ने भी कहा कि उन्होंने तेहरान में फिर से कई क्षेत्रों को निशाना बनाया है. इजरायली हमले में अबतक ईरान के 585 लोगों की मौत हो चुकी है और 1326 लोग घायल हो चुके हैं. जबकि ईरान के हमले में अबतक 24 इजरायलियों की मौत हो चुकी है.



    Source link

    Latest articles

    Cardiac surgeon Dr. Shriram Nene on India’s heart health

    Cardiac surgeon Dr Shriram Nene on Indias heart health Source...

    Karnataka PG common entrance test 2025 result out for MBA, MCA, MTech, MArch

    The Karnataka PGCET 2025 result is finally out. If you appeared for the...

    More like this