भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करने के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का बयान सामने आया है. उन्होंने सेना को बधाई देते हुए कहा है कि पहलगाम पहले के बाद पूरा देश जो चाहता था, शहीदों के परिजन जो चाहते थे, सेना ने वही किया. राय ने आगे कहा कि हमारे देश की सेना हमेशा बहादुरी के लिए जानी जाती है और शुरू से दुश्मनों के दांत खट्टे करते आ रही है. सेना जहां भी खड़ी हुई, मजबूती से काम किया.
वहीं, राफेल लड़ाकू विमान पर नींबू-मिर्च लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले अजय राय ने कहा कि राफेल पर नींबू-मिर्च रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी ने लगाया था, जब फ्रांस से राफेल आए थे. मैंने तो सिर्फ उनके काम को दोहराया था. मेरे कहने का मतलब था कि राफेल को नींबू-मिर्च लगाकर न रखिए इसका उपयोग करिए और आज उसका उपयोग हुआ है. इसके लिए मैं सेना के पराक्रम को बधाई देना चाहता हूं.
दरअसल, अजय राय वाराणसी से कानपुर जा रहे थे, इस दौरान भदोही जिले के गोपीगंज में उन्होंने ‘आज तक’ से बात करते हुए ये बयान दिया. राफेल विवाद पर राय ने कहा कि चाहे मुझे लोग कितना ही ट्रोल कर लें फर्क नहीं पड़ता. जब देश की बात आती है तो हम लोग राष्ट्र के साथ खड़े हैं.
भारतीय वायु सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर देर रात एयर स्ट्राइक की है. इस ऑपरेशन को सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है. हमले में आतंकी संगठन जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह होने की खबर है, दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना है.