More
    HomeHomeदोहराया जाएगा राजा रघुवंशी के कत्ल का मंजर... कल क्राइम सीन रिक्रिएट...

    दोहराया जाएगा राजा रघुवंशी के कत्ल का मंजर… कल क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी मेघालय पुलिस, मौका-ए-वारदात पर लाए जाएंगे आरोपी

    Published on

    spot_img


    Raja Raghuvanshi Murder Case Crime Scene Recreation: मेघालय की पुलिस महानिदेशक (DGP) इदाशिशा नोंग्रांग ने बताया कि राजा रघुवंशी मर्डर केस में मंगलवार को जांच टीम मौका-ए-वारदात पर जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी. डीजीपी ने कहा कि सोनम ने जांचकर्ताओं को बताया कि राजा के गायब हुए आभूषण एक खास जगह पर रखे गए थे. अब इसकी जांच की जाएगी. 

    DGP इदाशिशा नोंग्रांग ने जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पुलिस टीम गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास क्राइम सीन के पुनर्निर्माण के लिए सोहरा में मौका-ए-वारदात ले जाया जाएगा.

    पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस की जांच महज लव ट्रायंगल तक सीमित नहीं है, बल्कि इस मामले के कई अन्य पहलुओं पर भी पुलिस गौर कर रही है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की जांच कर रहे जांचकर्ता प्रेम त्रिकोण को ही एकमात्र मकसद नहीं मानते. 

    मेघालय के सोहरा इलाके में 23 मई को इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप पर हत्या कर दी गई थी. हत्या के सिलसिले में पुलिस ने 9 जून को उनकी पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया था.

    राज्य की डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी है. यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले.’

    मेघालय की डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग

    डीजीपी ने बताया, ‘हम इस हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं. हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं, और मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. हमारे पास एक ठोस मामला है.’ 

    सोनम (25) और राजा (29) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 21 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे. वे दोनों 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंगरियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद ही लापता हो गए थे.

    इसके बाद राजा की क्षत-विक्षत लाश 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिली थी. इसके बाद सोनम की तलाश जारी रही. फिर सोनम 9 जून की सुबह करीब 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मिली थी. जहां उसने पुलिस के सामने उसने आत्मसमर्पण कर दिया था. जबकि इससे पहले उसके प्रेमी और तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

    राज के दोस्त हत्यारों ने वेइसाडोंग फॉल्स के पार्किंग स्थल पर सोनम के सामने राजा के सिर पर चाकू से हमला किया था. पुलिस के अनुसार, इसके बाद उन्होंने शव को खाई में फेंक दिया था. हत्या के बाद सोनम राज्य छोड़कर भाग गई थी और उसने असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए इंदौर पहुंचने के लिए टैक्सी, बस और ट्रेन का इस्तेमाल किया था.

    हालांकि, उसने सोहरा में एक होमस्टे में अपने ट्रॉली बैग में अपना मंगलसूत्र और एक अंगूठी छोड़ दी थी, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ था.



    Source link

    Latest articles

    48 घंटे में 20 एनकाउंटर! यूपी में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ और ‘खल्लास’ से बदमाशों में खौफ

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑर्डर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़े ऑपरेशन को...

    ‘The Voice’: A 14-Year-Old Rocker & More Hit the Stage

    Episode 5 of the Blind Auditions in Season 28 of The Voice brought out...

    Jennifer Lopez and Ben Affleck reunite on the red carpet for the first time since their divorce

    Jennifer Lopez and Ben Affleck reunited for the “Kiss of the Spider Woman”...

    More like this

    48 घंटे में 20 एनकाउंटर! यूपी में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ और ‘खल्लास’ से बदमाशों में खौफ

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑर्डर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़े ऑपरेशन को...

    ‘The Voice’: A 14-Year-Old Rocker & More Hit the Stage

    Episode 5 of the Blind Auditions in Season 28 of The Voice brought out...