अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत अमेरिका पर अपने टैरिफ को खत्म करने के लिए राजी है. उनका कहना है कि भारत ने ऐसा किसी के लिए भी नहीं किया है, लेकिन उनके लिए किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये दावा कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बातचीत के दौरान किया. ट्रंप ने ये स्पष्ट नहीं किया कि वह किन प्रोडक्ट्स के टैरिफ की बात कर रहे हैं, और उनके इस दावे पर भारत की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “भारत में दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. वे इसे शून्य करने पर सहमत हो गए हैं.” हालांकि, ट्रंप ने अपने दावे में ना तो उन प्रोडक्ट्स की बात की और ना ही उन सेक्टर्स की जिनपर भारत शून्य टैरिफ लगाने को राजी हुआ है.
यह भी पढ़ें: टैरिफ वॉर के बीच भारत और UK ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर किए साइन, PM मोदी ने बताया- मील का पत्थर
भारत-अमेरिका में चल रही ट्रेड एग्रीमेंट पर बात
भारत, अमेरिका के साथ ट्रेड एग्रीमेंट पर बात कर रहा है, और इस दौरान रिपोर्ट की मानें तो भारत ने स्टील, ऑटो कम्पोनेंट्स और फार्मास्युटिकल्स सेक्टर्स पर शून्य टैरिफ का प्रस्ताव दिया है. ये टैरिफ भी रेसिप्रोकल बेसिस पर होंगे, जिसका मतलब है कि अमेरिका को भी भारत के लिए टैरिफ में छूट देनी होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए भी लिमिट लगाई जाएगी, और निर्धारित क्वांटिटी तक टैरिफ की छूट होगी.
यह भी पढ़ें: फिल्मों पर भी ट्रंप के टैरिफ का असर… बॉलीवुड से हॉलीवुड तक टेंशन, दुनिया भर में इस फैसले पर क्यों कन्फ्यूजन?
ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों के लिए लगाई है रोक
अमेरिका ने 2 अप्रैल को “लिबरेशन डे” घोषित करते हुए भारत समेत दुनिया के दर्जनों देशों पर टैरिफ का ऐलान किया था. भारत पर इस दौरान 26 फीसदी टैरिफ लगाए गए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने चीन को छोड़कर तमाम मुल्कों के लिए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने का फैसला किया, जिससे भारत को भी राहत मिली, और फिलहाल 10 फीसदी टैरिफ लागू हैं. चीनी उत्पादों पर अब भी 145 टैरिफ लागू हैं.