More
    HomeHomeजाम ने बचा ली जान... क्रैश हुआ प्लेन मिस करने वाली भूमि...

    जाम ने बचा ली जान… क्रैश हुआ प्लेन मिस करने वाली भूमि चौहान की जुबानी, 10 मिनट देरी की कहानी

    Published on

    spot_img


    एक कहावत है ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’, जो गुजरात की भूमि चौहान पर बिल्कुल फिट बैठता है. भरूच की रहने वाली भूमि अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान AI-171 पर सवार होतीं, अगर वह 10 मिनट लेट नहीं होतीं. लेकिन, इसी देरी ने भूमि की जान बचा ली. उन्होंने आजतक से बातचीत में बताया कि उन्हें अहमदाबाद से लंदन जा रही इस फ्लाइट में सवार होना था, लेकिन ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण वह कुछ मिनटों की देरी से सरदार वल्लभभाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचीं और ​सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. 

    भूमि ने आजतक से बातचीत में कहा, ‘मेरी फ्लाइट की टाइमिंग दोपहर 1 बजकर 10 मिनट की थी और 12:10 से पहले एयरपोर्ट पहुंचना था. रास्ते में ट्रैफिक बहुत था, इसलिए मुझे एयरपोर्ट पहुंचने में 12 बजकर 20 मिनट हो गए थे. मैं चेक-इन नहीं कर पाई और सुरक्षा कर्मियों ने मुझे वापस जाने के लिए कह दिया. इसलिए मेरी फ्लाइट मिस हो गई. शुरुआत में मैं सोच रही थी कि थोड़ी जल्दी आ जाती तो नुकसान नहीं होता और फ्लाइट पकड़ पाती. लेकिन अब सोचती हूं कि जो हुआ अच्छा ही हुआ.’

    यह भी पढ़ें: एअर इंडिया विमान हादसा: प्लेन क्रैश साइट पर 10 मिनट रुके PM मोदी, अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना

    भूमि ने हादसे के बारे में कहा, ‘मैं एयरपोर्ट से घर के लिए वापस लौट रही थी, तो रास्ते में मुझे पता लगा कि जिस फ्लाइट में मैं बैठने वाली थी वही क्रैश हो गई है. मेरा शरीर सचमुच कांप रहा था. मैं बात नहीं कर पा रही थी. जो कुछ भी हुआ है उसे सुनने के बाद मैं सन्न रह गई थी. मैंने सोचा कि मेरे कुछ अच्छे कर्म रहे होंगे जो मेरी फ्लाइट मिस हो गई और मेरी जान बच गई. लेकिन और लोगों के साथ जो हुआ है वह बहुत भयावह घटना है. इतने लोगों की जान चली गई. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह हादसे में जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति दे.’

    यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश: ‘मेरे पापा को वापस लौटा सकते हो’?, एअर इंडिया पर फूटा मृतक के परिजनों का गुस्सा

    लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट ने दोपहर करीब 1.38 बजे अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनट बाद हवाई अड्डे के पास एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. भूमि चौहान एअर इंडिया की इसी फ्लाइट से अकेले ही लंदन वापस जाने वाली थीं. वह दो साल बाद छुट्टियां मनाने भारत आई थीं और लंदन में अपने पति के साथ रहती हैं. उन्होंने कहा, ‘सिर्फ उन 10 मिनटों की वजह से मैं फ्लाइट में सवार नहीं हो सकी. मुझे नहीं पता कि मैं इसे कैसे समझाऊं कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं.’

    यह भी पढ़ें: एअर इंडिया का विमान, चंद मिनटों की उड़ान और 265 लोग… अहमदाबाद विमान हादसे के बड़े अपडेट्स

    अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर हुआ प्लेन क्रैश बोइंग कंपनी के 787 ड्रीमलाइनर विमान से जुड़ी सबसे भयावह दुर्घटनाओं में से एक है. अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग का यह सबसे आधुनिक वाइडबॉडी एयरलाइनर है. एअर इंडिया का यह विमान सिर्फ 12 साल पुराना था और दुर्घटना से कुछ घंटे पहले ही दिल्ली से यात्रियों को लेकर अहमदाबाद पहुंचा था. अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे नंबर 23 से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद, यह तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा और एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विशाल आग के गोले में तब्दील हो गया. फ्लाइटराडार24 के डेटा के अनुसार, विमान जमीन पर गिरने से पहले 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंच था.

    (इनपुट: विक्की जोशी)



    Source link

    Latest articles

    बिहार चुनाव: सीट शेयरिंग को लेकर NDA में माथापच्ची जारी, मांझी दिखे नाराज तो चिराग बोले- All Is Well

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के...

    Diane Keaton, Oscar-Winning Star of ‘Annie Hall,’ Dies at 79

    She also portrayed Kay Adams in the three ‘Godfather’ films and starred in...

    Most hundreds for India in WTC history

    Most hundreds for India in WTC history Source link

    More like this

    बिहार चुनाव: सीट शेयरिंग को लेकर NDA में माथापच्ची जारी, मांझी दिखे नाराज तो चिराग बोले- All Is Well

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के...

    Diane Keaton, Oscar-Winning Star of ‘Annie Hall,’ Dies at 79

    She also portrayed Kay Adams in the three ‘Godfather’ films and starred in...