More
    HomeHomeWTC Final में 5 विकेट लेकर कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास, इन...

    WTC Final में 5 विकेट लेकर कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

    Published on

    spot_img


    विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल 2025 का मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.  रबाडा लॉर्ड्स में दो बार पांच विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले एलन डोनाल्ड और मखाया एंटिनी ने यह कारनामा किया था.

    रबाडा ने इस मैच के साथ ही WTC इतिहास में भारत के जसप्रीत बुमराह के बराबर 156 विकेट पूरे कर लिए. अगर वे दूसरी पारी में एक और विकेट लेते हैं तो बुमराह को पीछे छोड़ देंगे और WTC में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

    WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

    नाथन लियोन: 210 विकेट
    पैट कमिंस: 200 विकेट
    आर अश्विन: 191 विकेट
    पैट कमिंस : 172 विकेट जसप्रीत बुमराह: 156
    कगिसो रबाडा: 156 विकेट

    WTC फाइनल में पांच विकेट लेने वाले रबाडा दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने 2021 में भारत के खिलाफ ये कारनामा किया था. इसके अलावा, रबाडा टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया है और अब तक 331 विकेट ले चुके हैं.

    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का हाल:**

    रबाडा की जबरदस्त गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 212 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके जड़े. स्टीव स्मिथ ने भी 66 रनों की पारी खेली और 10 चौके लगाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा ने 15.4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट झटके. मार्को येनसन को 3 विकेट मिले. केशव महाराज और एडन मार्कराम ने 1-1 विकेट लिया.

    यह भी पढ़ें: WTC Final: मार्नस लाबुशेन पर ऑस्ट्रेलिया का ये बड़ा दांव हुआ फेल, पैट कमिंस की बढ़ी मुश्किलें

    दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट
    439 – डेल स्टेन
    421 – शॉन पोलक
    390 – मखाया नतिनी
    332 – कगिसो रबाडा
    330 – एलन डोनाल्ड

    साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेल‍िया का हेड टू हेड 
    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 26 में जीत मिली है. 21 मैच ड्रॉ रहे.

    जब ऑस्ट्रेल‍िया-साउथ अफ्रीका न्यूट्रल टेस्ट खेले

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक तीन न्यूट्रल टेस्ट मैच खेले गए हैं, और तीनों 1912 में हुए थे. इनमें से दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर और लॉर्ड्स में जीते थे, जबकि नॉटिंघम वाला मैच ड्रॉ रहा था.  लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 40 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 18 जीते हैं, 7 हारे हैं और 15 ड्रॉ हुए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने वहां 18 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 6 जीते हैं, 8 हारे हैं और 4 ड्रॉ रहे हैं. 

    WTC फाइनल के ल‍िए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

    WTC फाइनल के ल‍िए ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11:  उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड. 



    Source link

    Latest articles

    Vijay Deverakonda represents India at New York’s India Day parade. Watch

    Actor Vijay Deverakonda marked Independence Day by representing India at the India Day...

    Nakuul Mehta, wife Jankee welcome baby girl share adorable pics from hospital

    Television actor Nakuul Mehta and his wife Jankee have welcomed their second child,...

    More like this

    Vijay Deverakonda represents India at New York’s India Day parade. Watch

    Actor Vijay Deverakonda marked Independence Day by representing India at the India Day...

    Nakuul Mehta, wife Jankee welcome baby girl share adorable pics from hospital

    Television actor Nakuul Mehta and his wife Jankee have welcomed their second child,...