More
    HomeHome'सिद्धू मूसेवाला की गलतियां माफी के लायक नहीं थीं, इसलिए हत्या की...',...

    ‘सिद्धू मूसेवाला की गलतियां माफी के लायक नहीं थीं, इसलिए हत्या की…’, इंटरव्यू में बोला गोल्डी बराड़

    Published on

    spot_img


    पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तीन साल बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने BBC वर्ल्ड सर्विस को दिए इंटरव्यू में पहली बार इस हत्या को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उसने दावा किया कि मूसे वाला ने ‘अक्षम्य गलतियां’ की थीं, जिनके चलते उनकी हत्या करनी पड़ी.

    मूसेवाला के परिवार ने कोर्ट का रुख किया
    बराड़ ने कहा, ‘उनके घमंड में कुछ ऐसी गलतियां थीं जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता था. हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था. या तो वह रहता या हम.’ यह बयान BBC की डॉक्यूमेंट्री BBC Eye में सामने आया, जो सिद्धू मूसेवाला की जयंती (11 जून) पर रिलीज की गई. डॉक्यूमेंट्री में मूसेवाला के जीवन, विवादों और हत्या के पीछे के हालातों को दर्शाया गया है. हालांकि, मूसेवाला के परिवार ने इसके खिलाफ कोर्ट का रुख किया है.

    29 मई 2022 को हत्या कर दी गई
    गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. CCTV फुटेज में दो गाड़ियां उनकी SUV का पीछा करते दिखीं, जिसके बाद उन पर 24 गोलियां चलाई गईं. वहीं, उनके साथ मौजूद दोस्त और रिश्तेदार घायल हुए लेकिन बच गए.

    फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली
    गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा में छिपा है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा माना जाता है, उसने हत्या के कुछ घंटों बाद फेसबुक पर इसकी जिम्मेदारी ली थी. बराड़ ने इंटरव्यू में आरोप लगाया कि मूसेवाला ने बंबीहा गैंग की ओर से आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का प्रचार किया था, जिससे उनकी गैंग में नाराजगी थी. इस विवाद को सुलझाने वाले गैंग सदस्य विक्की मिड्डूखेड़ा की अगस्त 2021 में हत्या हो गई, जिसके लिए बराड़ ने मूसेवाला के दोस्त शगनप्रीत सिंह को जिम्मेदार ठहराया. सिंह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है.

    ‘गैंग को चलाने के लिए डर और वसूली जरूरी’
    बराड़ ने दावा किया कि मूसेवाला ने राजनीतिक और आर्थिक ताकत का इस्तेमाल कर प्रतिद्वंद्वी गैंग की मदद की और कानून उनकी बात नहीं सुन रहा था, इसलिए उन्होंने खुद सजा देने का फैसला किया. बराड़ ने यह भी स्वीकारा कि गैंग को चलाने के लिए डर और वसूली जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘हम हजारों लोगों की जिम्मेदारी उठाते हैं. पैसा चाहिए, डर बनाना पड़ता है.’

    BBC की डॉक्यूमेंट्री में मूसेवाला के दोस्तों, पत्रकारों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के इंटरव्यू शामिल हैं. इसे पहले मुंबई में प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए तय किया गया था, लेकिन विरोध के बाद यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया.

    महाराष्ट्र के DGP और जुहू थाने में शिकायत
    मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने महाराष्ट्र के DGP और जुहू थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने डॉक्यूमेंट्री को बेटे की छवि खराब करने की कोशिश बताया और बिना परिवार की अनुमति के बनाई गई फिल्म को बंद करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि वे अब हाई कोर्ट का रुख करेंगे.

    पत्रकार रितेश लखी और द ट्रिब्यून के डिप्टी एडिटर जुपिंदरजीत सिंह के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या ने पंजाब में गैंगस्टरों को और साहसी बना दिया है और वसूली की घटनाएं तेज हुई हैं.

    सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी पहचान, गैंग कल्चर और राजनीतिक निराशा जैसे मुद्दों को अपनी रचनाओं में उठाया था. उन्होंने बर्ना बॉय जैसे अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ काम किया और यूके चार्ट में टॉप-5 में जगह बनाई थी. पुलिस अब भी यही कहती है कि मूसेवाला का आपराधिक गतिविधियों से कोई सीधा संबंध साबित नहीं हुआ है.



    Source link

    Latest articles

    Glasshouse

    Glasshouse Source link

    Nine Inch Nails’ ‘TRON: Ares’ Soundtrack Tops 4 Billboard Charts

    Nine Inch Nails’ soundtrack to TRON: Ares debuts atop four Billboard album charts...

    Patricia Routledge Net Worth: How Much Money the ‘Keeping Up With Appearances’ Star Had

    Patricia Routledge, (full name: Dame Katherine Patricia Routledge), best known for her roles...

    Givenchy Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Givenchy Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    More like this

    Glasshouse

    Glasshouse Source link

    Nine Inch Nails’ ‘TRON: Ares’ Soundtrack Tops 4 Billboard Charts

    Nine Inch Nails’ soundtrack to TRON: Ares debuts atop four Billboard album charts...

    Patricia Routledge Net Worth: How Much Money the ‘Keeping Up With Appearances’ Star Had

    Patricia Routledge, (full name: Dame Katherine Patricia Routledge), best known for her roles...