More
    HomeHomeभीड़ का फूटा गुस्सा, इंदौर एयरपोर्ट पर राजा मर्डर केस के आरोपी...

    भीड़ का फूटा गुस्सा, इंदौर एयरपोर्ट पर राजा मर्डर केस के आरोपी को शख्स ने मारा थप्पड़

    Published on

    spot_img


    इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मंगलवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. जब मेघालय पुलिस आरोपी राज कुशवाहा को आगे की जांच के लिए इंदौर एयरपोर्ट लेकर जा रही थी, तभी एक शख्स ने उसे सरेआम थप्पड़ मारने की कोशिश की. यह सब मीडिया और पुलिस की मौजूदगी में हुआ.

    पुलिस ने तुरंत हालात को संभालते हुए आरोपी को सुरक्षा में एयरपोर्ट के अंदर ले गई. थप्पड़ मारने वाले शख्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बाद में मीडिया ने शख्श से इसकी वजह भी पूछने की कोशिश की.

    यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड की सुलझ गई गुत्थी! चारों आरोपियों ने कुबूला जुर्म, सोनम के सामने ही हुआ था पति का मर्डर

    पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी की भूमिका

    मेघालय पुलिस ने इस केस में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका कथित प्रेमी राज सिंह कुशवाहा, और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर शामिल हैं. सोनम ने पुलिस की पूछताछ में कहा है कि वह इस हत्याकांड की पीड़ित है, जबकि उसका मर्डर में संलिप्तता नहीं है. हालांकि, आज केस के अन्य चार आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, जिसमें सोनम का कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा भी शामिल है.

    पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनम ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी. यह साजिश उस समय रची गई जब राजा रघुवंशी अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर मेघालय गए हुए थे.

    आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, मेघालय पुलिस को कोर्ट से तीन दिन की रिमांड भी मिल चुकी है. इससे पहले पुलिस को सात दिन का ट्रांजिट रिमांड दिया गया था, जिसके आधार पर आरोपी मध्य प्रदेश से शिलान्ग ले जाए जा रहे थे.

    यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस: कोर्ट में पेशी से पहले सोनम समेत पांचों आरोपियों का होगा मेडिकल, SIT और शिलांग पुलिस करेगी पूछताछ

    हनीमून बना मौत का सफर

    राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. 20 मई को दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे, लेकिन 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए. कई दिनों की तलाश के बाद, 2 जून को राजा का शव सोहरा क्षेत्र के एक गहरे गड्ढे में मिला था. शव बुरी तरह सड़ चुका था. यह जगह ईस्ट खासी हिल्स जिले में आती है.

    राजा की हत्या की खबर ने पूरे इंदौर और मेघालय में सनसनी फैला दी है. लोग इस तरह की प्लांड मर्डर से बेहद नाराज हैं और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना की निंदा की और कहा कि मुख्यमंत्री इंदौर के नव विवाहित युगल से जुड़ी घटना से आहत हूं. हम सबको सबक मिलता है. यह बहुत कष्टकारी घटना है. 

    सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह बात सही है कि सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की जो घटना हुई है. ये समाज के लिए सबक भी है और बहुत दर्दनाक घटना भी है. आगे से हमको कई सारे सबक मिलते हैं. खासकर बच्चों को भी जब संबंध बनाते हैं, विवाह में दो परिवार जुड़ते हैं. बहुत बारीकी से सारी बातों का भी ध्यान रखने की जरूरत भी है और आगे जाकर के बच्चों को इस इतनी दूर जाने दने के लिए विचार करने की जरूरत है.



    Source link

    Latest articles

    ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ को मिलेगी ग्रैंड ओपनिंग! तोड़ पाएगी अपनी स्पाई यूनिवर्स ‘वॉर’ का रिकॉर्ड?

    ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' यशराज के स्पाई यूनिवर्स की...

    Taylor Swift unveils Life of a Showgirl album, cover, and features

    All eyes were on Taylor Swift’s social media accounts on Wednesday, August 13,...

    When R Ashwin nearly got scammed into giving away Virat Kohli’s phone number

    Former India Test cricketer Ravichandran Ashwin revealed a hilarious story about nearly giving...

    Coolie X review: Rajinikanth’s energy and Nagarjuna’s charm win fans over

    It’s Coolie release day, and Rajinikanth fans have been filling theatres since midnight....

    More like this

    ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ को मिलेगी ग्रैंड ओपनिंग! तोड़ पाएगी अपनी स्पाई यूनिवर्स ‘वॉर’ का रिकॉर्ड?

    ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' यशराज के स्पाई यूनिवर्स की...

    Taylor Swift unveils Life of a Showgirl album, cover, and features

    All eyes were on Taylor Swift’s social media accounts on Wednesday, August 13,...

    When R Ashwin nearly got scammed into giving away Virat Kohli’s phone number

    Former India Test cricketer Ravichandran Ashwin revealed a hilarious story about nearly giving...