More
    HomeHomeक्या सोनम ने पैसे और गहनों के लिए की शादी... राजा रघुवंशी...

    क्या सोनम ने पैसे और गहनों के लिए की शादी… राजा रघुवंशी हत्याकांड में वो 4 अहम सवाल, जिनके जवाब पर टिकी जांच!

    Published on

    spot_img


    Raja and Sonam Raghuvanshi: मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले 30 वर्षीय कारोबारी राजा रघुवंशी ने जब सोनम के साथ सात फेरे लिए, तो सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वो जिसे अपनी दुल्हन बनाकर घर ला रहा है, वही उसकी मौत की सबसे बड़ी साजिशकर्ता निकलेगी. शादी, हनीमून और फिर खौफनाक मर्डर… ये कहानी किसी थ्रिलर फिल्म की तरह लगती है, लेकिन ये हकीकत है. अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उनसे साफ हो गया है कि राजा रघुवंशी का कत्ल उसकी बेवफा बीवी सोनम के इशारे पर ही किया गया है. उसने 8 जून की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सरेंडर कर दिया. 9 जून को उसकी मेडिकल जांच के बाद गाजीपुर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जज ने शिलांग पुलिस की दलील सुनने के बाद सोनम की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली है.

    11 मई: राजा की दुल्हन बनी सोनम रघुवंशी

    पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की प्लानिंग की और मेघालय के शिलॉन्ग में इस साजिश को अंजाम दिया. एक ओर 11 मई को सोनम की वो तस्वीर वायरल हुई जिसमें वो राजा रघुवंशी की दुल्हन बनी थी. दूसरी ओर 9 जून को वही सोनम ढाबे पर बैठी मिली. अब पुलिस उसे राजा रघुवंशी की हत्या की मास्टरमाइंड बता रही है. इस बदली हुई तस्वीर ने देशभर के लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया है.

    2 जून: शिलॉन्ग में मिली राजा की लाश

    राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के शिलॉन्ग में एक खाई से बरामद हुआ. उसका सारा सामान गायब था. शुरुआत में पुलिस को लूटपाट का शक हुआ. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठा कि सोनम कहां है? वो जो पति के साथ हनीमून पर गई थी, क्या उसे भी अगवा कर लिया गया? क्या किसी लोकल गैंग ने दोनों को लूटकर मार दिया? क्या सोनम को बंधक बना लिया गया? देश के लोगों ने दुआ की कि सोनम सही सलामत मिल जाए. लेकिन जब सोनम जिंदा मिली, तो पूरा मामला उल्टा हो गया.

    पुलिस के खुलासे ने किया सबको स्तब्ध

    पुलिस ने खुलासा किया कि राजा की हत्या में सोनम के साथ कुल पांच लोग शामिल थे. सोनम ने ही अपने पति की हत्या के लिए सुपारी दी और सारी साजिश अपने प्रेमी के साथ मिलकर खुद रची थी. इस केस के अहम किरदार इस प्रकार हैं…

    सोनम- मुख्य साजिशकर्ता

    राज कुशवाहा- सोनम का प्रेमी

    विक्की ठाकुर- सुपारी किलर

    आकाश राजपूत- सुपारी किलर

    आनंद- सुपारी किलर

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में वो 4 सवाल

    राज अपनी प्रेमिका सोनम से उम्र में करीब 5 साल छोटा है. सोनम उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने जबरन उसकी शादी राजा रघुवंशी से तय कर दी. अब सवाल ये उठ रहे हैं… 

    1- क्या सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या की सुपारी दी? 

    2- सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा ने हत्यारों को हायर किया था? 

    3- सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के बारे में राजा रघुवंशी को शादी से पहले क्यों नहीं बताया? 

    4- क्या वो शादी में मिले पैसे और गहने लेकर अपने प्रेमी के साथ भागना चाहती थी?

    यह भी पढ़ें: साथ रहना नहीं था पसंद, फिर भी जबरन हनीमून पर ले गई सोनम… राजा रघुवंशी की मां के खुलासे सुन रह जाएंगे दंग!

    क्या गहनों और पैसे के लिए की शादी?

    पुलिस को शक है कि सोनम ने जानबूझकर शादी की, ताकि हत्या के लिए शादी में मिले पैसों और गहनों का इस्तेमाल किया जा सके. इसके लिए उसने खासतौर से एक ऐसी जगह भी चुनी, जो उसके घर बहुत दूर थी. सोनम ने ही मेघालय का प्लान तैयार किया था और इसके बारे में राजा रघुवंशी को भी सारी बुकिंग्स के बाद बताया था. राजा की मां का कहना है कि शादी के बाद भी सोनम ने बाहर घूमने फिरने में कोई रुचि नहीं दिखाई थी. लेकिन अचानक एक दिन उसने मेघालय के टिकट बुकिंग की जानकारी दी.

    हनीमून पर जाने का टिकट, वापसी का नहीं

    टिकट बुकिंग की खास बात ये थी कि केवल जाने का टिकट बुक करवाया गया था, वापसी का नहीं. पुलिस को शक है कि वापसी का टिकट जानबूझकर नहीं करवाया गया था, क्योंकि हत्या की प्लानिंग के बाद, भागने की योजना थी. पुलिस के मुताबिक राज कुशवाहा हत्या के दौरान मेघालय में नहीं था, वो फोन के जरिए सोनम के संपर्क में था. तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स भी इन सोनम और राज कुशवाहा के संपर्क में थे. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. उसमें राजा रघुवंशी और सोनम नजर आ रहे हैं.

    सीसीटीवी फुटेज में दिखे राजा और सोनम

    इस सीसीटीवी फुटेज में राजा एक बाइक पर बैठा हुआ है. लेकिन सोनम फोन पर किसी से चैट कर रही है. पुलिस के मुताबिक उस वक्त सोनम, राज कुशवाहा को अपनी लोकेशन शेयर कर रही थी. ताकि सुपारी किलर्स उन्हें ट्रैक कर लें. सोनम ने हत्या के लिए एक ऐसी जगह चुनी, जहां ज्यादा लोगों का आना जाना नहीं होता था. वो राजा को उसी जगह ले गई. वहां पर पहले से मौजूद सुपारी किलर्स ने राजा की हत्या कर दी. हत्या के बाद सोनम और किलर शिलॉन्ग से असम के गुवाहाटी पहुंच गए. इसके बाद अलग-अलग हो गए.

    शिलांग से 1200 किमी दूर सोनम का सरेंडर

    कॉल डिटेल्स में सोनम और राज की बातचीत का जानकारी मिली है. सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए ही कॉन्ट्रैक्ट किलर्स की पहचान की गई और फिर उसने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान ही उन्हें सोनम के जिंदा होने की जानकारी मिल गई थी. पुलिस सभी को एक साथ पकड़ने की कोशिश में लगी थी. लेकिन 8 जून की रात 1 बजे सोनम अचानक से शिलांग से 1200 किलोमीटर दूर यूपी के गाजीपुर में एक चाय की टपरी पर मिली. 

    यह भी पढ़ें: कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, बदलते ठिकाने और ‘सीक्रेट कॉल’… राजा रघुवंशी मर्डर केस में इश्क से साजिश तक की पूरी कहानी!

    राजा रघुवंशी की हत्या का साजिशकर्ता राज कुशवाहा और चारों शूटर

    सोनम ने पुलिस को सुनाई ये झूठी कहानी

    चायवाले से मोबाइल लेकर उसने अपने परिवार को अपनी लोकेशन बताई. चायवाले के मुताबिक सोनम ने उसे बताया कि अंजान लोगों ने उसके साथ लूटपाट की और उसके पति की हत्या कर दी. अब पुलिस, सोनम से राजा रघुवंशी की हत्या और शिलांग से गाजीपुर तक की उसकी यात्रा के हर पहलू पर पूछताछ कर रही है. सोनम ने पुलिस को भी यही बताया है कि मेघालय में पहले उनके साथ लूटपाट हुई, इसके बाद बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और एक कमरे में बंद करके रखा. उसे गाजीपुर छोड़कर चले गए.

    शादी तय होने से नाराज थी सोनम

    राजा और सोनम दोनों इंदौर के रहने वाले हैं, लेकिन शादी से पहले दोनों परिवारों में कोई जान-पहचान नहीं थी. दोनों की शादी एक समाज विशेष के सामूहिक विवाह सम्मेलन में तय हुई थी. रामनवमी के दिन हुए इस सम्मेलन में समाज की परिचय पुस्तिका से रिश्ते तय किए गए थे. शादी तय होने के बाद राजा ने कई बार सोनम से बात करने की कोशिश की, लेकिन वो बात करने या मिलने को कभी तैयार नहीं हुई. राजा ने फिल्म देखने का भी प्रस्ताव दिया, लेकिन उसकी मां ने कह दिया कि उनके यहां ऐसे मेल-मुलाकात की परंपरा नहीं है.

    इन वजहों से परिवार का शक गहराया

    राजा रघुवंशी ने अपनी चिंता परिवार से साझा की, लेकिन तब तक किसी को अंदाजा नहीं था कि सोनम इस शादी से खुश नहीं है. शादी के बाद पंडित ने विदाई के लिए 31 मई का शुभ मुहूर्त बताया था. लेकिन सोनम की विदाई 3 दिन बाद ही करा दी गई. राजा के परिवार का आरोप है कि सोनम का परिवार कुछ छुपा रहा था. शादी में मुहूर्त की अनदेखी और जल्दबाजी से विदाई कराने से शक गहरा हो गया. पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनम का अफेयर राज कुशवाहा नामक युवक से था. वो सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था.



    Source link

    Latest articles

     ‘… और बच्चा पैदा करेगी?’ फर्श पर तड़पते हुए हुई महिला की डिलीवरी, अस्पताल वालों ने भर्ती करने से किया इनकार  

    उत्तराखंड की तीर्थनगरी हरिद्वार से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया...

    ‘Europe needs to defend itself’: EU leaders back ‘Drone Wall’ to strengthen defences-what is it? – The Times of India

    European commission president Ursula von der Leyen (AP) European Union leaders met...

    पवन सिंह ने तोड़ा दिल, कब दुल्हन बनेंगी अक्षरा? बोलीं- ढूंढ़ रही हूं…

    पवन सिंह से रिश्ता टूटने के बाद अक्षरा सिंह सिंगल हैं और जब...

    Chicago PD – Consequences – Review : Can’t Keep Them Down

     Season 13 episode 1 starts off the season laying out everything that has...

    More like this

     ‘… और बच्चा पैदा करेगी?’ फर्श पर तड़पते हुए हुई महिला की डिलीवरी, अस्पताल वालों ने भर्ती करने से किया इनकार  

    उत्तराखंड की तीर्थनगरी हरिद्वार से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया...

    ‘Europe needs to defend itself’: EU leaders back ‘Drone Wall’ to strengthen defences-what is it? – The Times of India

    European commission president Ursula von der Leyen (AP) European Union leaders met...

    पवन सिंह ने तोड़ा दिल, कब दुल्हन बनेंगी अक्षरा? बोलीं- ढूंढ़ रही हूं…

    पवन सिंह से रिश्ता टूटने के बाद अक्षरा सिंह सिंगल हैं और जब...