More
    HomeHomeसोनम रघुवंशी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मंजूर, शिलांग पुलिस को...

    सोनम रघुवंशी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मंजूर, शिलांग पुलिस को मिली कस्टडी, राजा हत्याकांड में पुलिस करेगी पूछताछ

    Published on

    spot_img


    राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद अब मामले में तेजी से कानूनी कार्रवाई हो रही है. देर रात शिलांग पुलिस ने सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के जिला जज की अदालत में पेश किया, जहां पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड की मांग की. दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने शिलांग पुलिस की अपील को स्वीकार कर लिया और सोनम को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया.

    पुलिस की ओर से कोर्ट में बताया गया कि हत्या की साजिश में सोनम की भूमिका बेहद अहम है और उसे शिलांग ले जाकर पूछताछ करना जरूरी है. पुलिस ने बताया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई और हत्या को अंजाम देने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से मुलाकात भी की. 

    अब पुलिस सोनम को गाजीपुर से पटना ले जाकर फ्लाइट से गुवाहाटी और वहां से शिलांग ले जाएगी. इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी और पूरी सुरक्षा टीम उसके साथ रहेंगी.

    सोनम को पटना से गुवाहाटी फ्लाइट से ले जाएगी पुलिस
    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम को पहले पटना से फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी ले जाया जाएगा, और फिर वहां से सड़क मार्ग से शिलांग पहुंचाया जाएगा. इससे पहले सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे से बरामद किया गया था. उस वक्त उसने दावा किया था कि उसे अगवा कर लूट लिया गया है. लेकिन जब मेघालय पुलिस ने गहराई से जांच की, तो पूरी सच्चाई सामने आई.

    प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई
    जांच में सोनम की भूमिका राजा की हत्या की साजिश में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आई. पुलिस का कहना है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई थी. यही नहीं, इस साजिश को अंजाम देने के लिए जिन चार कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को बुलाया गया था, उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

    अब मेघालय पुलिस सोनम को शिलांग ले जाकर उससे इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर पूछताछ करेगी, ताकि यह साफ हो सके कि साजिश की शुरुआत कहां से हुई और इसमें और कौन-कौन शामिल है.

    फोन पर रची गई थी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश
    राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसमें चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस सनसनीखेज वारदात की पूरी साजिश फोन पर ही रची गई थी.

    पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा कभी भी शिलांग नहीं गया था. उसने हर कदम की प्लानिंग फोन के जरिए ही की और लगातार सोनम के संपर्क में रहा.

    राज कुशवाहा ने ही सोनम को निर्देश दिया कि वह शिलांग पहुंचे और वहां पहले से मौजूद कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से मिले. सोनम ने पूरी योजना के मुताबिक काम किया और हत्या को अंजाम देने से पहले सभी जरूरी तैयारियां की गईं.

    पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि यह कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि पूरी हत्या सोच-समझकर, योजनाबद्ध तरीके से की गई. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग की गई थी—कब, कहां, कैसे और किसके जरिए हत्या करनी है, सब कुछ पहले से तय था.



    Source link

    Latest articles

    Lii Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Lii Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    गोरखपुर हत्याकांड में एक्शन, पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड, तस्करों ने ली थी NEET स्टूडेंट की जान

    गोरखपुर जिले में गोकशी करने वालों द्वारा 19 वर्षीय युवक दीपक की हत्या...

    What Robert Redford Revealed About His Haunting ‘Twilight Zone’ Episode

    On September 16, actor, filmmaker, and activist Robert Redford died at the age...

    All the First-time Beauty and Wellness Sponsors to Hit New York Fashion Week This Season

    This season, New York Fashion Week was a hot spot for a growing...

    More like this

    Lii Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Lii Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    गोरखपुर हत्याकांड में एक्शन, पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड, तस्करों ने ली थी NEET स्टूडेंट की जान

    गोरखपुर जिले में गोकशी करने वालों द्वारा 19 वर्षीय युवक दीपक की हत्या...

    What Robert Redford Revealed About His Haunting ‘Twilight Zone’ Episode

    On September 16, actor, filmmaker, and activist Robert Redford died at the age...