More
    HomeHome'विराट कोहली से रोहित शर्मा की तुलना बंद करो...', पूर्व क्रिकेटर ने...

    ‘विराट कोहली से रोहित शर्मा की तुलना बंद करो…’, पूर्व क्रिकेटर ने एक्सपर्ट्स को लगाई लताड़

    Published on

    spot_img


    टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के तैयारी में जुटी है. लेकिन इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों ने सीरीज होने से पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसी बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में तुलना को लेकर फैंस के बीच बहस छेड़ दी है. मांजरेकर ने फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों से अपील की है कि वे दोनों दिग्गजों को टेस्ट क्रिकेट के संदर्भ में एक ही ग्रुप में रखना बंद करें, क्योंकि उनके अनुसार, टेस्ट क्रिकेट में कोहली रोहित से मीलों आगे हैं.

    ऐसा रहा है रोहित शर्मा का करियर

    हाल ही में रोहित और विराट दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित ने अपने करियर में 67 मैचों में 4301 रन बनाए, जिसमें उनका एवरेज 40 से ऊपर रहा. वहीं, कोहली ने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए, 46.85 की औसत के साथ और 30 शतक जड़े. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक लगाए, जिनमें से सिर्फ एक शतक SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में आया.

    गौरतलब है कि दोनों की रिटायरमेंट ने भारतीय टीम में नेतृत्व का एक खालीपन पैदा कर दिया है, और अब टीम युवा खिलाड़ियों पर निर्भर है. इस बीच, फैंस और कमेंटेटर्स अक्सर दोनों दिग्गजों की विरासत की तुलना करते आए हैं, और उन्हें एक ही ग्रुप में रखते आए हैं. लेकिन मांजरेकर का मानना है कि अब इस कहानी को बदलने की जरूरत है.

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट कोहली से मिला ये ‘गुरुमंत्र’, साई सुदर्शन ने किया खुलासा

    संजय मांजरेकर ने क्या कहा

    संजय मांजरेकर ने कहा, ‘हाल ही में, भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एक बयान दिया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्हें दबाव महसूस होगा. हमने उनके लिए ‘रोको-ROKO’ नाम भी रखा है. मैं समझ सकता हूं कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी तुलना की जाती है, वहां वे कुछ हद तक तुलनीय हैं. हालांकि वहां भी एक बहस हो सकती है, लेकिन वो फिर कभी. लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है, तो दोनों के बीच कोई तुलना ही नहीं है. मैं कभी भी उन्हें एक ही ब्रैकेट में नहीं रखूंगा. मैं आपको कुछ आंकड़े भी दे दूं ताकि आप सिर्फ मेरी बात पर भरोसा ना करें.

    59 वर्षीय मांजरेकर ने अपनी बात को आंकड़ों के जरिए पुख्ता किया, खासकर कोहली के SENA देशों में बेहतरीन रिकॉर्ड का जिक्र किया. दिल्ली में जन्मे कोहली ने SENA देशों में 30 में से 12 शतक बनाए हैं, जबकि रोहित ने वहां सिर्फ एक शतक लगाया है. मांजरेकर ने आगे कहा कि अगर कोहली इंग्लैंड सीरीज खेलते, तो शायद उनका औसत 40 से नीचे चला जाता.

    यह भी पढ़ें: ‘रोहित भाई गार्डन में घूम रहे…’, पंत ने इंग्लैंड टूर पर जाने से पहले क्यों कही ये बात, VIDEO

    उन्होंने कहा, “जब बात SENA देशों की आती है, जहां बल्लेबाजों की असली परीक्षा होती है, विराट कोहली के नाम वहां 12 शतक हैं. 30 टेस्ट शतक भी हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने SENA देशों में सिर्फ एक शतक लगाया है- इंग्लैंड में 2021 के ओवल टेस्ट में. उन्होंने 100 से ज्यादा पारियां खेली हैं, लेकिन सिर्फ एक शतक SENA में. उनका औसत अब 40 है. और मैं कहूं तो, अगर वो इंग्लैंड सीरीज खेलते तो उनका औसत शायद 30 के नीचे चला जाता.”

    उन्होंने कहा कि मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता, लेकिन मेरा पढ़ा-लिखा अंदाजा यही है. तो जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है, खासकर लाल गेंद के क्रिकेट की, तो विराट कोहली को रोहित शर्मा से तुलना करने का कोई मतलब नहीं है. लाल गेंद के क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना और उन्हें एक ही ब्रैकेट में डालना- मैं कहता हूं, रोको, इसे रोक दो.



    Source link

    Latest articles

    French unions announce fresh strike, pressure mounts on new PM

    French unions will hold another day of strike and protests on October 2...

    Invasion – Episode 3.06 – Marilyn – Promotional Photos + Press Release

    Promotional Photos Press Release Two years ago, when the alien invasion began,...

    D4vd’s Streams Double After Reports Link Him to Dead Body Found in Car

    Welcome to Billboard Pro’s Trending Up newsletter, where we take a closer look at the...

    China defends UN’s irreplaceable role after Trump calls it ineffective

    China on Wednesday backed the United Nations, saying it played an "irreplaceable role"...

    More like this

    French unions announce fresh strike, pressure mounts on new PM

    French unions will hold another day of strike and protests on October 2...

    Invasion – Episode 3.06 – Marilyn – Promotional Photos + Press Release

    Promotional Photos Press Release Two years ago, when the alien invasion began,...

    D4vd’s Streams Double After Reports Link Him to Dead Body Found in Car

    Welcome to Billboard Pro’s Trending Up newsletter, where we take a closer look at the...