More
    HomeHomeइंदौर केस में सच हुआ पंडित जी का दावा, जिंदा ही मिली...

    इंदौर केस में सच हुआ पंडित जी का दावा, जिंदा ही मिली इंदौर वाली सोनम

    Published on

    spot_img


    ‘बेटी जिंदा है, जरूर लौटेगी’… यह दावा था उस पंडित जी का, जिनकी बात पर इंदौर के एक टूटे परिवार ने आखिरी उम्मीद की डोर थामी थी. उन्होंने सलाह दी-बेटी की तस्वीर को घर के दरवाजे पर उल्टा टांग दो, वह सही सलामत वापस आ जाएगी. अब आ गई है लेकिन उसके जिंदा वापस आने से ज्यादा चर्चा के कारनामें के हो रहे हैं. आरोप है कि वह किसी और से प्यार करती थी. हनीमून पर उसने अपने पति की हत्या कर दी. उसके बाद से वह गायब थी. 

    कब-कब क्या क्या हुआ 

    11 मई को इंदौर के कैट रोड निवासी राजा रघुवंशी और गोविंद कॉलोनी की सोनम की हिंदू रीति-रिवाजों से शादी हुई. 
    20 मई को यह जोड़ा हनीमून पर मेघालय के शिलांग रवाना हुआ.
    22 मई को दोनों शिलांग के मावलखियाट गांव पहुंचे और शिपारा होम स्टे में रुके.
    23 मई की सुबह दोनों होटल से चेकआउट कर निकले और इसके बाद उनका परिवार से संपर्क टूट गया.
    24 मई को उनकी स्कूटी 25 किमी दूर एक पार्किंग में लावारिस हालत में मिली.
    28 मई को जंगल से दो बैग मिले, जिनकी पहचान राजा और सोनम के परिवार ने की.
    2 जून को विजाडोंग वाटरफॉल के पास एक गहरी खाई में राजा का शव मिला, जिससे साफ हो गया कि यह मामला अब गायब होने का नहीं बल्कि हत्या का है.
    9 जून को जिंदा मिली सोनम 

    जिंदा मिली सोनम

    9 जून की सुबह रात सोनम यूपी के गाजीपुर जिले के नंदगंज क्षेत्र में एक ढाबे पर पहुंची. उसने ढाबे वाले से फोन मांगा और अपने भाई को वीडियो कॉल किया. सोनम ने उसे बताया कि वह गाजीपुर में है. भाई ने तुरंत इंदौर पुलिस को सूचना दी और इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया. 112 नंबर पर कॉल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और सोनम को वन स्टॉप सेंटर में महिला सुरक्षा के तहत रखा गया.

    अब जांच के घेरे में सोनम

    सोनम की बरामदगी के बाद पुलिस की जांच ने नई दिशा ले ली है. शुरुआती इनपुट के अनुसार सोनम का एक युवक राज से प्रेम संबंध था. शक है कि उसी के कारण राजा की हत्या की गई. शिलांग पुलिस के अनुसार अब तक इस केस में चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें से तीन आरोपी इंदौर से और एक सोनम उत्तर प्रदेश से पकड़ी गई है. एक अन्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है.

    पंडित जी ने पहले ही कह दिया था- लौटेगी जिंदा

    जब सोनम लापता हुई थी और राजा का शव बरामद हुआ था, तब परिवार पूरी तरह टूट गया था. ऐसे में किसी जान-पहचान वाले की सलाह पर एक अनुभवी पंडित से संपर्क किया गया. पंडित ने पूजा-पाठ और ज्योतिष गणना के बाद कहा था- बेटी जिंदा है. समय लगेगा लेकिन वह सुरक्षित लौटेगी. पंडित की सलाह पर परिवार ने इंदौर स्थित अपने घर के मुख्य दरवाज़े पर सोनम की तस्वीर उल्टी टांग दी. यह एक परंपरागत उपाय है, जिसमें माना जाता है कि लापता व्यक्ति को सकुशल घर वापसी के लिए यह तरीका कारगर होता है. और आज जब सोनम सही सलामत गाजीपुर में बरामद हुई, तो पंडित जी की भविष्यवाणी पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गई. लोग कहने लगे-सच में पंडित जी ने तो पहले ही कह दिया था, बेटी लौटेगी… और वो लौटी भी.

    सोनम के पिता बोले- मेरी बेटी निर्दोष है

    राजा की हत्या के बाद शक की सुई सोनम की तरफ घूमी, लेकिन सोनम के पिता ने साफ कहा है कि मेरी बच्ची निर्दोष है. मेघालय पुलिस कहानी बना रही है. सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर सच में जांच हो गई तो पूरा थाना जेल जाएगा. मैं इसका पीछा नहीं छोड़ूंगा.

     CCTV और मोबाइल डेटा बना पुलिस के पास सबूत

    शिलांग पुलिस ने 22 मई का एक CCTV फुटेज भी जारी किया है, जिसमें राजा और सोनम स्कूटी से होटल के बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. वहीं पोस्टमार्टम और घटनास्थल से मिले कपड़े, टैटू और मोबाइल स्क्रीन ने राजा की पहचान की पुष्टि की थी.



    Source link

    Latest articles

    Today, PM Modi will beat Indira Gandhi on 2nd-longest stint | India News – Times of India

    Today, PM Modi will beat Indira Gandhi on 2nd-longest stint NEW DELHI:...

    आयरलैंड से ऑस्ट्रेलिया तक, विदेशों में बढ़े भारतीयों पर हमले, कब रुकेगा क्रूरता का ये स‍िलसिला?

    एक ही दिन, 19 जुलाई को, हजारों किलोमीटर दूर दो बर्बर नस्लीय हमलों...

    Nicole Kidman Is Clé de Peau Beauté’s New Global Brand Ambassador

    Nicole Kidman has a new gig. The Academy Award-winning actress whose oeuvre spans from...

    Chuck Mangione, smooth jazz maestro behind ‘Feels So Good,’ dies at 84

    Chuck Mangione, the Grammy-winning flugelhorn player and jazz composer whose 1977 instrumental hit...

    More like this

    Today, PM Modi will beat Indira Gandhi on 2nd-longest stint | India News – Times of India

    Today, PM Modi will beat Indira Gandhi on 2nd-longest stint NEW DELHI:...

    आयरलैंड से ऑस्ट्रेलिया तक, विदेशों में बढ़े भारतीयों पर हमले, कब रुकेगा क्रूरता का ये स‍िलसिला?

    एक ही दिन, 19 जुलाई को, हजारों किलोमीटर दूर दो बर्बर नस्लीय हमलों...

    Nicole Kidman Is Clé de Peau Beauté’s New Global Brand Ambassador

    Nicole Kidman has a new gig. The Academy Award-winning actress whose oeuvre spans from...