More
    HomeHomeबच्चे की आइसक्रीम में निकली छिपकली, लोगों ने रेहड़ी वाले को पकड़ा,...

    बच्चे की आइसक्रीम में निकली छिपकली, लोगों ने रेहड़ी वाले को पकड़ा, एक्शन में हेल्थ विभाग

    Published on

    spot_img


    पंजाब में लुधियाना के ग्यासपुरा स्थित सुंदर नगर में आइसक्रीम में छिपकली मिलने के बाद से हंगामा हो गया. दरअसल, यहां एक सात साल के बच्चे ने गली में आए आइसक्रीम वाले से 20 रुपए की दो चॉको बार कुल्फी खरीदी थीं. बच्चा जब आइसक्रीम खा रहा था, तभी उसे कटोरी में छिपकली नजर आई और उसने तुरंत अपनी दादी को इसके बारे में बताया.

    ‘आइसक्रीम कंपनी में पैक होती है’

    घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आइसक्रीम विक्रेता को पकड़ लिया. हालांकि विक्रेता ने अपना बचाव करते हुए कहा कि आइसक्रीम कंपनी से पैक होकर आती है.

    इतने के बाद भी गली में आइसक्रीम बेचता रहा विक्रेता

    बच्चे की दादी के आग्रह के बावजूद विक्रेता ने मोहल्ले में आइसक्रीम बेचना जारी रखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे दोबारा पकड़ लिया. मामले की जानकारी सामने आने के बाद हेल्थ विभाग के DHO ने कहा है कि आज आइसक्रीम के सैंपल भरे जाएंगे.

    आधी आइसक्रीम खा चुका था मासूम

    ग्यासपुरा स्थित सुंदर नगर में मिल्क बेल नाम की रेहड़ी पर व्यक्ति आइसक्रीम बेच रहा था. गली के एक बच्चे ने आइसक्रीम खरीदी. आइसक्रीम खाते वक्त कटोरी में छिपकली सामने आ गई. बच्चा आधी आइसक्रीम खा चुका था. ऐसे में बच्चे की हालत खराब ना हो इस कारण उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां फिलहाल उसकी हालत अभी ठीक है.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    RBI announces big push for business reforms and easier lending. Details here

    The Reserve Bank of India (RBI) has kept the repo rate unchanged at...