More
    HomeHome'डॉक्टर को हटाया नहीं जाएगा...', स्वास्थ्य मंत्री ने किया सस्पेंड, अगले ही...

    ‘डॉक्टर को हटाया नहीं जाएगा…’, स्वास्थ्य मंत्री ने किया सस्पेंड, अगले ही दिन गोवा के CM ने पलट दिया ऑर्डर

    Published on

    spot_img


    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को साफ किया कि गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) के वरिष्ठ डॉक्टर रूद्रेश कुट्टिकार को सस्पेंड नहीं किया जाएगा. यह बयान स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की ओर से एक दिन पहले डॉक्टर को सस्पेंड करने का आदेश देने के बाद आया है. सीएम ने कहा, ‘मैंने इस मामले की समीक्षा की है और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की है. मैं गोवा की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि डॉ. रूद्रेश को सस्पेंड नहीं किया जाएगा.’

    सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘राज्य सरकार और हमारी मेडिकल टीम हर नागरिक को उच्चतम स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम डॉक्टरों के अथक प्रयासों और अमूल्य सेवा की सराहना करते हैं, जो लगातार लोगों की जान बचा रहे हैं.’

    क्या था पूरा मामला?

    शनिवार को गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो GMCH में एक सीनियर डॉक्टर पर गुस्सा होते हुए नजर आए और तत्काल डॉक्टर के सस्पेंशन का आदेश दे दिया. यह वाकया मंत्री के अचानक निरीक्षण के दौरान हुआ.

    बताया गया कि मंत्री को फोन पर शिकायत मिली थी कि एक डॉक्टर मरीज को इलाज देने से इनकार कर रहा है और उसने दुर्व्यवहार किया. बाद में सामने आया कि जिस डॉक्टर को फटकारा गया, वह GMCH के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रूद्रेश कुट्टिकार थे.

    कांग्रेस ने साधा निशाना

    गोवा कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए एक्स पर लिखा, ‘यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि सत्ता के नशे में चूर मंत्री के द्वारा बार-बार किए जा रहे दुर्व्यवहार, धमकियों और अहंकार का शर्मनाक उदाहरण है. विश्‍वजीत राणे को हर उस डॉक्टर, नर्स और हेल्थकेयर वर्कर के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, जिनका उन्होंने अपमान किया है.’

    कांग्रेस ने राणे को ‘सबसे भ्रष्ट, अहंकारी और अस्थिर मंत्री’ बताते हुए उनके बर्खास्तगी की मांग की. कांग्रेस ने यह भी चेतावनी दी कि अगर BJP सरकार ने तय समय-सीमा में कार्रवाई नहीं की, तो गोवा कांग्रेस मुख्यमंत्री के निवास तक जनआंदोलन करेगी.

    वायरल वीडियो में क्या है?

    वीडियो में मंत्री विश्‍वजीत राणे को डॉक्टर पर गुस्सा करते हुए सुना जा सकता है. वह कहते हैं, ‘अपनी जुबान पर काबू रखना सीखो, आप डॉक्टर हैं.’ इसके बाद वह कहते हैं, ‘मैं आमतौर पर गुस्से में नहीं आता, लेकिन आपको अपने व्यवहार में सुधार करना होगा. चाहे जितना भी लोड हो, आपको मरीजों से सही तरीके से पेश आना चाहिए.’

    वीडियो में राणे डॉ. पाटिल से कहते हैं, ‘इनकी जगह किसी और CMO को नियुक्त करें. मैं सस्पेंशन फाइल पर साइन करूंगा. मुझे इनका तुरंत सस्पेंशन चाहिए. मैं आमतौर पर रूखा व्यवहार नहीं करता, लेकिन यह बर्दाश्त नहीं करूंगा.’

    राणे ने दी अपने व्यवहार पर सफाई

    विवाद बढ़ने पर विश्‍वजीत राणे ने एक्स पर एक बयान जारी कर कहा कि उनकी प्रतिक्रिया मरीज से मिली शिकायत के आधार पर थी और उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसा व्यवहार फिर नहीं दोहराया जाएगा.





    Source link

    Latest articles

    12,000 special trains to carry 3 crore additional passengers | India News – The Times of India

    NEW DELHI: Railways will run around 12,000 special trains to clear...

    अमेरिका को लेकर ICC का बड़ा फैसला, यूएसए क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द की

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से अमेरिका को बड़ा झटका लगा है....

    Grammy Camp to Expand to Nashville in 2026: See the Dates

    The Grammy Museum continues its expansion of Grammy Camp, a program for high...

    More like this

    12,000 special trains to carry 3 crore additional passengers | India News – The Times of India

    NEW DELHI: Railways will run around 12,000 special trains to clear...

    अमेरिका को लेकर ICC का बड़ा फैसला, यूएसए क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द की

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से अमेरिका को बड़ा झटका लगा है....