More
    HomeHomeअस्पताल में एडमिट सना मकबूल, हुई लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी, बदला...

    अस्पताल में एडमिट सना मकबूल, हुई लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी, बदला खान-पान

    Published on

    spot_img


    बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाल ही में उन्होंने अपनी फैमिली के साथ ईद मनाते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. इसके कुछ ही समय बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनकी बीमारी के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उनकी दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने अस्पताल से सना की एक फोटो शेयर की और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की.

    अस्पताल में एडमिट सना

    अस्पताल की फोटो में सना कमजोर नजर आ रही थीं. आशना ने उनके लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “मेरी सबसे स्ट्रॉन्ग डीवा, मैं तुम पर बहुत गर्व महसूस करती हूं कि तुम इतनी गंभीर बीमारी से इतनी हिम्मत और धैर्य के साथ लड़ रही हो. इंशाअल्लाह, तुम इससे और भी मजबूत बनकर निकलोगी. अल्लाह तुम्हारे साथ है और मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं. जल्दी ठीक हो जाओ मेरी जान डीवा सना.

    हाल ही में सना मकबूल ने खुलासा किया था कि वह कुछ समय से चुपचाप ऑटोइम्यून समस्याओं से लड़ रही हैं. फैंस का मानना है कि सना की अचानक तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की वजह ये हो सकती है. हालांकि उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन उनके करीबियों ने इस मुश्किल समय में भी उनकी हिम्मत और शांत स्वभाव की सराहना की है. फिलहाल सना ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है.

    ऑटोइम्यून लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं एक्ट्रेस

    इस साल की शुरुआत में, सना ने बताया था कि वह 2020 से ऑटोइम्यून लिवर डिजीज से पीड़ित हैं. यह बीमारी मायोसाइटिस से मिलती-जुलती है, जो कि एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को भी है. भारती सिंह के पॉडकास्ट में बात करते हुए सना ने कहा था- “मैं हाल ही में हेल्थ रीजन्स की वजह से वीगन बनी हूं. बहुत लोग नहीं जानते कि मुझे ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस है. मुझे लिवर की बीमारी है, जिसका 2020 में पता चला था. इसके कोई खास लक्षण नहीं होते. इस बीमारी में शरीर की खुद की कोशिकाएं अंगों पर हमला करने लगती हैं. मेरे केस में कभी-कभी ये ल्यूपस की तरह हो जाता है- कभी किडनी पर असर करता है या गठिया जैसी समस्या देता है. सामंथा रुथ प्रभु को मायोसाइटिस है, जो मांसपेशियों की बीमारी है. मुझे यह लिवर से जुड़ी हुई है.”

    बिग बॉस ओटीटी 3 में आत्मविश्वासी नजर आने के बावजूद, सना ने माना कि इस बीमारी से जूझना आसान नहीं है. उन्होंने बताया कि “मैं स्टेरॉइड्स, सप्रेसेंट्स और कुछ दवाइयां लेती हूं. यह एक लाइफस्टाइल डिसऑर्डर है, लेकिन ऑटोइम्यून लिवर कंडीशन बहुत मुश्किल होती है. मेरी तबीयत हमेशा ऊपर-नीचे होती रहती है, और मैं नहीं जानती कि यह पूरी तरह ठीक हो भी सकती है या नहीं.” साथ ही गूगल पर मिलने वाली जानकारी पर बोलीं- ”सोशल मीडिया आपके दिमाग से खेलता है, मेरे भी बहुत बुरे दिन आते हैं.”



    Source link

    Latest articles

    SRK’s sweet moment with paparazzi clicked by Aryan wins the internet

    Shah Rukh Khan’s son, Aryan, is all set to step into the entertainment...

    BCBG Recruits Celebrity Stylist Dani Michelle for Fall 2025 Campaign Amid Brand Relaunch

    BCBG is back. Maison BCBG, the fashion house founded by Max Azria, has relaunched...

    How to choose your sunscreen right?

    How to choose your sunscreen right Source link

    More like this

    SRK’s sweet moment with paparazzi clicked by Aryan wins the internet

    Shah Rukh Khan’s son, Aryan, is all set to step into the entertainment...

    BCBG Recruits Celebrity Stylist Dani Michelle for Fall 2025 Campaign Amid Brand Relaunch

    BCBG is back. Maison BCBG, the fashion house founded by Max Azria, has relaunched...