More
    HomeHome8 जून 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): रविवार के दिन...

    8 जून 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): रविवार के दिन कुंभ वाले प्राप्त करेंगे इच्छित लाभ, जानें कैसा होगा अन्य राशियों का दिन

    Published on

    spot_img


    मेष – आपसी रिश्तों में दृढ़ता बढ़ाने वाला दिन है. संबंधों में विश्वास बढ़ेगा. मित्रता मजबूत होगी. साझा कार्यों में सामंजस्य बढ़ाएंगे. लक्ष्य को समय से पहले पाने का भाव रहेगा. वाणी व्यवहार में संतुलन रखेंगे. प्रबंधन के कार्य सधेंगे. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. लाभ बढ़ेगा. संबंधों को मजबूत बनाने की कोशिश रहेगी. स्थिरता में वृद्धि होगी. विभिन्न मोर्चां पर सकारात्मक परिणाम पाएंगे. दाम्पत्य जीवन खुशहाल बनेगा. उपलब्धियों से उत्साहित रहेंगे.

    शुभ अंक : 1 5 8 और 9

    शुभ रंग : वाइन रेड

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें. जिम्मेदारी निभाएं.

    वृष – नीतिगत मामलों में ढिलाई न दिखाएं. अधिकारियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का दबाव रहेगा. कार्यक्षेत्र में सूझबूझ से परिणाम साधेगे. पेशेवरजन रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. रिश्तों में सहजता बनाए रखें. अपनी बात स्पष्टता से कहेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. तार्किकता और मेहनत के बल पर कार्य साधेंगे. लेनदेन में सावधानी बढ़ाएंगे. निवेश पर नियंत्रण रखेंगे. बहकावे में न आएं. क्षमाशील बने रहेंगे. उधार के लेनदेन से बचें.

    शुभ अंक : 5 6 और 8

    शुभ रंग : सफेद

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें. नियम रखें.
     —

    मिथुन – मानसिक प्रयासों को बेहतर बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में निसंकोच गति बनाए रहेंगे. पारिवारिक शुभता में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ सुख सेस रहेंगे. वाणी व्यवहार में में संतुलन बढ़ाएंगे. स्वजनों से मतभेद दूर होंगे. घर में सुख सौख्य का वातावरण रहेगा. पेशेवर कार्या में सहजता बढ़ेगी. बड़ों की आज्ञाकारिता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर बना रहेगा. कला कौशल संवार पर रहेगा. अधिकांश क्षेत्रो ंमें उचित जगह बनाए रखेंगे. प्रेम में सफल होंगे.

    शुभ अंक : 1 5 8

    शुभ रंग : अंजीर समान

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें. सहयोग बनाए रखें.
    —-

    कर्क – संकीर्ण नजरिया और स्वार्थी भाव को बढ़ने से रोकें. कार्यगति तेज बनी रहेगी. सक्रियता साहस से आगे बढ़ेंगे. घर परिवार में भावनात्मक संवाद में उतावलापन न दिखाएं. बड़ों का सानिध्य बनाए रखें. अपनों से करीबियां बढ़ाएं. निजी मामलों में धैर्य दिखाएं. प्रबंधन के कार्यों में विनम्रता और विवेक से काम लेंगे. भवन वाहन के मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. दूसरों की सुनी बातों पर भरोसा करने से बचें. आवश्यक विषयों में बड़ों की बात पर ध्यान दें. अन्य के विषयों में अकारण हस्तक्षेप से बचें.

    शुभ अंक : 1 2 5 और 8

    शुभ रंग : गुलाबी

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें.सामंजस्यता रखें.

    सिंह – सभी से सहज संबंध बनाए रखेंगे. वार्ताओं में पहल बढ़ाएंगे. अपनों की खुशी का ख्याल रखेंगे. करीबियों के लिए त्याग की भावना बढ़ेगी. इच्छित उपलब्धियों को हासिल करेंगे. अनजान लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. भाईचारे का बढ़ावा मिलेगा. साख प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. जिम्मेदारों से भेंट होगी. आलस्य का त्याग करें. वातावरण अनुकूल रहेगा. संबंधों का लाभ उठाएंगे. महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में सफल होंगे. सहकारी विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. संकोच दूर होगा.

    शुभ अंक : 1 और 5

    शुभ रंग : बरगंडी रेड

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें. पराक्रम बढ़ाएं.
    —-

    कन्या – परिवार के लोगों के साथ महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने मे तेजी दिखाएंगे. आपसी सामंजस्य से हितसंरक्षण के प्रयास फलेंगे. परिवार में ंमिलनसारिता बनी रहेगी. हर्ष आनंद के क्षण बनेंगे. घर में उत्सव का वातावरण रहेगा. परिजनों का सहयोग समर्थन मिलेगा. करियर कारोबार में तेजी रखेंगे. मधुर व्यवहार बढ़ेगा. सभी का मन जीतेंगे. भव्य आयोजनों से जुड़ें़गे. स्वजनों से भेंट होगी. जनकल्याण की भावना रहेगी. सुखद यात्रा की संभावना रहेगी. अतिथि आगमन बना रहेगा. बड़ा सोचेंंगे.

    शुभ अंक : 1 5 8

    शुभ रंग : पिस्ता कलर

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें. अपनों की मदद करें.

    तुला – नए लोगों से बेहतर व्यवहार व संवाद बनाए रखेंगे. नवीन योजनाएं सफल होंगी. कार्य कुशलता बल पाएगी. विविध प्रयास पक्ष में बनेंगे. स्वजनों से खुशियों को साझा करेंगे. संपर्क संवाद का लाभ उठाएंगे. भेंटवार्ता पर जोर रखेंगे. नवीन प्रयासों में रुचि बढ़ाएंगे. पराक्रम से सभी प्रभावित होंगे. संबंधों में सहजता आएगी. अपनों में भेंट मुलाकात होगी. जीवन स्तर संवार पर रहेगा. आवश्यक लक्ष्यों को साधेंगे. आदरभाव भाव बढ़ेगा. मित्र संख्या बढ़ेगी. इच्छित भेंट मिलना संभव है.

    शुभ अंक :ं 5 6 8

    शुभ रंग : क्रीम कलर

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें. सरलता बनाए रहें.
    ———–

    वृश्चिक – कामकाज में सावधानी व सहजता बनाए रखें. विदेशी मामलों में सक्रियता आएगी. निवेश संबंधी एवं खर्चीली गतिविधियों में रुचि लेंगे. रिश्तेदारों व संबंधियों से बनाकर चलेंगे. समकक्षों का समर्थन प्राप्त होगा. अपनों के लिए प्रयासरत रहेंगे. खर्च में सजगता रखेंगे. सहजता से आगे बढ़ेंगे. कामकाज सामान्य रहेगा.यात्रा हो सकती है. दान दिखाव व धर्मकार्य में रुचि बढ़ेगी. जल्दबाजी न दिखाएं. पेशेवर चर्चाओं में भाग लेंगे. सूझबूझ और जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार रखें. ं

    शुभ अंक : 1 5 8 और 9

    शुभ रंग : चिली रेड

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें. कमतर की सहायता करें.
    —–

    धनु – विभिन्न कारोबारी मामलों में उत्साह बनाए रखेंगे. भावनात्मकता मजबूत होगी. योजना बनाकर कार्य करेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का स्तर ऊंचा रहेगा. नियमों का पालन बनाए रखेंगे. आर्थिक प्रबंधन व प्रशासन के कार्य बनेंगे. अनुबंधों में गति आएगी. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. उद्योग व्यापार से जुड़े मामलों संवरेंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे. महत्वपूर्ण लोगों से जुड़ाव बढ़ेगा. खर्च पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. कार्य व्यापार में निरंतरता लाएंगे. व्यवसायिक गतिविधियों में बेहतर रहेंगे.

    शुभ अंक : 1 3 8

    शुभ रंग : धूसर

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें. बड़प्पन रखें.

    मकर – करियर कारोबार में साथी व समकक्ष सहयोग करेंगे. बड़ा सोचेंगे. लेनदेन में सजगता दिखाएंगे. मित्रों में विश्वास बढ़ेगा. प्रियजनों पर फोकस बना रहेगा. सत्ता और प्रबंधन के कार्य गति पाएंगे. पेशेवर परिणाम पक्ष में बनेंगे. पैतृक विषय अनुकूल रहेंगे. अनुभव का लाभ उठाएंगे. सबका साथ सहयोग पाएंगे. करियर कारोबार में प्रभाव बनाए रखेंगे. अधिकारियें से सामंजस्य बढ़ाएंगे. चहुंओर शुभता रहेगी. शासकीय विषय बनेंगे. पुरस्कृत हो सकते हैं.

    शुभ अंक : 5 और 8

    शुभ रंग : जामुनी

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें. मदद की भावना रखें.
    ——–

    कुंभ – भाग्य की राह पर उत्साह से आगे बढ़ेंगे. व्यवस्थाएं अनुकूल बनी रहेंगी. इच्छित परिणाम पाने में मदद मिलेगी. अपनों से किए वादे पूरे करेंगे. कार्य व्यापार में उछाल आएगा. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. शिक्षा पर जोर देंगे. चहुंओर सुखद परिणाम पाएंगे. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. आस्था अध्यात्म में रुचि लेंगे. तेजी से आगे बढ़ेंगे. परिजनों का सहयोग मिलेगा. समकक्षों के सहयोग से श्रेष्ठ परिणाम बनेंगे. यात्रा की संभावना रहेगी. हित संवार पर बना रहेगा.

    शुभ अंक : 5 और 8

    शुभ रंग : गेंहुंआ

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें. गरीब की सहायता बढ़ाएं.
    ———–

    मीन – सूझबूझ और सजगता से प्रत्येक कदम आगे बढ़ाएं. समय साधारण फलदायी है. अतिउत्साह में आकर जोखिम लेने की चूक न करें. अन्य की बातों व बहकावे में आने से बचें. कामकाज में लापरवाही न बरतें. जल्दबाजी में चर्चा समझौते न करें. अत्यधिक भार उठाने से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. नवीन प्रयासो में सहजता दिखाएंगे. आकस्मिक स्थिति का सामना करेंगे. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचेंगे. मितभाषी रहें. अपरिचितों से दूरी रखें.

    शुभ अंक : 1 2 3 और 8

    शुभ रंग : गोल्डन

    आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा वंदना करें. ओम् घृणिः सूर्याय नमः का जाप करें एवं अर्घ्य दें. पीड़ित की मदद करें.



    Source link

    Latest articles

    Having Rohit, Kohli will calm things down as Gill takes over ODI captaincy: Finch

    Former Australia captain Aaron Finch has expressed confidence in Shubman Gill as he...

    Kobi Halperin Spring 2026: Original Sin

    Kobi Halperin took his first turn in Paris with his brand for...

    7 Smart Questions to Ask Recruiters

    Smart Questions to Ask Recruiters Source link

    More like this

    Having Rohit, Kohli will calm things down as Gill takes over ODI captaincy: Finch

    Former Australia captain Aaron Finch has expressed confidence in Shubman Gill as he...

    Kobi Halperin Spring 2026: Original Sin

    Kobi Halperin took his first turn in Paris with his brand for...