More
    HomeHomeदेश के कई राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस,...

    देश के कई राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस, गुजरात में 183, महाराष्ट्र में 86 नए मरीज

    Published on

    spot_img


    देशभर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. कई राज्यों में एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में नए मरीज सामने आए हैं.

    हरियाणा में इस समय कुल 102 एक्टिव कोरोना केस हैं. एक दिन पहले तक यह आंकड़ा 87 था, यानी संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे अधिक मामले गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं.

    गुजरात में 183 नए संक्रमित, एक्टिव केस बढ़कर 822

    गुजरात में कोरोना के 183 नए केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 822 हो गई है. इनमें से 793 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 29 का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. राहत की बात है कि आज 78 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

    महाराष्ट्र में 86 नए मामले, 595 सक्रिय मरीज

    महाराष्ट्र में आज कोरोना के 86 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. राज्य में इस समय कुल 595 एक्टिव केस हैं. वहीं आज 749 मरीजों ने संक्रमण से पूरी तरह उबर कर रिकवरी दर्ज की है.

    उत्तराखंड में 3 नए मरीज, केवल 9 एक्टिव केस शेष

    उत्तराखंड में आज 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य में इस समय केवल 9 सक्रिय केस हैं जबकि आज 17 लोग ठीक हुए हैं. कुल मामलों की संख्या 26 है, जिनमें से 7 प्रवासी मरीज थे और सभी पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

    पश्चिम बंगाल में 622 एक्टिव केस, कोई मौत नहीं

    पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 622 सक्रिय मामले हैं. बीते 24 घंटों में 26 नए केस सामने आए हैं जबकि 88 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. राज्य में अब तक कोरोना से कोई भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई है. इस संबंध में पूर्व नोडल अधिकारी डॉ. सायन मिश्रा ने बताया कि “यह ओमिक्रॉन का म्यूटेड वेरिएंट है, जो तेजी से फैलता है लेकिन ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं पैदा कर रहा. घबराने की आवश्यकता नहीं है, मास्क पहनना, पांच दिन तक आइसोलेशन में रहना और सामान्य सावधानियां पर्याप्त हैं.”

    कर्नाटक में दो और मरीजों की मौत

    कर्नाटक में शनिवार को कोविड से दो और मौतें दर्ज की गईं, जिससे राज्य में इस वर्ष कुल मृतकों की संख्या नौ हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बेंगलुरु के बल्लारी के 46 वर्षीय और बेलगावी के 78 वर्षीय व्यक्ति, जिन्हें गंभीर श्वसन संक्रमण के कारण भर्ती किया गया था, 5 जून को निधन हो गया. दोनों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शनिवार को राज्य में 57 नए मामले सामने आए, जिससे वर्ष 2025 में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 894 हो गई है.



    Source link

    Latest articles

    Cindy Lee Announces North American Tour Dates

    More than a year on from their last live performances, Canadian musician Cindy...

    बेरहम मां ! मुस्लिम प्रेमी से मुलाकात में 10 साल का बेटा बन रहा था रोड़ा, जिगर के टुकड़े को ही मार डाला

    वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने...

    More like this

    Cindy Lee Announces North American Tour Dates

    More than a year on from their last live performances, Canadian musician Cindy...