More
    HomeHomeगाड़ी चकनाचूर, डरे सहमे लोग... केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर की हाइवे पर...

    गाड़ी चकनाचूर, डरे सहमे लोग… केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर की हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग का Video

    Published on

    spot_img


    चारधाम यात्रा के बीच एक और बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा टल गया, लेकिन इस बार तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं. केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहे केस्ट्रेल एविएशन के एक हेलिकॉप्टर की हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हेलिकॉप्टर सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करता है और पास खड़ी एक गाड़ी को जोरदार टक्कर मार देता है. 

    करीब 40 सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि हेलिकॉप्टर तेजी से नीचे आता है और लैंडिंग के दौरान हाइवे किनारे खड़ी एक गाड़ी को टक्कर मारता है. गाड़ी बुरी तरह चकनाचूर हो जाती है. वीडियो में मौजूद स्थानीय लोग घबराकर पीछे हटते दिखते हैं, किसी के चेहरे पर डर तो किसी के हाथ में मोबाइल कैमरा. लेकिन हेलिकॉप्टर का नीचे उतरना सबकी धड़कनें तेज कर देता है.

    तेज़ी से नीचे आया हेलिकॉप्टर, लोग हुए हैरान

    घटना सिरसी के पास भरासू हेलीपैड के पास की है, जहां टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट कैप्टन आरपीएस सोढ़ी को हेलिकॉप्टर के कलेक्टिव कंट्रोल में तकनीकी गड़बड़ी महसूस हुई. हालात की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने सूझबूझ से हाइवे पर आपात लैंडिंग की. वीडियो में देखा जा सकता है कि लैंडिंग से पहले सड़क किनारे अफरातफरी मच जाती है और लोग हेलिकॉप्टर को नीचे आता देख भाग खड़े होते हैं.

    5 यात्री और पायलट सुरक्षित, वाहन को भारी नुकसान

    हेलिकॉप्टर में सवार सभी 5 तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. पायलट को पीठ में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में हेलिकॉप्टर के पिछले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है, वहीं सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

    DGCA और UCADA ने शुरू की जांच

    घटना के बाद उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी में तकनीकी खराबी की बात सामने आई है, लेकिन वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या मौजूदा हेलिकॉप्टर सेवाएं चारधाम यात्रा के दबाव को झेलने में सक्षम हैं?

    चारधाम यात्रा में यह चौथा हेलिकॉप्टर हादसा

    गौरतलब है कि चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद यह चौथा हेलिकॉप्टर हादसा है. कुछ दिन पहले ही एम्स के दो डॉक्टरों को ले जा रहे हेलिकॉप्टर की भी केदारनाथ हेलीपैड के पास इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. बार-बार हो रहे इन हादसों ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.



    Source link

    Latest articles

    Access Denied

    Access Denied You don't have permission to access "http://www.ndtv.com/entertainment/hrithik-roshan-and-saba-azad-share-unseen-loved-up-pics-happy-4th-partner-9382452" on this server. Reference #18.ddd5ce17.1759382716.b001a88 https://errors.edgesuite.net/18.ddd5ce17.1759382716.b001a88 Source...

    Middle East Crisis: IDF nears Gaza city encirclement; residents given ‘last chance’ to flee – The Times of India

    Israel defence minister Israel Katz on Wednesday said the IDF is...

    More like this

    Access Denied

    Access Denied You don't have permission to access "http://www.ndtv.com/entertainment/hrithik-roshan-and-saba-azad-share-unseen-loved-up-pics-happy-4th-partner-9382452" on this server. Reference #18.ddd5ce17.1759382716.b001a88 https://errors.edgesuite.net/18.ddd5ce17.1759382716.b001a88 Source...