More
    HomeHomeअफगानिस्तान, म्यांमार, ईरान... ट्रंप ने 12 देशों के लोगों की अमेरिका में...

    अफगानिस्तान, म्यांमार, ईरान… ट्रंप ने 12 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री पर लगाई पाबंदी

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई घोषणा (प्रोक्लेमेशन) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत उन्होंने 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके साथ ही 7 अन्य देशों से आने वाले लोगों पर आंशिक पाबंदियां लगाई गई हैं. ट्रंप ने ये कदम अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए उठाया है. ये जानकारी CBS न्यूज ने प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से दी.

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जिन 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है, उनमें अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं. इन देशों के नागरिक अब अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. यह प्रतिबंध सोमवार सुबह 12:01 बजे से लागू होगा.

    इन 7 देशों पर भी आंशिक पाबंदी

    इसके अलावा ट्रंप ने 7 अन्य देशों से आने वाले लोगों पर भी पाबंदी लगाई है. इनमें बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला शामिल हैं. इन देशों से आने वाले लोगों पर अब विशेष शर्तें और कड़ी जांच लागू होगी. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरह की नीति अपनाई है. अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उन्होंने 7 मुस्लिम-बहुल देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में मंजूरी दी थी.

    ट्रंप ने बताई इस फैसले की वजह

    ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि मुझे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अपने नागरिकों के हित की रक्षा के लिए यह कदम उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि हम फिर से ट्रैवल बैन लागू करेंगे, जिसे कुछ लोग ‘ट्रंप ट्रैवल बैन’ कहते हैं, ताकि कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों को देश में आने से रोका जा सके. एक ऐसा कदम जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी सही ठहराया था.

    सुरक्षा जांच में असफल पाए जाने वाले देशों पर प्रतिबंध

    व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि जिन देशों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है, वे स्क्रीनिंग और सुरक्षा जांच में असफल पाए गए हैं, अमेरिका के लिए गंभीर खतरा माने गए हैं. बता दें कि ये कदम ट्रंप की उस नीति का विस्तार है, जो उन्होंने अपने पहले कार्यकाल (2017) में शुरू की थी. तब उन्होंने 7 मुस्लिम-बहुल देशों (इराक, सीरिया, ईरान, सूडान, लीबिया, सोमालिया, यमन) से नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाया था. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपना वादा निभा रहे हैं कि वे खतरनाक विदेशी तत्वों से अमेरिकियों की रक्षा करेंगे.

    कई वीज़ा कैटेगरी पर लगाई रोक

    ट्रंप ने एक बार फिर अपनी ट्रैवल बैन नीति को वापस लाते हुए इसे और भी अधिक व्यापक बना दिया है. इस बार यह पाबंदियां न केवल आव्रजन (immigrant) वीज़ा पर बल्कि गैर-आव्रजन (nonimmigrant) वीज़ा जैसे B-1 (बिजनेस), B-2 (पर्यटन), F (स्टूडेंट), M (वोकेशनल) और J (एक्सचेंज प्रोग्राम) पर भी लागू होंगी. ये कदम उन देशों पर केंद्रित है, जहां से वीज़ा अवधि से अधिक रुकने (overstay) की दर काफी ज्यादा है या जो अमेरिका की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ ठीक से सहयोग नहीं कर रहे हैं.

    किन कारणों से लगी पाबंदियां?

    – अफगानिस्तान में तालिबान का नियंत्रण
    – ईरान और क्यूबा में राज्य प्रायोजित आतंकवाद
    – चाड में B1/B2 वीज़ा के लिए 49.54% की ओवरस्टे दर
    – इरिट्रिया में F, M, और J वीज़ाधारकों के लिए 55.43% की ओवरस्टे दर



    Source link

    Latest articles

    “Never afraid to ruffle feathers”: Deepika Padukone talks about “walking a difficult path” as IMDb lists her in top spot amid Spirit, Kalki 2898...

    On Tuesday, IMDb released its special report, 25 Years of Indian Cinema (2000–2025),...

    Watch: Massive explosion rocks Firefly’s rocket test, booster destroyed

    A massive explosion was seen at the testing facilities of Firefly Aerospace in...

    Revenue officer unmasked as crorepati; 41 plots, assets over Rs 50 crore exposed

    A revenue officer in Kanpur has been caught with assets worth more than...

    More like this

    “Never afraid to ruffle feathers”: Deepika Padukone talks about “walking a difficult path” as IMDb lists her in top spot amid Spirit, Kalki 2898...

    On Tuesday, IMDb released its special report, 25 Years of Indian Cinema (2000–2025),...

    Watch: Massive explosion rocks Firefly’s rocket test, booster destroyed

    A massive explosion was seen at the testing facilities of Firefly Aerospace in...

    Revenue officer unmasked as crorepati; 41 plots, assets over Rs 50 crore exposed

    A revenue officer in Kanpur has been caught with assets worth more than...