More
    HomeHomeBangalore Stampede Chinnaswamy Stadium: 'RCB के इवेंट में हमारा कोई रोल नहीं,...

    Bangalore Stampede Chinnaswamy Stadium: ‘RCB के इवेंट में हमारा कोई रोल नहीं, लेकिन…’, बेंगलुरु भगदड़ पर BCCI का बयान

    Published on

    spot_img


    Bangalore Stampede Chinnaswamy Stadium: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत के जश्न से पहले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. खबर लिखे जाने तक भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे पर India Today से खास बातचीत में BCCI सचिव देवजित सैकिया ने कहा, ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस तरह की घटनाओं से सभी को सबक लेना चाहिए.

    नियम बनाने पर विचार कर रहा BCCI
    देवजित सैकिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस घटना में कुछ चूकें हुई हैं. हालांकि BCCI का इस RCB के इवेंट से कोई सीधा लेना-देना नहीं है, लेकिन फिर भी हमें इससे सबक लेना चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा कि BCCI अब इस तरह के विजय समारोहों को लेकर कुछ नए नियम बनाने पर विचार कर रहा है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

    BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला का आया बयान
    हादसे पर BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा कि जो भी मदद हो सकती है, हम जरूर करेंगे. मेरी कर्नाटक सरकार से लगातार बातचीत हो रही है. हम बीसीसीआई के स्तर पर भी इस मुद्दे पर गंभीरता से बात कर रहे हैं. इस दुखद घटना को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. ऐसी घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, इसलिए इसका समाधान सामूहिक प्रयास से ही संभव है.

    उन्होंने कहा कि मैं अपनी फ्रैंचाइज़ी, कर्नाटक सरकार और पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हूं. सभी मिलकर हालात को संभालने और आगे की रणनीति तय करने में लगे हुए हैं. राजीव शुक्ला ने कहा, क्रिकेट एक खेल है, इसमें राजनीति का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. आईपीएल जैसी लीग में इस तरह की घटना हो जाएगी, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. हम सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं और हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    हादसे जुड़े वीडियो हो रहे वायरल
    घटना से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि स्टेडियम के बाहर फैन्स की भीड़ बेकाबू हो गई और एक खड़ी कार पर चढ़ गई. इस दौरान कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस पूरे मामले ने भीड़ नियंत्रण, आयोजन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर चूक कहां हुई और आगे ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जा सके.

    कैसे हुआ हादसा?
    दरअसल, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में RCB फैन्स अपनी टीम को चियर करने और विजेता खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए जुटे थे. इसी दौरान भीड़ का एक बड़ा हिस्सा वहां मौजूद एक नाले के ऊपर रखे गए अस्थायी स्लैब पर चढ़ गया.

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्लैब इतने भारी वजन को सहन नहीं कर सका और अचानक टूट गया. स्लैब टूटते ही अफरातफरी मच गई और मौके पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए.

    आयोजन और भीड़ नियंत्रण पर उठ रहे सवाल
    RCB खिलाड़ियों के सम्मान में Karnataka State Cricket Association (KSCA) द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस समारोह को देखने के लिए भारी संख्या में लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटे. हालांकि, कार्यक्रम से पहले सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए थे, ऐसा आरोप सामने आया है. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आयोजन स्थल पर भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्थाएं नहीं थीं, जिससे हालात बेकाबू हो गए और हादसा हो गया.

    उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार क्या बोले?
    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, फिलहाल मैं मृतकों या घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता. मैं स्वयं मौके के लिए रवाना हो रहा हूं.

    उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए 5000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि स्थिति की पूरी समीक्षा के बाद विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.

    हादसे पर एच.डी. कुमारस्वामी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
    पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसे पर गहरा दुख जताते हुए राज्य सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, RCB की जीत का जश्न शुरू होने से पहले ही लोगों की जान जाना बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है. इस त्रासदी की मुख्य वजह है तैयारी में गंभीर चूक और सुरक्षा के पर्याप्त उपाय न होना. कांग्रेस सरकार को इस आपदा की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

    कुमारस्वामी ने घायलों को सर्वोत्तम इलाज और मृतकों के परिजनों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि स्टेडियम और विधान सौधा के आसपास मौजूद भारी भीड़ को सुरक्षित तरीके से घर पहुंचाने के लिए तुरंत प्रभाव से इमरजेंसी इंतजाम लागू किए जाएं.



    Source link

    Latest articles

    Bethenny Frankel gives Meghan Markle savage business advice after a slew of failed endeavors

    Bethenny Frankel believes Meghan Markle and Prince Harry’s business endeavors have been flopping...

    Who is Remy Rowhani, the Baha’i leader jailed in Qatar over social media posts?

    Qatar’s top court has sentenced the leader of the country’s small Baha’i community...

    Mumbai regulatory body acts against Palais Royale developer over Rs 100 crore dues

    The Maharashtra Real Estate Regulatory Authority (MahaRERA) has initiated strong enforcement measures against...

    2.8 lakh stray dogs in UP sterilised in last 2 years | India News – Times of India

    LUCKNOW: UP vaccinated against rabies and sterilised 2.8 lakh stray dogs...

    More like this

    Bethenny Frankel gives Meghan Markle savage business advice after a slew of failed endeavors

    Bethenny Frankel believes Meghan Markle and Prince Harry’s business endeavors have been flopping...

    Who is Remy Rowhani, the Baha’i leader jailed in Qatar over social media posts?

    Qatar’s top court has sentenced the leader of the country’s small Baha’i community...

    Mumbai regulatory body acts against Palais Royale developer over Rs 100 crore dues

    The Maharashtra Real Estate Regulatory Authority (MahaRERA) has initiated strong enforcement measures against...