More
    HomeHome'ये सब लालू का नाटक है...', तेज प्रताप को परिवार से निकालने...

    ‘ये सब लालू का नाटक है…’, तेज प्रताप को परिवार से निकालने पर बोले जीतन राम मांझी

    Published on

    spot_img


    हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप यादव को लेकर चल रहे विवाद पर बड़ा बयान देते हुए इसे लालू प्रसाद यादव का ‘नाटक’ करार दिया है. मांझी ने कहा कि तेज प्रताप को घर से निकाले जाने की कहानी एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. 

    उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘तेज प्रताप को घर से निकालना, ये सब लालू का नाटक है. तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या से होने के समय भी वह किसी अन्य लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था और ऐश्वर्या के साथ मारपीट की घटनाएं भी हुईं.’

    ‘जानबूझकर दिखाया जा रहा कि तेज प्रताप के पास कुछ नहीं’

    मांझी ने यह भी दावा किया कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक का फैसला कोर्ट में आने वाला है और इस पूरे विवाद के पीछे असली मकसद ऐश्वर्या को आर्थिक रूप से कुछ भी न देना है. उन्होंने कहा, ‘यह दिखाकर कि तेज प्रताप के पास तो कुछ भी नहीं है, एक संदेश देने की कोशिश की जा रही है ताकि तलाक के बाद ऐश्वर्या को कुछ न देना पड़े.’

    ऐश्वर्या राय का बड़ा आरोप

    इस पूरे विवाद को लेकर ऐश्वर्या पहले ही तेज प्रताप और लालू परिवार पर आरोप लगा चुकी हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जिस सामाजिक न्याय की बात अब हो रही है यह तब कहां था जब मुझे पीटा गया? ऐश्वर्या राय ने कहा कि बेटे तेज प्रताप की गलती छुपाने के लिए परिवार ने सारा दोष मेरे ऊपर डाल दिया. मुझे भला-बुरा कहा गया और मुझपर कई तरह के इल्जाम लगाए गए.

    ‘चुनाव नजदीक है इसलिए नाटक किया जा रहा’

    ऐश्वर्या राय ने कहा, ‘मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक इनको सामाजिक न्याय की याद कैसे आ गई? ये सब साथ हैं, कोई अलग नहीं हुआ है. चुनाव नजदीक हैं, इसलिए इस तरह का नाटक किया जा रहा है.’

    ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि अगर उन्हें पहले से ये सब पता था, तो फिर मेरी शादी तेज प्रताप से क्यों करवाई गई? मुझे मीडिया से तलाक की जानकारी मिली. मुझे कुछ नहीं बताया गया. मेरा दोष क्या था? उन्होंने यह भी कहा कि ‘तेज प्रताप का 12 साल पुराना अफेयर अब सामने आया है, और सारा दोष महिला पर डाल देना सबसे आसान रास्ता है. जब मुझे मारा गया, तब ये ‘सामाजिक न्याय’ कहां था? मैं अपना संघर्ष जारी रखूंगी और न्याय की लड़ाई लड़ती रहूंगी.’



    Source link

    Latest articles

    WUG 2025: Sahil Jadhav wins compound gold as Indian archers finish with 5-medal haul

    It was a memorable outing for Indian archers at the World University Games...

    POLL: What are you watching Tonight? – 27th July 2025

    POLL: What are you watching Tonight? - 27th July 2025 Source link

    More like this

    WUG 2025: Sahil Jadhav wins compound gold as Indian archers finish with 5-medal haul

    It was a memorable outing for Indian archers at the World University Games...

    POLL: What are you watching Tonight? – 27th July 2025

    POLL: What are you watching Tonight? - 27th July 2025 Source link