More
    HomeHome'पहले कम्युनिस्ट, फिर TMC... इन्होंने बंगाल को अपराध का गढ़ बना दिया',...

    ‘पहले कम्युनिस्ट, फिर TMC… इन्होंने बंगाल को अपराध का गढ़ बना दिया’, कोलकाता में बोले अमित शाह

    Published on

    spot_img


    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में आयोजित बीजेपी के ‘विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला बोला. अपने संबोधन की शुरुआत अमित शाह ने कालीघाट और दक्षिणेश्वर में काली माता को नमन करके की और इसके बाद ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.

    अमित शाह ने कहा, ‘पहले कम्युनिस्टों ने और फिर टीएमसी ने बंगाल को अपराध, भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा का गढ़ बना दिया. अवैध घुसपैठियों के लिए बंगाल को शरणस्थली बना दिया गया. अब ममता दीदी का समय खत्म हो गया है. 2026 के चुनाव में बीजेपी बंगाल में सरकार बनाएगी.’

    ‘तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं ममता’

    अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘क्या यह सही नहीं था कि जिन्होंने धर्म पूछकर टूरिस्ट मारे, उन्हें जवाब दिया जाए?’ उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ममता को पसंद नहीं आया क्योंकि वह तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ममता ने ऑपरेशन सिंदूर का खुलकर विरोध नहीं किया, लेकिन देश की महिलाओं की भावनाओं से जरूर खेला.

    ‘इस बार महिलाएं ममता दीदी को सिंदूर का महत्व समझा देंगी’

    गृह मंत्री ने कहा, ‘इस बार बंगाल की महिलाएं ममता दीदी को सिंदूर का महत्व समझा देंगी.’ उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाएं. उन्होंने कहा, ‘2026 का चुनाव सिर्फ बंगाल का नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा का चुनाव है. ममता सरकार ने सीमा खोल रखी है और घुसपैठियों को खुली छूट दी है.’

    ‘बंगाल में खुलेआम बेची जा रही हैं नौकरियां’

    अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के लिए राज्य से जमीन मांगी, लेकिन ममता सरकार ने वोटबैंक के डर से इसे रोक दिया. अमित शाह ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरियां खुलेआम बेची जा रही हैं. यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए.’ उन्होंने वादा किया कि 2026 में बीजेपी सरकार बनने के बाद जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार के दौरान अत्याचार हुए हैं, उन्हें न्याय मिलेगा. 

    शाह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40% वोट हासिल किए थे. अब हमें सिर्फ कुछ प्रतिशत वोट और जोड़ने हैं, और हम सरकार बना लेंगे. अंत में उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के विकास और संस्कृति के लिए काम किया है. अगर कोई चुनौती देगा, तो बीजेपी ‘गोला से गोली’ का जवाब देना जानती है.’

    (इनपुट: तपस सेनगुप्ता)



    Source link

    Latest articles

    रक्षाबंधन से पहले दिल्ली-NCR में भारी ट्रैफिक, कल इन रूट्स पर लग सकता है लंबा जाम!

    दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रक्षाबंधन से पहले शुक्रवार को भारी ट्रैफिक जाम...

    Mariah Carey Returns to No. 1 on Adult R&B Airplay Chart With ‘Type Dangerous’

    Mariah Carey returns to the top of Billboard’s Adult R&B Airplay chart —...

    NOTA can’t be treated as candidate, Centre tells SC | India News – Times of India

    NEW DELHI: A day after the Supreme Court found it worth...

    More like this

    रक्षाबंधन से पहले दिल्ली-NCR में भारी ट्रैफिक, कल इन रूट्स पर लग सकता है लंबा जाम!

    दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रक्षाबंधन से पहले शुक्रवार को भारी ट्रैफिक जाम...

    Mariah Carey Returns to No. 1 on Adult R&B Airplay Chart With ‘Type Dangerous’

    Mariah Carey returns to the top of Billboard’s Adult R&B Airplay chart —...