More
    HomeHomeIPL 2025: ये टीम हो सकती है IPL 2025 की चैम्पियन, मैजिकल...

    IPL 2025: ये टीम हो सकती है IPL 2025 की चैम्पियन, मैजिकल नंबर दे रहा इशारा

    Published on

    spot_img


    IPL 2025 Winner Predition: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए सिर्फ 102 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. अब फाइनल में आरसीबी का मुकाबला क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा, जो कि 1 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

    आरसीबी के फाइनल में जगह बनाते ही ज्योतिषविदों के रुझान भी खुलकर सामने आने लगे हैं. आईपीएल-18 की चैम्पियन टीम को लेकर भविष्यवाणी भी हो रही है. ऐसी ही एक भविष्यवाणी ज्योतिषाचार्य पंडित अरुणेश कुमार शर्मा ने की है. ज्योतिषविद ने न्यूमेरालॉजी यानी अंक ज्योतिष के आधार पर विजेता टीम की भविष्यवाणी की है.

    पंडित अरुणेश कुमार शर्मा का कहना है कि आईपीएल-18 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के चैम्पियन बनने की प्रबल संभावनाएं हैं. दरअसल, उन्होंने इस सीजन में अंक 9 को आरसीबी के लिए गुडलक बताया है. आइए जानते हैं कि ज्योतिषविद ने ऐसा क्यों कहा है.

    RCB के साथ 9 नंबर का संयोग
    अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, यह आईपीएल का 18वां संस्करण है और आरसीबी के सबसे धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की टी-शर्ट का नंबर भी 18 ही है. न्यूमेरोलॉजी में 18 का मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 का स्वामी मंगल ग्रह है, जो कामयाबी न मिलने तक जातकों में साहस, ऊर्जा और जोश की कमी नहीं होने देता है. ऐसे में अंक 9 टीम के लिए शुभ साबित हो सकता है.

    दूसरा, इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला 3 जून 2025 को खेला जाएगा. इस तारीख का जोड़ भी 18 (3+6+2+0+2+5) निकल रहा है. यानी मूलांक 9. ज्योतिषविद ने कहा है कि यह तारीख कोहली और उनकी ब्रिगेड के लिए एक शुभ और ऐतिहासिक तारीख साबित हो सकती है.

    एक संयोग यह भी है कि आरसीबी को पूरे 9 साल बाद फाइनल में एंट्री मिली है. इससे पहले आरसीबी साल 2016 में फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी. हालांकि तब टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.



    Source link

    Latest articles

    More like this