More
    HomeHomeसर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ी, कुवैत के...

    सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ी, कुवैत के अस्पताल में भर्ती

    Published on

    spot_img


    पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा ने इस बारे में मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आजाद की कुछ जरूरी जांच और चिकित्सकीय प्रक्रियाएं की जाएंगी.

    जय पांडा ने कहा कि बहरीन और कुवैत में हुई बैठकों में गुलाम नबी आजाद का योगदान बेहद प्रभावशाली रहा. उनकी सक्रिय भागीदारी से प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं. अस्पताल में भर्ती होने के कारण अब वह आगे की यात्रा में सऊदी अरब और अल्जीरिया नहीं जा सकेंगे.

    बता दें कि प्रतिनिधिमंडल वर्तमान में सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंच चुका है. इस दौरे में वे वहां के राजनीतिक नेताओं, सरकारी अधिकारियों, विचारशील लोगों और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.

    गुलाम नबी आजाद की तबीयत को लेकर सभी दलों और उनके समर्थकों की ओर से शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं. सभी को उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से सक्रिय भूमिका में लौटेंगे. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है.



    Source link

    Latest articles

    More like this