दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अपने बेटे के तीसरी बरसी के दो दिनों पहले ऐलान किया है कि वह आगामी पंजाब विधानसभा 2027 में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ऐलान किया कि वह मानसा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे.
बलकौर सिंह से मीडिया ने पूछा कि मूसेवाला ने चुनाव लड़ा था. उनके बाद लेगेसी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी आपके ऊपर है.
जिसके जवाब में बलकौर सिंह ने कहा, ‘हां बिल्कुल, चुनाव लड़ेंगे. सिस्टम के बीच आकर ही न्याय की बात करेंगे. सीएम का एक बयान आया था कि गोल्डी बराड़ को हिरासत में लिया गया है. उनकी हर बात फ्रॉड निकल जाती है’.
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे. उनके पिता ने यह अभी साफ नहीं किया है कि वह चुनाव निर्दलीय लड़ेंगे या किसी पार्टी की तरफ से.
2022 में चुनाव हार गए थे सिद्धू मूसे वाला
सिद्धू मूसेवाला पंजाब की मनसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के 2022 में उम्मीदवार थे. उनको आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला ने 63 हजार 323 वोटों से हराया था. डॉक्टर विजय सिंगला को एक लाख से ज्यादा (1,00,023) वोट मिले थे. वहीं सिद्धू को 36,700 वोट ही मिले थे.
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के साथ THAR में मौजूद दोस्त ने बताई हत्याकांड की पूरी कहानी
तीन साल पहले हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. वह अपनी काली रंग की महिंद्रा थार गाड़ी से जा रहे थे तब दो अन्य गाड़ियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. करीब 30 राउंड गोलियां चलाई गईं. इसमें मूसेवाला की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मूसेवाला के शरीर पर 24 गोलियां के निशान हैं.
इस हमले में मूसेवाला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उनके अन्य दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हत्या की जिम्मेदारी कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने की.
यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.