More
    HomeHomeअचानक तेज प्रताप को फैमिली से निकालने के पीछे चुनाव करीब होना...

    अचानक तेज प्रताप को फैमिली से निकालने के पीछे चुनाव करीब होना तो नहीं? विरोधी दलों के आरोप और RJD के जवाब

    Published on

    spot_img


    बिहार में कुछ ही महीने बाद विधानसभा के चुनाव हैं. चुनावी साल में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के प्रेम कांड पर सियासी बवाल है. तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीर पोस्ट कर अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते की जानकारी सार्वजनिक की गई, तो अगले ही दिला लालू यादव ने उन्हें परिवार और छह साल के लिए पार्टी से बाहर करने का ऐलान कर दिया. सूबे की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल लालू यादव के ऐलान को चुनावी स्टंट बता रहे हैं. चर्चा अब इस बात को लेकर हो रही है कि अचानक तेज प्रताप को फैमिली से निकालने के पीछे चुनाव करीब होना तो नहीं?

    लालू यादव के इस फैसले को चुनाव से जोड़कर देखने वालों के भी अपने तर्क हैं. तर्क यह भी दिए जा रहे हैं कि पहले भी कई बार तेज प्रताप ने ऐसी हरकतें की हैं, जिनसे पार्टी और लालू परिवार की किरकिरी हुई है. लेकिन कभी कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया. उदाहरण होली के समय सिपाही सें ठुमका लगाने की बात से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर हंगामा, जगदानंद सिंह के एक फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी तक के दिए जा रहे हैं. बीजेपी लालू के फैसले को चुनाव से पहले स्टंट बता रही है. वहीं, चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने तंज करते हुए कहा है कि चुनाव को देखते हुए इनको मर्यादा और सीमाएं लांघना याद आ रहा है.

    क्या कह रहे विरोधी दलों के नेता

    सत्ताधारी एनडीए के सबसे बड़े घटक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नितिन नवीन ने लालू यादव के तेज प्रताप यादव को आरजेडी से निकालने के फैसले को पूरी तरह से राजनीतिक स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि जो चीजें उनके परिवार में पहले से चल रही हैं, उनको तब सामाजिकता का ध्यान नहीं रहा. जब उनकी बेटी की शादी में महिंद्रा के शोरूम की गाड़ियां उठा ली गई थीं, उनको ध्यान में नहीं था. तेज प्रताप और तेजस्वी जब पूरी तरह से अराजकता फैला रहे थे, तब वो उनको ध्यान में नहीं था. जब इसके पहले तेज प्रताप की शादी के बाद जो पूरा तमाशा हुआ था, उस समय लालू यादव सोए हुए थे.

    यह भी पढ़ें: घोटाले, छापे से लेकर तेज प्रताप के ‘प्रेम कांड’ तक… लालू परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहे ये 5 विवाद

    नितिन नवीन ने कहा कि उनके घर के अंदर जो राजनीतिक नूरा-कुश्ती चल रही है, ये उसका ही परिचायक है. बीजेपी के ही एक अन्य नेता दानिश इकबाल ने भी इसे लेकर लालू यादव और उनके परिवार को घेरा. दानिश इकबाल ने तेज प्रताप के मामले पर कहा कि यह किसी भी परिवार का आंतरिक विषय है. लालू यादव ने संस्कार सही दिया होता तो आज ये नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि परवरिश की कमी साफ झलकती है. दानिश इकबाल ने तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या का नाम लिए बिना कहा कि बिहार की एक बेटी का अपमान पूरे लालू परिवार ने किया.

    यह भी पढ़ें: विधानसभा में धमकी, मंच पर सिपाही से नाचने को कहा… तेज प्रताप की वे 5 हरकतें जिनसे बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें

    बिहार में एनडीए सरकार की अगुवाई कर रही जनता दल (यूनाइटेड)राजीव रंजन ने कहा है कि ऐश्वर्या के साथ जो महापाप उस परिवार ने किया, उस समय लालू यादव की चेतना क्यों नहीं जाग रही थी? ये शुद्ध अनैतिकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय लोगों को गुमराह करने के लिए तेज प्रताप को दिखावे के लिए पार्टी और परिवार से निकालने की बात कही गई है. जेडीयू प्रवक्ता ने यह भी कहा कि देखिएगा, चुनाव के बाद ये परिवार में जैसे थे वैसे ही रहेंगे और पार्टी में भी वैसे ही उनकी वापसी हो जाएगी. 

    यह भी पढ़ें: ‘लालू बताएं ऐश्वर्या को न्याय कब मिलेगा?’ तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने पर JDU का निशाना

    जेडीयू के ही प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी ऐश्वर्या के मुद्दे पर आरजेडी को घेरा. उन्होंने कहा कि दारोगा राय की पोती के साथ अन्याय हुआ, तब लालू यादव का जमीर कहां था. तब आपका संस्कार नहीं जागा था, आज जागा. उन्होंने कहा कि बेटियों का सम्मान बिहार की संस्कृति रही है और महिलाएं चुनाव में इसका जवाब देंगी. चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी लालू यादव और उनकी पार्टी आरजेडी पर हमला बोला.

    यह भी पढ़ें: लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को 6 साल के लिए RJD से निकाला, परिवार से भी किया बेदखल

    धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि तेज प्रताप यादव को आरजेडी से निकाला जाना बिहार का नहीं, लालू परिवार का प्रकरण है. यह आरजेडी का प्रकरण है. लेकिन तब भी राजनीति हुई थी, जब इनका विवाह इनकी मर्जी के विपरीत किए जाने की बात आई थी. तेज प्रताप खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से कह रहे हैं कि 12 वर्षों से इनके साथ रिलेशनशिप में हूं. आज जब चुनाव करीब देख रहे हैं , तब इनको मर्यादा-सीमाएं सब नजर आ रहे हैं और उनको छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का पोस्ट भी कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: ‘लालू-राबड़ी तमाशा देख रहे…’ तेज प्रताप को RJD से निकाले जाने पर मामा सुभाष ने किया बड़ा खुलासा

    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर कहा कि लालू यादव किसको परिवार से निकाल रहे हैं और किसको रख रहे हैं, इससे बिहार का क्या लेना-देना है. उन्होंने कहा कि लालू यादव केवल तेजस्वी को नेता बनाना चाहते हैं. क्या लालू यादव ने ऐसा कहा है कि बिहार के किसी दूसरे यादव को नेता बना देंगे? पीके ने कहा कि अगर आरजेडी यह ऐलान कर दे कि किसी दूसरे यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे, तो जन सुराज उने समर्थन में खड़ा हो जाएगा.

    तेज प्रताप के मामा सुभाष ने क्या कहा

    तेज प्रताप यादव के मामा सुभाष यादव ने कहा है कि यादव परिवार ने दो लड़कियों की जिंदगी खराब कर दी. उन्होंने कहा कि अनुष्का यादव के बारे में सब कुछ जानते हुए भी लालू प्रसाद ने ऐश्वर्या राय से शादी करा दी, जिससे परिवार की मानहानि ना हो. सुभाष यादव ने कहा कि परिवार को अनुष्का के बारे में जानकारी थी, इसलिए उसके भाई आकाश यादव को पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया. लालू यादव बिहार के शेर बनते हैं, वह दोनों लड़कियों को इंसाफ दें.

    क्या हैं आरजेडी नेताओं के जवाब

    आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ऐलान पर रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का खयाल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते. जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण और परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती, धृष्टता करते हैं. वह खुद ही खुद को आलोचना का पात्र बनाते हैं. हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं. परिवार हमारा मंदिर, गौरव और पापा के अथक प्रयासों-संघर्षों से खड़ी की गई पार्टी और सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा.इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए, ये हमें स्वीकार नहीं.

    यह भी पढ़ें: तेज प्रताप अकेले नहीं, वो मौके जब पिता ने अपनी ही पार्टी से बेटे को किया बाहर

    तेजस्वी यादव ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग होता है. वह (तेज प्रताप) बड़े हैं, उन्हें अपना निर्णय लेने का अधिकार है. बाकी लालू प्रसाद यादव ने अपनी भावनाएं लोगों को बता दी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की चीजें मुझे बर्दाश्त नहीं हैं. मैं अपना काम कर रहा हूं. आरजेडी की प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा है कि तेज प्रताप प्रकरण का पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने विधानसभा में जेडीयू और बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि जिन लोगों ने सड़क से सदन तक महिलाओं का अपमान किया, पारिवारिक विवाद को राजनीतिक लाभ के लिए जो लोग सार्वजनिक मंच तक ले गए, उन्हें नैतिकता की बात करने का अधिकार नहीं है.

    यह भी पढ़ें: अनुष्का यादव कौन हैं? उनके भाई आकाश यादव की कहानी, जिनके लिए अपनी फैमिली और जगदानंद सिंह से लड़ गए थे तेज प्रताप

    आरजेडी बिहार की प्रवक्ता ने यह भी कहा कि लालू यादव ने अपने बेटे पर कार्रवाई कर एक मिसाल कायम की है. लालू यादव सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं और भगवान ने उनको न्याय करने के लिए ही धरती पर भेजा है. गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर लिखा था कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों 12 साल से एक दूसरे को प्यार करते हैं, रिलेशनशिप में रह रहे हैं. बहुत दिनों से आप लोगों से ये बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं, आज इस पोस्ट के माध्यम से कह रहा हूं. आशा करता हूं कि आप लोग मेरी बात समझेंगे.



    Source link

    Latest articles

    Baahubali team spoofs viral Coldplay couple moment with Prabhas-Anushka’s pic

    The viral kiss controversy at a recent Coldplay concert took an unexpected twist...

    BJP doesn’t cheat or get cheated: Annamalai clears air after skipping AIADMK event

    Former BJP Tamil Nadu chief K Annamalai on Monday asserted that the party...

    JACKBOYS / Travis Scott: JACKBOYS 2

    In the upset of the century, Travis Scott’s voice is not the first...

    More like this

    Baahubali team spoofs viral Coldplay couple moment with Prabhas-Anushka’s pic

    The viral kiss controversy at a recent Coldplay concert took an unexpected twist...

    BJP doesn’t cheat or get cheated: Annamalai clears air after skipping AIADMK event

    Former BJP Tamil Nadu chief K Annamalai on Monday asserted that the party...