More
    HomeHome'पापा, टेंशन मत लो वकील नहीं करिएगा, मैं जल्द बाहर आऊंगी ...'...

    ‘पापा, टेंशन मत लो वकील नहीं करिएगा, मैं जल्द बाहर आऊंगी …’ पूछताछ के बीच ज्योति और पिता की हुई मुलाकात

    Published on

    spot_img


    देश की सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की लगभग एक सप्ताह बाद अपने पिता हरीश मल्होत्रा से मुलाकात कराई गई. यह मुलाकात भले ही चंद मिनटों की रही, लेकिन भावनाओं से भरी हुई थी. पूछताछ के दौरान की गई इस मुलाकात में ज्योति ने पिता को ढांढस बंधाया. ज्योति ने पिता से कहा कि आप टेंशन मत लो. मेरे लिए वकील करने की जरूरत नहीं है. जज साहब ने मेरे लिए वकील की व्यवस्था कर दी है. मैं जल्द बाहर आऊंगी. ज्योति की ये बातें सुनकर उसके पिता भावुक हो उठे. 

    ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई है. आरोप है कि उसने विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर जाकर वीडियो बनाए और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड किया. ज्योति पर यह भी संदेह जताया गया है कि वह ISI के एजेंटों के संपर्क में थी. इसके चलते उसे हिरासत में लिया गया था, इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई. सुरक्षा एजेंसियों के अलावा ज्योति ने जहां-जहां जाकर वीडियो बनाए हैं वहां की पुलिस ने भी पूछताछ की. हिसार कोर्ट ने ज्योति को पहले पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था, बाद में चार दिन और बढ़ा दिया गया था. ज्योति के पिता को कोर्ट में पेशी के दिन आने से रोक दिया गया है. परिवार वालों का दावा है कि एक महिला पुलिसकर्मी का फोन आया, जिसमें कहा गया , आज पेशी है लेकिन आप कोर्ट में मत आइएगा. 

    पिता भी बयां कर चुके हैं दर्द 

    हरीश मल्होत्रा ने बेटी के साथ मुलाकात के पहले कहा था कि मेरी बड़ी पीड़ा ये है कि वह अपनी बेटी के पक्ष में कोर्ट में लड़ाई नहीं लड़ सकते, क्योंकि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि किसी अच्छे वकील को कर सकूं. उन्होंने कहा था कि मैं चाहूं भी तो केस नहीं लड़ पाऊंगा. यह कहते हुए उस सयम भी उनकी आंखें भर आईं थी. हरीश ने बताया था कि ज्योति की गिरफ्तारी के बाद से अब तक न तो वह अपनी बेटी से मिल पाए हैं और न ही बात कर सके हैं. उनका कहना है कि पुलिस उनके घर से जो भी सामान अपने साथ ले गई उसमें से कुछ भी वापस नहीं मिला है. ज्योति अपने साथ जी डायरी रखती थी उसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. वह बताते हैं कि पिछले ढाई साल से वह अपनी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करती आ रही थी.

    गोव व यूपी पुलिस भी पहुंची 

    राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और यूपी पुलिस पहले ही उससे पूछताछ कर चुकी हैं. सोमवार को गोवा और यूपी पुलिस की टीमें भी हिसार पहुंचीं. ज्योति से उन सभी जगहों की जानकारी ली जा रही है जहां उसने वीडियो शूट किए थे, साथ ही यह भी पूछा गया कि उसने वो वीडियो किससे साझा किए, और उनका उद्देश्य क्या था.

    बैंक खातों की जांच, विदेश यात्राओं पर भी नजर

    पुलिस को संदेह है कि ज्योति के पास विदेश घूमने के लिए जो पैसा था, उसकी आमदनी के स्रोत स्पष्ट नहीं हैं. वह दुबई, पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड जैसे देशों में गई है. ऐसे में जांच का विषय है कि उसके पास इतने पैसे कहां से आए?
    पुलिस ने बैंकों के खातों की डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है. उसके पिता के खातों की भी जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि फंड ट्रांसफर कहीं उन्हीं के जरिए तो नहीं हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच अभी लंबी चलने वाली है, और इसमें केन्द्रीय जांच एजेंसियां भी सक्रिय रूप से शामिल हो चुकी हैं. फिलहाल हिसार पुलिस की एसआईटी टीम जांच की अगुवाई कर रही है, जिसमें डीएसपी सिविल लाइन, SHO सहित कई बड़े अधिकारी शामिल हैं.



    Source link

    Latest articles

    Priyanka Chopra looks elegant in blue at Rani, Kajol’s Durga Puja celebrations

    Priyanka Chopra looks elegant in blue at Rani Kajols Durga...

    Matières Fécales Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Matières Fécales Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    More like this