पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने तीन अलग-अलग अभियानों के दौरान कम से कम 9 आतंकवादियों को मार गिराया है. यह जानकारी रविवार को पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) द्वारा जारी एक बयान में दी गई.
ISPR के अनुसार, पहला खुफिया सूचना आधारित अभियान डेरा इस्माइल खान ज़िले में चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया. दूसरा अभियान टंक ज़िले में चलाया गया, जहां मुठभेड़ के दौरान दो और आतंकवादी मारे गए. तीसरा ऑपरेशन खैबर ज़िले के बाघ क्षेत्र में अंजाम दिया गया, जहां सेना ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
ISPR ने बताया कि मारे गए आतंकवादी विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. इन अभियानों के बाद इलाके में सर्च और सैनिटाइजेशन ऑपरेशन भी चलाए गए, ताकि छिपे हुए अन्य आतंकवादियों को भी पकड़ा जा सके.
ISPR के अनुसार, पाकिस्तान की सुरक्षा बलें देश से आतंकवाद के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उल्लेखनीय है कि 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद पाकिस्तान, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे सीमावर्ती प्रांतों में आतंकी गतिविधियों में तेज़ी देखी गई है.