More
    HomeHomeगोंडा में महिला के साथ अश्लील हरकत करते भाजपा नेता का Video...

    गोंडा में महिला के साथ अश्लील हरकत करते भाजपा नेता का Video वायरल, बोले- उसे चक्कर आया तो सहारा दे रहा था

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भाजपा कार्यालय का एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हरे कुर्ते और भगवा गमछा पहने एक व्यक्ति को कार्यालय परिसर में एक महिला के साथ आलिंगन करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें नजर आ रहा व्यक्ति भाजपा के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप हैं.

    वायरल फुटेज के पहले हिस्से में दिखता है कि एक महिला सीढ़ियों से ऊपर चढ़ती है और रुकती है. इसके कुछ देर बाद एक पुरुष नेता वहां आता है और महिला को आलिंगन करता है, फिर दोनों ऊपर चले जाते हैं. वहीं दूसरे फुटेज में एक गाड़ी कार्यालय परिसर में आती है, जिसमें से महिला उतरती है और नेता खुद गाड़ी का गेट खोलते नजर आते हैं.

    भाजपा नेता ने माना, वीडियो उनके ही ऑफिस का है
    इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप से संपर्क किया गया तो उन्होंने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘यह वीडियो मेरे ही कार्यालय का है और घटना 12 अप्रैल की है. एक सक्रिय महिला कार्यकर्ता की तबीयत खराब थी, उसने मुझे कॉल करके कहा कि वह थोड़ा आराम करना चाहती है. मैंने उसे पार्टी कार्यालय बुलाया. जब हम ऊपर गए तो उसे चक्कर आ गया, मैंने उसे सहारा दिया.’

    उन्होंने आगे कहा कि यह वीडियो उनके ही किसी कर्मचारी ने वायरल किया है. अमर किशोर कश्यप ने कहा, ‘अगर किसी की मदद करना गुनाह है तो फिर मैं क्या कर सकता हूं.’ वायरल वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है और सोशल मीडिया पर इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं.

    भाजपा नेता अमर किशोर कश्यप ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि यह घटना 12 अप्रैल की रात करीब 9 बजे की है. उन्होंने बताया, ‘महिला पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता है. उसने मुझे फोन कर कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह थोड़ा आराम करना चाहती है. इसलिए मैंने उसे घर ले जाने के बजाय पार्टी कार्यालय बुलाया. जब हम ऊपर की ओर सीढ़ियां चढ़ रहे थे, तभी उसे चक्कर आ गया और वह गिरने लगी, तो मैंने उसे सहारा दिया. उसने भी मेरा हाथ पकड़ लिया.’



    Source link

    Latest articles

    Burberry Returns to the City on a Red London Double-decker Bus

    LONDON — Burberry has had its fun in the English countryside; now it’s...

    Baloch group gets terror tag. Trump’s latest largesse for Pak’s Asim Munir

    Pakistan Army chief Field Marshal Asim Munir could hardly have wished for more...

    Taylor Swift announces new album ‘Life of a Showgirl’ on ‘New Heights’ podcast

    Drop everything now! Taylor Swift announced she’s releasing new music during a surprise appearance...

    More like this

    Burberry Returns to the City on a Red London Double-decker Bus

    LONDON — Burberry has had its fun in the English countryside; now it’s...

    Baloch group gets terror tag. Trump’s latest largesse for Pak’s Asim Munir

    Pakistan Army chief Field Marshal Asim Munir could hardly have wished for more...