More
    HomeHomeIndian Economy: दुनिया में फिर बजा भारत का डंका! बना दुनिया की...

    Indian Economy: दुनिया में फिर बजा भारत का डंका! बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी, जापान भी छूटा पीछे

    Published on

    spot_img


    भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World 4th Largest Economy India) बन गया है. शनिवार को नीति आयोग के सीईओ (CEO) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह जानकारी शेयर की. उन्होंने नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद कहा कि, ‘ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है और मैं मैं जब बोल रहा हूं, तब हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. आज हम 4,000 अरब डॉलर (4 Trillion Dollar Economy) की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. 

    सिर्फ ये 3 देश हैं भारत से आगे
    नीति आयोग की बैठक के बाद सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि अब भारतीय अर्थव्यवस्था जापान से भी बड़ी हो गई है. भारत ने ये मुकाम पाकर इतिहास रच दिया है और अब सिर्फ अमेरिका (America), चीन (China) और जर्मनी (Germany) की इकोनॉमी है भारत से आगे है. सुब्रह्मण्यम ने आगे कहा कि हम अपनी योजना पर कायम रहते हैं, तो अगले ढाई-तीन साल में जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होंगे. 

    टैरिफ भी नहीं रोक पाया ग्रोथ 
    भारत ने दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने का ये मुकाम ऐसे समय में हासिल किया है, जबकि US Tariff के चलते दुनिया में हलचल है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ भी भारत की ग्रोथ को नहीं रोक सका है और न ही पाकिस्तान के साथ तनाव का Indian Economic Growth पर कोई असर पड़ा. भारत लंबे समय से दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बना हुआ था और अब उसने जापान (Japan Economy) को पीछे छोड़ दिया है. 

    टैरिफ और Apple iPhone पर ये बोले CEO
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले एप्पल आईफोन (Apple iPhone) का निर्माण अमेरिका में ही होगा, न कि भारत में या किसी और जगह पर. उन्होंने आगे कहा कि आगे टैरिफ क्या होगा, यह अनिश्चित है. गतिशीलता को देखते हुए, हम निर्माण के लिए सस्ती जगह जरूर होंगे. सुब्रह्मण्यम के मुताबिक, परिसंपत्ति मुद्रीकरण (एसेट मोनेटाइजेशन) पाइपलाइन का दूसरा दौर तैयार किया जा रहा है और इसकी घोषणा अगस्त में की जाएगी.

    तेज रफ्तार से दौड़ रही Economy
    World Bank से लेकर IMF तक और तमाम ग्लोबल एजेंसियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था का लोहा माना है और आगे भी भारत की जीडीपी ग्रोथ रफ्तार सबसे आगे रहने की बात अपनी हालिया जारी रिपोर्ट्स में कही है. ऐसे में बीते दिनों केयरएज रेटिंग्स की रिपोर्ट में अनुमान जाहिर करते हुए कहा गया है कि चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ (India GDP Growth) 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है, जिससे वित्त वर्ष 2025 की कुल ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रहेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कृषि, होटल और परिवहन के साथ ही मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मजबूत परफॉरमेंस से ग्रोथ को गति मिल रही है.

    टैरिफ और महंगाई में फंसी जापान की इकोनॉमी
    भारत ने जहां एक ओर Japan को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी होने का तमगा हासिल किया है, तो वहीं दूसरी ओर Donald Trump Tariff  के साथ ही महंगाई में लगातार बढ़ोतरी के चलते जापान की अर्थव्यवस्था पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान में अप्रैल के दौरान महंगाई (Japan Inflation) तेजी से बढ़ते हुए  3.5% पर पहुंच गई है, जो बाजार के पूर्वानुमान से ज्यादा है. 



    Source link

    Latest articles

    Congress flags ‘CISF takeover’ of Rajya Sabha, government sources call them marshals

    A fresh political controversy erupted on Thursday as the Congress party raised concerns...

    Arnold Schwarzenegger’s ‘FUBAR’ Canceled at Netflix After Two Seasons

    FUBAR has been canceled after two seasons, The Hollywood Reporter has confirmed.  News of...

    Indian Army signs Rs 223.95 crore deal for indigenous tank transporter trailers

    The Indian Army has signed a contract worth Rs 223.95 crore with M/s...

    More like this

    Congress flags ‘CISF takeover’ of Rajya Sabha, government sources call them marshals

    A fresh political controversy erupted on Thursday as the Congress party raised concerns...

    Arnold Schwarzenegger’s ‘FUBAR’ Canceled at Netflix After Two Seasons

    FUBAR has been canceled after two seasons, The Hollywood Reporter has confirmed.  News of...

    Indian Army signs Rs 223.95 crore deal for indigenous tank transporter trailers

    The Indian Army has signed a contract worth Rs 223.95 crore with M/s...