More
    HomeHomeTej Pratap Girl Friend Anushka Yadav: तेज प्रताप यादव ने गर्लफ्रेंड का...

    Tej Pratap Girl Friend Anushka Yadav: तेज प्रताप यादव ने गर्लफ्रेंड का खुलासा किया, 2 बार Facebook, 1 बार X से डिलीट किया पोस्ट, बोले- अकाउंट हैक हुआ

    Published on

    spot_img


    Tej Pratap Yadav Anushka Yadav Love Story: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया. तेज प्रताप ने बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ रिश्ते में हैं और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. तेज प्रताप यादव ने इस रिश्ते को लेकर दो बार फेसबुक पर फोटो के साथ पोस्ट किया और दोनों बार डिलीट कर दिया. फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अकाउंट हैक होने की बात कही फिर वहां से भी पोस्ट डिलीट कर दिया. इसके बाद फिर अकाउंट हैक होने का पोस्ट डाला. शनिवार शाम से तेज प्रताप की ओर से पोस्ट करना और फिर डिलीट करने का सिलसिला लगातार जारी है.

    ‘हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं’
    तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.’

    तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर ये पोस्ट शेयर किया है

    तेज प्रताप की इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कई लोग जहां उनके साहस की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या यह रिश्ता अब शादी की ओर बढ़ेगा. गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव का नाम पहले भी निजी जीवन को लेकर चर्चाओं में रहा है.

    तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव.

    मालदीव में समय बिता रहे हैं तेज प्रताप यादव
    तेज प्रताप यादव इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं और मालदीव में समय बिता रहे हैं. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समुद्र किनारे ध्यान लगाते हुए एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

    राउज एवेन्यू कोर्ट ने मालदीव जाने की अनुमति दी थी
    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 17 मई से 23 मई तक एक सप्ताह के लिए मालदीव जाने की अनुमति दी थी, जिसे लेकर वे चर्चा में बने हुए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव की हर गतिविधि पर राजनीतिक हलकों की नजर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी उन्हें उकसाने और राजनीतिक तौर पर तोड़ने की रणनीति बना रही है.

    तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि शांति जीवन में एक जरूरी चीज है. इसके बिना जीवन में अफरा-तफरी फैल जाती है. ध्यान और आत्मचिंतन से सोच और भावनाओं की गहराई को समझने में मदद मिलती है. यह अपार संतोष देता है. उन्होंने आगे कहा कि बहते पानी की आवाज में अद्भुत शक्ति होती है. यह हमें प्रकृति की स्थिरता की याद दिलाती है और हमारी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकती है.

    हसनपुर सीट पर नजर
    इस बार तेज प्रताप यादव समस्तीपुर की हसनपुर सीट छोड़कर वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि उन्होंने 2015 में इसी महुआ सीट से जीत हासिल की थी और अब एक बार फिर से उसी क्षेत्र में वापसी की रणनीति बना रहे हैं.



    Source link

    Latest articles

    Karun Nair helped me time my PBKS knock: DC’s Sameer Rizvi credits teammate

    Delhi Capitals batter Sameer Rizvi revealed that it was teammate Karun Nair’s aggressive...

    ‘बड़ा सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी…’, टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का पहला रिएक्शन

    भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र...

    Trump vs. Harvard: No more foreign students? – Times of India

    Harvard University And Donald Trump (AP) Founded in 1636, Harvard University...

    PBKS suffer Yuzvendra Chahal injury blow before playoffs, confirms assistant coach

    Punjab Kings assistant coach Sunil Joshi confirmed that star spinner Yuzvendra Chahal missed...

    More like this

    Karun Nair helped me time my PBKS knock: DC’s Sameer Rizvi credits teammate

    Delhi Capitals batter Sameer Rizvi revealed that it was teammate Karun Nair’s aggressive...

    ‘बड़ा सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी…’, टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का पहला रिएक्शन

    भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र...

    Trump vs. Harvard: No more foreign students? – Times of India

    Harvard University And Donald Trump (AP) Founded in 1636, Harvard University...