More
    HomeHomeदिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट... कई इलाकों में तेज हवाओं के...

    दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट… कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, IMD ने जारी किया था रेड अलर्ट

    Published on

    spot_img


    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है. शनिवार देर शाम भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी चेतावनी के कुछ घंटों के भीतर ही मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला. शनिवार और रविवार की दरमियानी रात तेज़ हवाओं, गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इससे गर्मी से बेहाल लोगों को राहत तो दी, लेकिन कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

    दरअसल, मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई ज़िलों में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं, भारी बारिश, और गरज-चमक के साथ तूफान की चेतावनी दी थी. इसी के तहत दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया था. इसके कुछ ही घंटों बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली.

    देर रात से शुरू हुआ मौसम का बदलाव

    शनिवार की शाम से ही राजधानी में बादल घिरने लगे थे और तापमान में गिरावट महसूस की जा रही थी. देर रात करीब 2 बजे के बाद कई इलाकों में अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और फिर गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. दक्षिण, पश्चिम और बाहरी दिल्ली और नोएडा जैसे इलाकों में तेज बारिश, जबकि गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद में भी बूंदाबांदी और आंधी देखी गई.

    गर्मी से मिलेगी राहत

    मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी. दिन का तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. हालांकि, यह राहत ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं है. 22 मई से 28 मई के बीच राजधानी में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और 26 व 28 मई को यह 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रात के तापमान में भी इजाफा होगा, जो 22 मई को 21 डिग्री से बढ़कर सप्ताह के अंत तक 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

    IMD ने दी थी पहले से चेतावनी

    भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को साफतौर पर कहा था कि अगले कुछ घंटे उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, यह वेदर सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ के कारण बना है, जो राजस्थान होते हुए दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली और NCR (नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद). हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों के लिए बारिश और तेज हवा का रेड अलर्ट जारी किया था.



    Source link

    Latest articles

    Top 5 Bangladesh batters with most runs in Asia Cup

    Top Bangladesh batters with most runs in Asia Cup Source...

    Dwayne ‘The Rock’ Johnson stuns fans with new slimmed-down physique: ‘Looks like AI’

    Dwayne “The Rock” Johnson stunned fans with his new slimmed-down physique at the...

    ‘Rock of Love’ Star Kelsey Bateman Dies at 39

    Kelsey Bateman, who appeared as a contestant on Bret Michaels‘ reality show Rock...

    More like this

    Top 5 Bangladesh batters with most runs in Asia Cup

    Top Bangladesh batters with most runs in Asia Cup Source...

    Dwayne ‘The Rock’ Johnson stuns fans with new slimmed-down physique: ‘Looks like AI’

    Dwayne “The Rock” Johnson stunned fans with his new slimmed-down physique at the...