राजस्थान के डीग जिले के गंगौरा गांव से एक 32 वर्षीय कासिम को हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह पाकिस्तान के साथ संपर्क में था. सुरक्षा एजेंसियों ने इसी संदिग्ध संपर्क बनाए रखने के शक में गिरफ्तार किया है. कासिम पर आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और CID को उसके मोबाइल फोन से पाकिस्तान के नंबरों पर कई कॉल करने के सबूत मिले हैं.
एजेंसियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद शख्स को जयपुर ले जाया गया है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, कासिम ने एक बार वीजा लेकर पाकिस्तान यात्रा भी की थी. इंटेलिजेंस अधिकारियों और CID टीम ने उसके मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की, जिसमें यह पता चला कि वह पाकिस्तान में रहने वाले किसी शख्स से लगातार बात करता था और फोन कॉल्स के जरिये उसके रिश्तेदारों से भी संपर्क बनाता था.
यह भी पढ़ें: ‘सच को सच ही कहूंगी…’, रूस में DMK सांसद कनिमोझी ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा
पुलिस ने शुक्रवार को की थी छापेमारी
इन्हीं सबूतों के आधार पर संदेह बढ़ गया कि वह किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त हो सकता है. शुक्रवार शाम को पुलिस टीम ने गंगौरा गांव में कासिम के घर पर छापा मारा. इसके बाद उसे पहाड़ी थाना ले जाकर शुरुआती पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद सुरक्षा एजेंसियां कासिम को जयपुर ले गई.
कासिम से जयपुर में की जा रही पूछताछ
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को किसी भी खतरे के रूप में नहीं लिया जा सकता, इसलिए संदेह के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: गुजरात की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया, बड़ी साजिश नाकाम
खबर लिखे जाने तक कासिम द्वारा पाकिस्तान से संपर्क की वास्तविक वजह का पता नहीं चल पाया है. सुरक्षा एजेंसियां मोबाइल फोन, कॉल डिटेल्स, और यात्रा रिकॉर्ड की पूरी जानकारी जुटा रही हैं ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि कासिम का पाकिस्तान से संपर्क किस मकसद से था,