More
    HomeHomeसहारनपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा: अभिनेत्री उर्मिला सनावर के घर का ताला...

    सहारनपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा: अभिनेत्री उर्मिला सनावर के घर का ताला तोड़ महिलाओं ने किया कब्जा, चार गिरफ्तार

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब मुंबई और उत्तराखंड से आई चार महिलाओं ने चर्चित अभिनेत्री उर्मिला सनावर के घर का ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया. यह पूरी घटना शहर के पॉश इलाके में घटी, जहां अचानक महिलाओं के पहुंचने और हंगामा करने से माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और चारों महिलाओं को हिरासत में ले लिया.

    जानकारी के मुताबिक, इस विवाद के पीछे अभिनेत्री उर्मिला और हरिद्वार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेश राठौड़ के कथित संबंधों का मामला भी जुड़ा हुआ है. मुंबई से आई एक महिला ने उर्मिला पर 10 लाख रुपए उधार लेकर वापस न करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार वह कई वर्षों से अपना पैसा वापस मांग रही थी, लेकिन उर्मिला ने न तो उससे कोई संपर्क किया और न ही कोई भुगतान किया.

    इसके बाद महिला उत्तराखंड की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गॉड के साथ सहारनपुर पहुंची. इन महिलाओं ने अभिनेत्री के घर का ताला तोड़ा और अंदर घुस गईं. आरती गॉड ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले भी उर्मिला सनावर के खिलाफ सहारनपुर के एसएसपी को शिकायत दी थी. इस शिकायत में सोशल मीडिया पर की जा रही अभद्र टिप्पणियों और मानसिक उत्पीड़न की बात कही गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

    आरती गॉड ने कहा, “मैं एक जनप्रतिनिधि हूं. मैं योगी आदित्यनाथ जी के गांव से हूं. उर्मिला सनावर ने मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. उसने मुझे एड्स पीड़िता बताया है. मैं सिर्फ अपने आत्म-सम्मान की लड़ाई लड़ रही हूं. यदि वो सच बोल रही है तो सामने आए और अपने आरोपों को साबित करे.” इस दौरान मौके पर काफी हंगामा हुआ और पुलिस ने पहुंचकर चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया. 

    एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर बाजार से पुलिस टीम मौके पर भेजी गई. पुलिस की जांच में पता चला कि चारों महिलाएं खुद को पौड़ी गढ़वाल की निवासी बता रही थीं. उन्होंने उर्मिला सनावर के सहारनपुर स्थित घर पर कब्जा कर लिया था. चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. 

    एसपी सिटी ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. जांच जारी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभिनेत्री उर्मिला सनावर फिलहाल मुंबई में हैं. उन्होंने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. पूरे मामले ने सहारनपुर में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है.उर्मिला और सुरेश राठौड़ के संबंधों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. 



    Source link

    Latest articles

    Who’s Still Alive From ‘Butch Cassidy and the Sundance Kid’?

    When Butch Cassidy and the Sundance Kid premiered on September 23, 1969, it...

    Trade Deal: भारत-अमेरिका के बीच 7 घंटे तक चली बैठक, जानिए क्या-क्या हुई बात

    भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर मंगलवार को बैठक 7 घंटे...

    That GIF You’ve Been Using For Years Isn’t Who You Probably Think It Is

    That GIF You've Been Using For Years Isn't Who You Probably Think It...

    More like this