यूपी के बरेली में दो स्थानीय युवकों को शनिवार को सोशल मीडिया पर देशविरोधी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर SHO अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इरफान और वाजिद शाह के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे थे. इतना ही नहीं, वीडियो में लोगों की जुबान काटने की धमकी भी दी गई थी.
अभिषेक कुमार के अनुसार, यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि इरफान और वाजिद शाह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (2) (सार्वजनिक उपद्रव) तथा आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनका मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट जब्त कर लिया है, और जांच की जा रही है कि वीडियो कब और कहां बनाया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला केवल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के खिलाफ घृणास्पद और भड़काऊ गतिविधियों को बढ़ावा देने की साजिश का हिस्सा प्रतीत हो रहा है. स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस कृत्य के पीछे कोई संगठित साजिश तो नहीं है.