More
    HomeHomeIndia Test Squad For England: इंग्लैंड टूर के ल‍िए टीम इंड‍िया का...

    India Test Squad For England: इंग्लैंड टूर के ल‍िए टीम इंड‍िया का ऐलान आज, शुभमन ग‍िल ही बनेंगे कप्तान! इन 18 ख‍िलाड़‍ियों को म‍िलेगी एंट्री

    Published on

    spot_img


    India Test Squad Announcement For England Tour: इंतज़ार की घड़ी खत्म…भारत को आज मिलेगा नया टेस्ट कप्तान. इंग्लैंड दौरे के लिए शन‍िवार (24 मई) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट टीम की घोषणा करेगा. सबसे बड़ा एक्साइटमेंट इस बात को लेकर है कि रोहित शर्मा के बाद टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी. कप्तानी की रेस में फिलहाल एक नाम सबसे आगे चल रहा है. और वो नाम है शुभमन गिल का… क्या 25 साल शुभमन गिल भारत की अगली टेस्ट टीम बन पाएंगे, इस बारे में सभी बातों का जवाब कुछ ही घंटों में सामने होगा. 

    आज पहले टीम इंड‍िया का चयन मुंबई में BCCI हेडक्वार्टर में होगा, और उसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब 1 बजकर 30 म‍िनट पर BCCI हेडक्वार्टर के चौथे तल पर क्रिकेट सेंटर में होंगी. जहां कप्तान के नाम पर मुहर लगेगी.  

    जसप्रीत बुमराह को लेकर खबरें हैं क‍ि उन्होंने खुद ही कहा क‍ि वो इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट खेल पाएंगे. ऐसे में शुभमन गिल को इस भूमिका के लिए सबसे आगे बताया जा रहा है. बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो टेस्ट मैचों सहित तीन टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है. 

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (2024-25) के बाद यह पहली बार है जब भारतीय टीम टेस्ट खेलने के ल‍िए उतर रही है. ऐसे में अजीत अगरकर के नेतृत्व में सेलेक्टर्स ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे वाला फॉर्मुला लागू कर सकते हैं. तब सेलेक्टर्स ने 18 सदस्यीय टीम चुनी थी. भारत का आगामी इंग्लैंड दौरा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह काफी रहेगा. ऐसे में इस बात की संभावना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए भी भारतीय चयनकर्ता 18 सदस्यीय टीम चुन सकते हैं. वैसे कप्तानी के दावेदार शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह के अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा भी माने जा रहे हैं, लेकिन इस बात की उम्मीद कम है कि इन ख‍िलाड़‍ियों को कमान दी जाएगी. फ‍िलहाल तो सबसे आगे गिल ही चल रहे हैं. ग‍िल कप्तान बने तो उपकप्तानी ऋषभ पंत को दी जा सकती है. 

    यह भी पढ़ें: बुमराह, गिल, पंत, राहुल और जडेजा… टीम इंड‍िया की टेस्ट कप्तानी के 5 दावेदार, कैसा है इनका इंग्लैंड की धरती पर रिकॉर्ड

    इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय संभावित टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,. केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर.

    ये खिलाड़ी भी  दावेदार: अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, तनुष कोटियन, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

    इंग्लैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड 
    इंग्लैंड की धरती पर भारत की जीत का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अब तक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इनमें से भारत को सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 22 मैच ड्रॉ रहे. एमएस धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर खराब रिकॉर्ड रहा. 9 टेस्ट मैचों में भारत को एक ही जीत मिली, जबकि इंग्लिश टीम को 7 में जीत मिली. एक मैच ड्रॉ रहा.

    कब से शुरू हो रही है सीरीज 
    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फ‍िर मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस रोमांचक सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाना है. 

    भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
    पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
    दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
    तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
    चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
    पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन



    Source link

    Latest articles

    Freddie Mercury’s Daughter: Did the Late Queen Frontman Have Children?

    According to a new biography, Freddie Mercury allegedly had a child. Titled Love,...

    5 big calls in India’s Test selection for England

    big calls in Indias Test selection for England Source link...

    Triptii Dimri joins Prabhas in Sandeep Reddy Vanga’s next film SPIRIT : Bollywood News – Bollywood Hungama

    The much-awaited Sandeep Reddy Vanga directorial SPIRIT has...

    More like this

    Freddie Mercury’s Daughter: Did the Late Queen Frontman Have Children?

    According to a new biography, Freddie Mercury allegedly had a child. Titled Love,...

    5 big calls in India’s Test selection for England

    big calls in Indias Test selection for England Source link...