More
    HomeHomeRCB vs SRH Highlights, IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु...

    RCB vs SRH Highlights, IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर धमाकेदार जीत, ईशान मलिंगा ने पलटा मैच, फिल साल्ट की तूफानी पारी बेकार

    Published on

    spot_img


    Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-65 में 23 मई (शुक्रवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 232 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रनों पर सिमट गई.

    देखा जाए तो आरसीबी ने आखिरी 5 ओवर में सात विकेट गंवाए और मैच उसकी मुट्ठी से फिसल गया. मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ये 13 मैचों में चौथी हार रही. आरसीबी 17 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर फिसल गई है. आरसीबी प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की ये 13 मैचों में 5वीं जीत रही. हैदराबाद की टीम 8वें नंबर पर है, हालांकि वो प्लेऑफ की रेस से पहले ही आउट हो चुकी थी.

    टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत धमाकेदार रही. विराट कोहली (43 रन) और फिल साल्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. ‘इम्पैक्ट सब’ हर्ष दुबे ने विराट कोहली को आउट करके इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया. कोहली ने 7 चौके और एक सिक्स की मदद से 25 बॉल पर 43 रन बनाए. कोहली के बाद मयंक अग्रवाल (11 रन) सस्ते में आउट हो गए. इसी बीच फिल साल्ट ने अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन वो उसके बाद ज्यादा योगदान नहीं दे सके. साल्ट ने 32 बॉल पर 62 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 5 छक्के शामिल रहे. साल्ट को हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया.

    फिल साल्ट के आउट होने के बाद कप्तान जितेश शर्मा और ‘इम्पैक्ट सब’ रजत पाटीदार ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की. एक समय आरसीबी का स्कोर 15.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 173 रन था और वो मजबूत स्थिति में थी. लेकिन उस ओवर की चौथी गेंद पर रजत पाटीदार रन आउट हो गए, जिसने मैच का नक्शा बदल दिया. ईशान मलिंगा ने उसी ओवर में रोमारियो शेफर्ड को भी आउट कर दिया. इसके बाद तो आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई और वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोरकार्ड: (189/10, 19.5 ओवर)

    बल्लेबाज विकेट रन
    फिल साल्ट कैच हर्षल पटेल, बोल्ड पैट कमिंस 62
    विराट कोहली कैच अभिषेक शर्मा, बोल्ड हर्ष दुबे 43
    मयंक अग्रवाल कैच ईशान किशन, बोल्ड नीतीश रेड्डी 11
    रजत पाटीदार रन आउट (ईशान मलिंगा) 18
    जितेश शर्मा कैच अभिनव मनोहर, बोल्ड जयदेव उनादकट 24
    रोमारियो शेफर्ड कॉट एंड बोल्ड ईशान मलिंगा 0
    क्रुणाल पंड्या हिट विकेट बोल्ड पैट कमिंस 8
    टिम डेविड कैच हेनरिक क्लासेन, बोल्ड ईशान किशन 1
    भुवनेश्वर कुमार बोल्ड पैट कमिंस 3
    यश दयाल कैच अनिकेत वर्मा, बोल्ड हर्षल पटेल 3

    विकेट पतन: 80-1 (विराट कोहली, 6.6 ओवर), 120-2 (मयंक अग्रवाल, 10.4 ओवर), 129-3 (फिल साल्ट, 11.2 ओवर), 173-4 (रजत पाटीदार, 15.4 ओवर), 174-5 (रोमारियो शेफर्ड, 15.6 ओवर), 174-6 (जितेश शर्मा, 16.2 ओवर), 179-7 (टिम डेविड, 17.4 ओवर), 186-8 (भुवनेश्वर कुमार, 18.1 ओवर), 187-9 (क्रुणाल पंड्या, 18.4 ओवर), 189-10 (यश दयाल, 19.5 ओवर)

    ईशान किशन ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
    सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 231 रन बनाए. हैदराबाद की शुरुआत तूफानी रही. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप की. अभिषेक शर्मा 34 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की बॉल पर कैच आउट हुए. अभिषेक ने अपनी पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए. वहीं हेड (17 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया. अभिषेक-हेड के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

    हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की पार्टनरशिप हुई. स्पिनर सुयश शर्मा ने क्लासेन को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. क्लासेन ने दो छक्के और इतने ही चौके की मदद से 12 बॉल पर 24 बनाए. अनिकेत वर्मा और ईशान के बीच चौथे विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप हुई. अनिकेत को क्रुणाल पंड्या ने चलता किया. अनिकेत ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से महज 9 गेंदों पर 26 रन बनाए.

    अनिकेत वर्मा के आउट होने के कुछ देर बाद ईशान किशन ने 28 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की. हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी ने बल्ले से निराश किया और चार रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बने. फिर शेफर्ड ने अभिनव मनोहर को 12 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिया. यहां से ईशान किशन और पैट कमिंस (13*) ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 43 रनों की पार्टनरशिप करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. ईशान किशन ने 48 गेंदों पर 94* रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

    सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोरकार्ड: (231/6, 20 ओवर)

    बल्लेबाज विकेट रन
    अभिषेक शर्मा कैच फिल साल्ट, बोल्ड लुंगी एनगिडी 34
    ट्रेविस हेड कैच रोमारियो शेफर्ड, बोल्ड भुवनेश्वर कुमार 17
    ईशान किशन नाबाद 94*
    हेनरिक क्लासेन कैच रोमारियो शेफर्ड, बोल्ड सुयश शर्मा 24
    अनिकेत वर्मा कैच भुवनेश्वर कुमार, बोल्ड क्रुणाल पंड्या 26
    नीतीश कुमार रेड्डी कैच क्रुणाल पंड्या, बोल्ड रोमारियो शेफर्ड 4
    अभिनव मनोहर कैच फिल साल्ड, बोल्ड रोमारियो शेफर्ड 12
    पैट कमिंस नाबाद 13*

    विकेट पतन: 54-1 (अभिषेक शर्मा, 3.6 ओवर), 54-2 (ट्रेविस हेड, 4.2 ओवर), 102-3 (हेनरिक क्लासेन, 8.5 ओवर), 145-4 (अनिकेत वर्मा, 11.4 ओवर), 164-5 (नीतीश कुमार रेड्डी, 14.2 ओवर), 188-6 (अभिनव मनोहर, 16.6 ओवर)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा.
    इम्पैक्ट सब: रजत पाटीदार

    सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा.
    इम्पैक्ट सब: हर्ष दुबे.

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. दोनों के बीच अब तक आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मुकाबले अपने नाम किए. जबकि 11 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली. एक मैच बेनतीजा भी रहा.

    बेंगलुरु Vs हैदराबाद H2H
    कुल IPL मैच: 26
    हैदराबाद ने जीते: 14
    बेंगलुरु ने जीते: 11
    बेनतीजा: 1

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुजारबानी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख सलाम डार, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिल साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा.

    सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, ट्रेविस हेड, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, स्मरण रविचंद्रन.



    Source link

    Latest articles

    WUG 2025: Sahil Jadhav wins compound gold as Indian archers finish with 5-medal haul

    It was a memorable outing for Indian archers at the World University Games...

    POLL: What are you watching Tonight? – 27th July 2025

    POLL: What are you watching Tonight? - 27th July 2025 Source link

    9 cars that transformed Indian automobile industry

    Debuting in 1983, the Maruti 800 was a game-changer. At a time when...

    More like this

    WUG 2025: Sahil Jadhav wins compound gold as Indian archers finish with 5-medal haul

    It was a memorable outing for Indian archers at the World University Games...

    POLL: What are you watching Tonight? – 27th July 2025

    POLL: What are you watching Tonight? - 27th July 2025 Source link