More
    HomeHomeसत्यपाल मलिक की दोनों किडनी फेल, फोटो पोस्ट कर बोले- हालत अभी...

    सत्यपाल मलिक की दोनों किडनी फेल, फोटो पोस्ट कर बोले- हालत अभी बहुत खराब है…

    Published on

    spot_img


    जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की तबियत बिगड़ गई है जिनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. 11 मई से अस्पताल में भर्ती मलिक ने इसकी जानकारी खुद एक्स पर पोस्ट के जरिए दी. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें दिख रहा है कि वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. 

    आज ही सीबीआई ने सत्यपाल मलिक समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ एक भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. ये मामला 2200 करोड़ रुपए की लागत वाले किरू जलविद्युत परियोजना के सिविल वर्क्स के ठेकों में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है. 

    सत्यपाल मलिक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं.अभी मेरी हालत बहुत खराब है. मैं  किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं. 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हूं.  संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब  स्थिति बहुत गंभीर है और पिछले तीन दिनों से  किडनी डायलिसिस की जा रही है.’

    यह भी पढ़ें: सत्यपाल मलिक के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दाखिल, किरू प्रोजेक्ट केस में हुआ एक्शन

    किडनी हुई फेल
    सत्यपाल मलिक को यूरीन संक्रमण से संबंधित गंभीर जटिलताओं से पीड़ित होने के बाद गंभीर हालत में दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके कारण अब उनकी किडनी फेल हो गई है.

    डॉ. मलिक को 11 मई को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जब उन्हें पेशाब में अत्यधिक दर्द और कठिनाई की शिकायत हुई. उनके एक करीबी सहयोगी ने पुष्टि की है कि उनकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया है और उनकी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. RML अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, “शुरुआत में उन्हें यूरिन इन्फेक्शन था, लेकिन अब यह संक्रमण किडनियों को गंभीर नुकसान पहुंचा चुका है. हम हरसंभव इलाज कर रहे हैं, लेकिन स्थिति बहुत गंभीर है.”

    क्या हैं मलिक के खिलाफ आरोप
    CBI की चार्जशीट के अनुसार, परियोजना से संबंधित टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और जानबूझकर कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है. यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर में विकास के लिहाज़ से अहम माना जाता है.फरवरी 2024 में सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित आवासों और जम्मू-कश्मीर में परिसरों सहित 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली थी.

    किरू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित है. प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (CVPPPL) के ज़रिए किया जा रहा है. सीबीआई जांच के अनुसार परियोजना के सिविल वर्क्स के लिए टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं पाई गईं. CVPPPL की 47वीं बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया था कि टेंडर प्रक्रिया ई-टेंडरिंग और रिवर्स ऑक्शन के ज़रिए दोबारा कराई जाएगी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया. इसके बजाय ठेका सीधे पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को दे दिया गया.

    यह भी पढ़ें: 4,287 करोड़ का प्रोजेक्ट, 2200 करोड़ का करप्शन… वो मामला जिसमें फंसते दिख रहे सत्यपाल मलिक





    Source link

    Latest articles

    Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष में अष्टमी का श्राद्ध कल, जानें श्राद्ध विधि, नियम और सावधानियां

    Asthami Tithi Shraddha: कल श्राद्ध पक्ष में अष्टमी तिथि का श्राद्ध है. इस...

    The Nanny: Fran Drescher and Charles Shaughnessy Reunite

    Fran Fine and Mr. Sheffield, together again! The Nanny alums Fran Drescher and...

    Farm Aid 40 to Move Forward in Minneapolis Following Labor Strike Agreement

    Organizers of Farm Aid 40 have confirmed that this year’s festival will proceed...

    Vaishno Devi Yatra postponed indefinitely amid heavy rain in J&K

    The Mata Vaishno Devi pilgrimage, which was set to resume on Sunday after...

    More like this

    Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष में अष्टमी का श्राद्ध कल, जानें श्राद्ध विधि, नियम और सावधानियां

    Asthami Tithi Shraddha: कल श्राद्ध पक्ष में अष्टमी तिथि का श्राद्ध है. इस...

    The Nanny: Fran Drescher and Charles Shaughnessy Reunite

    Fran Fine and Mr. Sheffield, together again! The Nanny alums Fran Drescher and...

    Farm Aid 40 to Move Forward in Minneapolis Following Labor Strike Agreement

    Organizers of Farm Aid 40 have confirmed that this year’s festival will proceed...