More
    HomeHomeMI vs DC: प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी मुंबई इंडियंस,...

    MI vs DC: प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी मुंबई इंडियंस, बुमराह-सैंटनर की धारदार गेंदबाजी ने दिल्ली की उम्मीदों को तोड़ा

    Published on

    spot_img


    Mumbai Indians (MI) vs Delhi Capitals (DC): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. अक्षर इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस कप्तानी कर रहे थे. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्या की 73 रनों की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी दिल्ली 121 रन ही बना सकी. बुमराह और सैंटनर ने कमाल की गेंदबाजी की. इसके दम पर मुंबई ने 59 रन से ये मैच जीत लिया.

    ऐसी रही दिल्ली की बल्लेबाजी

    181 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ही ओवर में दीपक चाहर ने कप्तान फाफ को पवेलियन का रास्ता दिखाया. फाफ के बल्ले से 6 ही रन निकले.इसके बाद तीसरे ही ओवर में बोल्ट ने केएल राहुल को भी आउट कर दिया. फिर अभिषेक पोरेल भी कमाल नहीं दिखा सके और उन्हें विल जैक्स ने चलता किया. इसके बाद सैंटनर ने विप्रज को आउट किया और 10वें ओवर में दिल्ली को 5वां झटका लगा जब स्टब्स को बुमराह ने आउट किया. इसके बाद समीर रिजवी और आशुतोष में अच्छी साझेदारी पनप रही थी लेकिन 15वें ओवर में सैंटनर ने उन्हें भी चलता किया. समीर के बल्ले से 39 रन निकले. इसी ओवर में सैंटनर ने आशुतोष को भी पवेलियन का रास्ता दिखाकर मुंबई का दावा मजबूत कर दिया. इसके बाद बुमराह ने 16वें ओवर में माधव को भी चलता किया और दिल्ली को 8वां झटका दे दिया. इसके बाद 18वें ओवर में कर्ण शर्मा ने दिल्ली को 9वां झटका दिया और कुलदीप को आउट कर दिया. कुलदीप  के बल्ले से केवल 7 रन ही निकले. 

    ऐसी रही मुंबई की बल्लेबाजी

    पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद शानदार रही. रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. लेकिन तीसरे ही ओवर में मुंबई को पहला झटका लगा जब रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद विल जैक्स और रिकेल्टन ने अच्छी साझेदारी की. 5 ओवर में टीम का स्कोर 46 पर पहुंचा दिया. लेकिन छठे ओवर में विल जैक्स अपना विकेट गंवा बैठे. जैक्स ने 21 रनों की पारी खेली. इसके बाद अगले ही ओवर में रिकेल्टन को कुलदीप यादव ने चलता किया. रिकेल्टन के बल्ले से 25 रन निकले. इसके साथ ही कुलदीप यादव ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच अच्छी साझेदारी हुई. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 80-3 था. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन 15वें ओवर में मुंबई को चौथा झटका लगा जब तिलक वर्मा 27 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने. इसके बाद हार्दिक पंड्या भी कुछ कमाल नहीं कर सके. लेकिन एक छोर पर सूर्या टिके रहे. उन्होंने शानदार फिफ्टी जड़ी. वहीं नमन धीर ने भी अच्छी पारी खेली. जिसके दम पर मुंबई ने दिल्ली के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा. सूर्या ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली. 

    मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

    दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.

    दरअसल, इस मैच से पहले प्लेऑफ की एकमात्र जगह बची हुई थी और इसके लिए दो ही दावेदार थे एक थी मुंबई और दूसरी थी दिल्ली कैपिटल्स. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स पहले ही नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

    प्लेऑफ में अब ये 4 टीम

    प्लेऑफ में अब 4 टीमों का स्थान पक्का हो गया. गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी पहले ही क्वालिफाई हो चुकी थीं. चौथे नंबर की लड़ाई मुंबई और दिल्ली के बीच थी. मुंबई के 14 अंक थे जबकि दिल्ली के 13 अंक थे. दोनों ही टीमों के 2-2 मैच भी बचे थे. लेकिन इस मुकाबले में मुंबई की जीत के साथ ही मुंबई अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है क्योंकि 13 मैच में उसके अब 16 अंक हो गए हैं. दिल्ली अगर अपना अगला मैच जीत भी लेगी तो भी उसके 15 ही अंक होंगे. यानी मुंबई उससे आगे हैं. यानी अब प्लेऑफ के लिए गुजरात, पंजाब, आरसीबी और मुंबई का नाम फाइनल हो गया है. 

    जानें किसका पलड़ा है भारी

    आईपीएल इतिहास में दिल्ली औपर मुंबई के बीच अबतक 37 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 16 मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की है, जबकि 21 बार मुंबई की टीम ने बाजी मारी है. ऐसे में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

    कुल मैच- 37
    दिल्ली ने जीते- 16
    मुंबई ने जीते-21



    Source link

    Latest articles

    Hyundai Creta price reduced. Check how much

    Hyundai Creta price reduced Check how much Source link

    Oldenburg Film Festival: Five Can’t-Miss Movies

    The Oldenburg Film Festival has long been the place to find the strange,...

    Hyundai Creta vs Maruti Victoris: Can Maruti’s new SUV take the mid-size SUV crown?

    The mid-size SUV segment in India just got more competitive with Maruti Suzuki...

    More like this

    Hyundai Creta price reduced. Check how much

    Hyundai Creta price reduced Check how much Source link

    Oldenburg Film Festival: Five Can’t-Miss Movies

    The Oldenburg Film Festival has long been the place to find the strange,...